Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

बारिश के बाद कोर्ट परिसर की दीवारें गिरीं, अधिवक्ताओं का आक्रोश!

Bhanu Sharma
Jul 02, 2025 03:36:34
Dholpur, Rajasthan
बाड़ी,धौलपुर- दो सौ वर्ष पुराने जर्जर भवन में संचालित कोर्ट परिसर,पीडब्ल्यूडी कर चुका कंडम घोषित तेज बारिश के बाद भवन से टपका पानी, दीवारों से निकली मिट्टी  आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध,एडीजे और एसडीएम को ज्ञापन  बाड़ी शहर का कोर्ट परिसर पुराने समय की बनी जीर्ण-शीर्ण इमारत में संचालित है। विडंबना यह है कि कोर्ट परिसर की पूरी इमारत को सार्वजनिक निर्माण विभाग बहुत समय पहले कंडम घोषित कर चुका है लेकिन फिर भी इसको लेकर किसी का कोई ध्यान नही है। ऐसे में अब बारिश के बाद से इमारत में जगह-जगह से पानी टपकने लगता है और दीवारों से मिट्टी बहने तो इसको लेकर अधिवक्ता आंक्रोषित हो गए। उन्होंने एडीजे सहित उपखंड अधिकारी को मामले को लेकर ज्ञापन सोपा और कार्यवाही की मांग की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कौशिक ने बताया कि वर्तमान में जिस इमारत में कोर्ट संचालित है। वह राजा महाराजाओं के समय की है और 200 वर्ष से अधिक पुरानी है। उक्त इमारत में 6 कोर्ट चल रहे हैं। और 110 से अधिक अधिवक्ता अपने बस्ते लगाकर पैरवी करते हैं। कोर्ट के समय में सैकड़ो की संख्या में पक्षकारों का आना-जाना रहता है। वर्तमान में बारिश का मौसम है और इमारत पूरी तरह जर्जर है। ऐसे में कभी भी धराशाई हो सकती है। जिससे जनहानि की पूरी संभावना है। ऐसे में मामले को लेकर तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। जिसमे या तो उक्त परिसर को अति शीघ्र दुरुस्त कराया जाए अथवा कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाए 3 जुलाई को जिले के बसेड़ी आगमन पर सीएम भजनलाल शर्मा को भी उक्त मामले को लेकर ज्ञापन सोपा जाएगा चार कोर्ट और एसडीएम कार्यालय,उक्त भवन में स्थित :- वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि युक्त भवन में तीन एसीजेएम कोर्ट संचालित है। वही एक एमजेएम कोर्ट चल रहा है साथ मे एसडीएम कोर्ट भी इसी भवन मे संचालित है। नगर पालिका का कार्यालय भी उक्त भवन में स्थित है। जो पूरी तरह कंडम है और कभी भी धराशाई हो सकती है बाइट 1 मुकेश कौशिक बार संघ बाड़ी अध्यक्ष बाइट 2 अधिवक्ता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement