Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Seoni480661

जबलपुर पुलिस ने रिसोर्ट से 4 कुख्यात आरोपियों को किया गिरफ्तार!

PSPrashant Shukla
Jul 10, 2025 17:03:15
Seoni, Madhya Pradesh
*जबलपुर पुलिस एव सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना कुरई के पेंच क्षेत्र के रिसोर्ट से 4 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार* थाना ओमती जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के सह आरोपी की सूचना थाना कुरई के पेंच क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई थी इसी तारामतय में पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता ने त्वरित टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आनंद कलादगी एव sdop बरघाट श्री ललित गठरे के नेतृत्व में पेंच के रिसोर्ट में कार्यवाही की गई थाना ओमती जिला जबलपुर के अपराध क्रमांक 113/23, 101/24, 374/24, में ओलिव रिसोर्ट से गिरफ्तार आरोपियों 01-अजहर पिता रियाज खान अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419,467,468,471,384,386,506,406,120b,34 IPC 02-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद दोनो निवासी जबलपुर अपराध क्रमांक 113/23 धारा 429, 467, 468, 471, 120b, 109, 34 IPC को गिरफ्तार किया गया। थाना कुरई जिला सिवनी. के अपराध क्रमांक 334/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट में एक देशी कट्टा पिस्टोल मिलने पर गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मकसूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 906 बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर *गिरफ़्तार आरोपी* 01-अजहर पिता रियाज खान 02-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद दोनो निवासी बड़ी ओमती जबलपुर 03) मोहम्मद मकसूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 906 बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर 04) मुहम्मद सज्जाक पिता मुहम्मद अकवास निवासी बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर पूरी कार्यवाही लगभग 6 घंटे चली जिसमें थाना प्रभारी कुरई कृपालशाह टेकाम,थाना प्रभारी अरी आशीष खोबरागाड़े के साथ लगभग 25 पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे | बाइट ललित गठरे sdop बरघाट
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top