Back
सीहोर न्यायालय में बंजारा समाज के बीच लात-घूंसे, क्या है मामला?
DNDinesh Nagar
FollowJul 02, 2025 13:03:26
Sehore, Madhya Pradesh
सीहोर ब्रेकिंग
सीहोर के आष्टा न्यायालय में जमकर चले लात और घूंसे
सीहोर के आष्टा न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बंजारा समाज के दो पक्षों की महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
न्यायालय के मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक गूंजे मारपीट के शोर
भीड़ के बीच भिड़े दोनों पक्ष , न्यायालय बना अखाड़ा
पुलिस बल मौजूद था, फिर भी चलती रही मार-पीट!
घटना उस समय हुई जब एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोनों पक्ष न्यायालय में पेशी के लिए आए थे।
आरोपी सामरदी, थाना जावर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
आष्टा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 18, 2025 11:09:40Ranchi, Jharkhand:
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को आज झारखंड हाई कोर्ट परिसर में दिया गया फेयरवेल। हाल ही में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था । जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वही आज झारखंड हाई कोर्ट के सभी जजों ने चीफ जस्टिस को फेयरवेल दिया और उन्हें गार्ड ऑफ हॉनर से सम्मानित भी किया गया ।
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 18, 2025 11:09:32Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया सागर मार्ग पर चक्काजाम।
प्रिंसिपल स्वाति चौहान द्वारा पिटाई किए जाने के विद्रोह में छात्र कर रहे है चक्काजाम।
प्रिंसिपल की पिटाई से एक छात्रा हुई थी बेहोश।
तीन छात्राओं की महिला प्रिंसिपल स्वाति चौहान ने कि थी पिटाई।
प्रिंसिपल द्वारा पिटाई किए जाने और अपशब्दों का प्रयोग करने पर छात्राओं ने किया जाम।
सड़क के दोनों तरफ़ लगी बाहनो की लंबी लंबी कतारें।
स्थानीय प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन कर रहे छात्राओं से बातचीत।
प्रिंसिपल स्वाति चौहान को हटाने की छात्र छात्राए कर रहे है माँग।
स्कूलों बच्चे रायसेन कलेक्टर को भी मोके पर बुलाने की कर रहे है जिम्मेदारों से माँग।
0
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 18, 2025 11:09:26Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने जमुई के मत्स्य पदाधिकारी राजीव कुमार और मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार को ₹50,000 घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी ब्यूरो पटना के डीएसपी सह धावा दल प्रभारी सत्येंद्र राम ने बताया कि यह घूस सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव से मांगी जा रही थी। मत्स्य विभाग द्वारा पोखर योजना के तहत तुलसी यादव को ₹2,14,000 की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसके बदले अधिकारियों द्वारा ₹1.5 लाख की घूस की मांग की जा रही थी।
तुलसी यादव ने मामले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में की थी। जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद विशेष टीम द्वारा जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया।"हमने शिकायत के आधार पर जांच की और जैसे ही मामला पुष्ट हुआ, हमने टीम बनाकर कार्रवाई की। दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद पटना ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।"
इस कार्रवाई से नीतीश सरकार की "भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस" नीति पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि अधिकारी इस नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
बाइट.... सतेंद्र राम,डीएसपी सह धावा दल प्रभारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना
0
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 18, 2025 11:09:16Jhajjar, Haryana:
झज्जर के सरकारी अस्पताल में डयूटी से डॉक्टर नदारद
: घंटाें भटकते रहे इलाज कराने आए मरीज और तिमारदार
: डॉक्टर न होने के चलते बगैर इलाज कराए लौटे मरीज
: लोगों की मांग,लापरवाहीं और कोताही बरतने वालों पर हो कार्यवाहीं
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
------------------------------
अपनी कार्यशैली के चलते हमेशा सूर्खियों में रहने वाला झज्जर का सरकारी अस्पताल मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। डयूटी पर डॉक्टर कब आते है और उनका जाने का समय कब का है इस बात का पता शायद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है। यहां बता दें कि पिछले दिनों सीएम ने सरकारी अस्पताल का दौरा कर यहां कामकाज के प्रति डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। विगत दिवस विभाग की उच्चाधिकारियों की आई टीम ने भी दौरा कर डॉक्टरों को अपनी डयूटी के प्रति गंभीर रहने की बात कही थी। लेकिन लगता है इन आदेशों का स्थानीय चिकित्सकों पर कोई असर नहीं है। शुक्रवार को ऐसा ही नजारा यहां सरकारी अस्पताल में देखने को मिला। यहां मरीज अपने तिमारदारों के साथ अपना इलाज कराने आए थे,लेकिन करीब-करीब सभी कमरों में सम्बंधित डॉक्टरों के कुर्सी पर बैठे न होने की वजह से इन मरीजों को बगैर इलाज कराए ही वापिस लौटना पड़ा। मरीजों का कहना था कि उन्हें डॉक्टरों के इंतजार में काफी समय हो गया है। लेकिन घ्ंटों बीत जाने के बाद भी यहां डॉक्टर अपनी कुर्सी से नदारद है। यहां इलाज कराने आई मंजू,सरोज,जोगिन्द्र व चन्दन सिंह सहित अन्य मरीजों का कहना था कि सरकारी अस्पताल में मरीज आता ही इसलिए है कि उसका समय रहते निशुल्क इलाज हो,लेकिन यदि डॉक्टर ही अपनी डयूटी से गैर हाजिर मिलेगा तो फिर लोगों का इलाज कैसे होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में पहले ही दवाईयों की और सरकारी मशीनरी की कमी है। लेकिन अब डॉक्टर भी अपनी सीट पर नही बैठते,जिसकी वजह से लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाइट: मरीज मंजू,सरोज देवी,जोगिन्दर,चन्दन सिंह।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 18, 2025 11:09:07Sidhi, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग सीधी : सीधी व्यौहारी मुख्य सड़क मार्ग का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बहा, सड़क का एक हिस्सा पानी के चलते हुआ है धराशाई, सीधी जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश के कारण जन जीवन जलवग्न हो गया है
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 18, 2025 11:08:57Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा के डबवाली में राज कनाल से चार युवकों के शव मिले है। साथ ही पुलिस को एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है। चारों युवक पिछले कई दिनों से लापता थे पुलिस द्वारा उनके फ़ोन ट्रेस कर उनकी लास्ट लोकेशन निकाली गई तो पता चला कि लास्ट लोकेशन राज कनाल के पास ही है। पुलिस ने आस पास के गोताखोरों और क्रेन की मदद से बोलोरो गाड़ी को बाहर निकाला गया जिसमें तीन युवक थे । फ़िलहाल पुलिस ने सभी मृतक के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। अब यह महज एक हादसा था या फिर हत्या है पुलिस इस एंगल से भी तफ्तीश करने में जुट गई है।
वोल 1 आज शुक्रवार सुबह काला तीतर और कालुआना पुल के बीच राजस्थान जाने वाली राज कनाल में लापता युवकों की बोलेरो गाड़ी मिली थी। अब चारों के शव बरामद कर लिए है और चारों युवकों की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया है जहाँ मृतक युवकों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
ताजा अपडेट के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस ने गोताखोर और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। करीब 10.15 का गाड़ी का सुराग लगा और इसके बाद सर्च ऑप्रेशन जारी रखा। हाइड्रा मशीन को बुलाया। उस समय गाड़ी को जरा हिलाते ही एक डेडबॉडी पानी के ऊपर आ गई, जिसकी पहचान डबवाली के गांव कालुआना के विनोद उर्फ बिन्द्र पुत्र देवीलाल के रूप में हुई। पुलिस और गोताखोरों ने राज कनाल से हाइड्रा से बोलेरो गाड़ी को बाहर निकाला तो उसमें बाकी तीनों के शव बरामद हुए। रविंद्र का शव गाड़ी के ड्राइवर साइड में और पीछे वाली सीटों पर बलबीर व रायसिंह का शव मिला। पुलिस अब हर एंगल से जांच रही है।
पुलिस और गोताखोरों ने राज कनाल से हाइड्रा से बोलेरो गाड़ी को बाहर निकाला तो उसमें बाकी तीनों के शव बरामद हुए। रविंद्र का शव गाड़ी के ड्राइवर साइड में और पीछे वाली सीटों पर बलबीर व रायसिंह का शव मिला। पुलिस अब हर एंगल से जांच रही है।
जानकारी अनुसार, 13 जुलाई की रात को कालुआना गांव से चार युवक - रवींद्र उर्फ चौथ राम, बलबीर, रायसिंह और विनोद उर्फ बिंदर राजस्थान के गणेशगढ़ जाने के लिए कार से निकले थे। अगली सुबह से उनके फोन बंद मिलने पर परिजनों ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें युवकों की आखिरी लोकेशन राजस्थान कनाल के पास मिली। इसके बाद पुलिस रेस्क्यू जारी किया।
वोल 2 डबवाली से सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी मामले में जांच जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनकी गाड़ी राज कनाल नहर में गिरी है, जिस कारण उनकी मौत हो गई है। सभी मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा है या हत्या इसकी भी जांच की जाएगी।
बाइट शैलेंद्र सिंह , प्रभारी ,डबवाली सदर थाना।
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 18, 2025 11:08:37Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत भौरगढ़ के गांव टीला दांत में लगातार भारी बारिश से तालाब और बांध की पांखी उफान पर होने से गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न, ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे इसे पार, टीला दांत गांव के लोगों का कहना है की यहां से निकलने के लिए और कोई दूसरा रास्ता नहीं है, जिससे लोगों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर यहां से निकलना पड़ रहा है।
0
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 18, 2025 11:08:26Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- मछली व्यापारी से मारपीट।ओवरटेक करने से गुस्साए व्यापारी से मारपीट का आरोप।पुलिसकर्मीओ पर लगा मारपीट का आरोप। पखांजूर से जगदलपुर जा रहा था व्यापारी।कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की घटना।
Place-- पखांजूर
एंकर,
रक्षक ही ज़ब भक्षक बन जाये तो आम जनता किस पर न्याय की उम्मीद करेगी।ऐसा ही मामला पखांजूर इलाके से निकल कर आया है।दरअसल जिन आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिसकर्मीओ पर है उन्ही पर मारपीट का आरोप लगा है। पखांजूर के मछली व्यापारी ने कोयलीबेड़ा थाना मे पदस्थ दो पुलिसकर्मीओ पर आरोप लगाया है की उन्होंने बेल्ट निकालकर उनकी बेदम पिटाई कर दी। बात सिर्फ इतनी सी थी की मोटरसाईकिल से जा रहे पुलिसकर्मीओ को मछली व्यापारी ने पिकअप वाहन से ओवरटेक कर दिया। बस क्या था इतनी से बात पुलिसकर्मीओ को नागवार गुजरी और पुलिस थाना के पास पिकअप वाहन को रोककर थाना के अंदर ले जाकर बेल्ट से बेदम पिट डाला। मार खा रहे व्यापारी बार बार पूछते रहे और न मारने की रिक्वेस्ट किए परन्तु वें ठहरे खाकीवर्दी वाले पुलिस कर्मी।
बात सिर्फ इतनी ही नहीं ओवर टेक करने के नाम व्यापारी से पचास हजार रूपये की मांग भी की।मारपीट से घायल व्यापारी ने बचने के लिए पुलिसकर्मी को इक्कीस हजार रूपये दे दिये और बकाया राशि जल्द जमा करने को धमकाया।
मारपीट की घटना से मछली व्यापारी के शरीर पर निशान साफ नजर आ रहे है।इसके अलावा मछली लेकर जा रहे व्यापारी की सारी मछली मर गई जिससे व्यापारी को लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हुआ।मछली व्यापारी ने मुआवजा समेत आरोपी पुलिसकर्मीओ पर कार्रवाही की मांग की है।घटना की जानकारी होते ही बंगाली समाज भी भड़क उठा है और कार्रवाही करने की मांग कर रहा है। कार्रवाही नहीं होने पर उग्र कदम उठाने की चेतावनी बंग समाज ने दिया है।
बाईट 01 पीड़ित व्यापारी
बाईट 02 पीड़ित
बाईट 03 दीपांकर राय, जिला पंचायत सदस्य
बाइट 04 मनोज मंडल,प्रदेश अध्यक्ष बंगाली समाज
बाइट 05 नारायण साहा, नगर पंचायत अध्यक्ष पखांजूर।
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 11:08:16Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
सादुलपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
"संविधान बचाओ" और स्मार्ट मीटरों के खिलाफ गूंजा जनआक्रोश
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,
जुलूस निकालकर पहुंचे मिनी सचिवालय
सादुलपुर _ राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की अनियमितता और बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज सादुलपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। “संविधान बचाओ – अधिकार बचाओ” के नारे के साथ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर धर्मशाला परिसर में सभा की और उसके बाद रैली निकालकर मिनी सचिवालय पहुंचे। सभा के दौरान वक्ताओं ने सरकार पर जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। बिना सहमति के मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा टूट रहा है। बिजली बिलों में दो से चार गुना तक वृद्धि हो चुकी है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित है। सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय की ओर पहुंचे। उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उपभोक्ताओं को बिना सहमति लगाए गए मीटरों को तत्काल बदला जाए।स्मार्ट मीटर से बढ़े हुए बिजली बिलों की समीक्षा कर उन्हें संशोधित किया जाए। प्रदर्शन में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने स्मार्ट मीटरों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। आने वाले दिनों में प्रदेशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। विरोध प्रदर्शन में तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया,सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल,रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा,पूर्व विधायक कमला कस्वा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम प्रजापत, अशोक पुनिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग।
बाइट : डॉ. कृष्णा पूनिया पूर्व विधायक सादुलपुर
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 18, 2025 11:08:07Ujjain, Madhya Pradesh:
हरदा में करणी सेना के लोगों के साथ हुई घटना के विरोध में आज उज्जैन में सर्व समाज और करणी सेना परिवार से जुड़े लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए और मध्यप्रदेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने हरदा कलेक्टर और एसपी को पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम पर पुलिसकर्मियों ने लाठियों से हमला किया था, जिसके लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। यह मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई है।
उज्जैन के शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि हमें मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर भरोसा है कि वे इस मामले में न्याय दिलाएंगे। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो आने वाले समय में भोपाल में पत्रकार वार्ता कर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
दशहरा मैदान से रैली प्रारंभ होकर कोठी प्रशासनिक संकुल भवन पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा को देखते हुए तीन थानों का बल तैनात किया गया था। एसडीएम कृतिका भीमावत ने ज्ञापन प्राप्त कर उसे शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
बाइट -एसडीएम कृतिका भीमावत
बाइट - शैलेंद्र सिंह झाला करणी सेना परिवार
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 11:07:53Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
7 लाख की चोरी, दुकान का ताला तोड़ ले गए चोर।
मुंगेर. हवेली खड़गपुर के कृष्णा बाजार निवासी ऋत्विक राज की दुकान में बड़ी चोरी हुई। ऋत्विक रंगीला एंड संस नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। यह दुकान यूको बैंक, हवेली खड़गपुर शाखा के बगल में खड़गपुर-बरियापुर पथ पर है। 16 जुलाई की रात 8:30 बजे की तरह दुकान बंद कर वे घर गए। 17 जुलाई को स्टाफ नहीं होने के कारण दुकान बंद रही।
18 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि सटर का ताला गायब था। सामने लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा पड़ा था। सटर उठाकर अंदर देखा तो कई सामान गायब थे। दुकान से 43 इंच की तीन एलईडी (पैनासोनिक और तोशिबा), 32 इंच की पांच एलईडी (बीपीएल), तीन एसी (हिंसे 1.5 टन), 10 इलेक्ट्रिक आयरन (बजाज), तीन इंडक्शन (महाराजा और प्रेस्टिज), दो मिक्सी ग्राइंडर (बजाज), काउंटर में रखा 10 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी हो गया था। दुकान में लगे दो एलईडी बल्ब भी तोड़ दिए गए।
चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है। पीड़ित ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ताकि चोरी गया सामान वापस मिल सके।
बाइट पीड़ित दुकानदार
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 18, 2025 11:07:41Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : बरड़वा गांव की बेटी ने नाम किया रोशन
प्रियंका चांपावत का चिकित्सक के पद पर हुआ चयन
रावणा राजपूत समाज व ग्रामीणों ने किया सम्मान
एंकर _ डीडवाना जिले के ग्राम बरड़वा गांव की बेटी प्रियंका चांपावत का मेडिकल ऑफिसर चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। गांव की बेटी की इस उपलब्धि परडॉक्टर प्रियंका का भावभीना अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रियंका के पिता भंवरसिंह चांपावत का भी साफा पहनाकर स्वागत किया और गांव की बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की। समाज के लोगों ने कहा कि छोटे से गांव की बेटी ने इस पद पर नियुक्ति पाकर बरड़वा गांव का नाम रोशन किया है। प्रियंका की यह सफलता समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्पद है। जबकि तहसील अध्यक्ष प्रदीपसिंह ने बताया कि बेटियां देश में हर भूमिका को निभाने में आगे आ रही हैं। इस उपलक्ष पर तहसील अध्यक्ष प्रदीपसिंह चांदावत जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह कापड़ौद, आदि उपस्थित रहें।
1
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 18, 2025 11:07:31Barmer, Rajasthan:
कदीमी रास्ता बंद, मुरटाला गाला के 50 परिवारों की ज़िंदगी थमी
ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के राजस्व सांसियों का तला क्षेत्र में रहने वाले करीब 50 से अधिक परिवारों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी उस समय ठहर गई जब उनका 30-35 साल पुराना आम (कदीमी) रास्ता अचानक बंद कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, खेत खसरा संख्या 802/642 से होकर गुजरने वाला यह रास्ता वर्षों से गांव की जीवनरेखा बना हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग न सिर्फ बच्चों के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पशुओं के चारा-पानी, बल्कि खेतों में आने-जाने और ज़रूरी कामों के लिए एकमात्र रास्ता था। लेकिन खेत के खातेदार पवन कुमार पुत्र नारू मल सिंधी द्वारा इस रास्ते पर निर्माण कर दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र के लिए आवागमन ठप हो गया।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस रास्ते को वैधानिक रूप से कभी रोका नहीं गया था और सभी की सहमति एवं परंपरा से यह उपयोग में लिया जाता रहा है। रास्ता बंद होने से ना केवल स्कूली बच्चों की पढ़ाई, बल्कि दैनिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस कदीमी रास्ते को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि भविष्य में इस पर कोई अतिक्रमण न हो, ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
बाइट - समीर खान , स्थानीय निवासी
बाइट - प्रताप सिंह , स्थानीय निवासी
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 18, 2025 11:07:18Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में छितरिया ताल पर 17 वर्षीय सूरज जो मछली पकड़ने गया था, गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी।
एसडीएम साधना शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायल किशोर को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया। यह घटना एक बार फिर से उस एडवाइजरी की याद दिलाती है जो जिला प्रशासन ने पहले ही जारी की थी।
जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा था कि बढ़े जलस्तर के कारण लोगों को नदी, तालाब और अन्य जलाशयों से दूर रहना चाहिए। लेकिन अफसोस, लोग इस चेतावनी की अनदेखी कर रहे हैं और छितरिया ताल के पास जा रहे हैं।
यह समय है कि हम अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। जलाशयों के पास जाने से पहले सोचें और हमेशा सतर्क रहें।
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 18, 2025 11:07:10Dholpur, Rajasthan:
सीओ पर जानलेवा फायरिंग करने के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास
साथ ही 5 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडित
कार्रवाई के दौरान अवैध चंबल बजरी कारोबारियों ने की थी फायरिंग-पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़
धौलपुर धौलपुर के तत्कालीन सीओ सिटी सतीश कुमार यादव की गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग एवं पथराव करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। मामला करीब 6 वर्ष 4 माह पुराना है। जहां अवैध चंबल बजरी का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए तत्कालीन सीओ सिटी धौलपुर सतीश कुमार यादव मय जाब्ते के साथ गश्त पर निकले थे।
अपर जिला सैशन न्यायालय धौलपुर के अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार ने बताया कि 27 मार्च 2018 को तत्कालीन सीओ सिटी धौलपुर सतीश कुमार यादव अवैध चंबल बजरी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मय जाब्ते के साथ सरकारी गाड़ी से अलसुबह गश्त पर निकले थे। जहां धौलपुर वॉटर वर्क्स चौराहे से आगे जाहिद ढाबे के पास अवैध चंबल बजरी की निकासी करने वालों ने सीओ की गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से फायर एवं पथराव किए। साथ ही उनकी सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना कोतवाली धौलपुर द्वारा प्रकरण में जांच एवं अनुसंधान किया गया। एपीपी मुकेश सिकरवार ने बताया कि प्रकरण में दिनेश पुत्र गब्बर सिंह निवासी बरेला पुरा, महेश पुत्र राम अख्तियार निवासी देव का पुरा और वीरेंद्र उर्फ वीरे पुत्र रामौतार निवासी पायलेन का पुरा मजरा मोरोली थाना कोतवाली धौलपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। प्रकरण सुनवाई के लिए अपर जिला सैशन न्यायालय धौलपुर में आया। जहां प्रकरण में न्यायाधीश राकेश गोयल ने निर्णय सुनाते हुए आरोपी महेश पुत्र राम अख्तियार को जानलेवा हमले का दोषी माना और उसे 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उसे 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
एपीपी मुकेश सिकरवार ने बताया कि प्रकरण में आरोपी दिनेश पुत्र गब्बर सिंह को मफरूर घोषित किया गया है। जबकि आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरे की मृत्यु हो चुकी है
बाईट 1
मुकेश सिकरवार अपर लोक अभियोजक
अपर जिला सैशन न्यायालय धौलपुर
0
Share
Report