Back
मोहनगढ़ में 128 ईटीएफ ने वन महोत्सव से बढ़ाई हरियाली!
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-63783782637
मोहनगढ़ में 128 ईटीएफ बटालियन द्वारा वन महोत्सव का भव्य आयोजन,
मोहनगढ़ जैसलमेर
जैसलमेर के नहरी क्षेत्र के मोहनगढ़ मे पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से 128 वीं पैदल वाहिनी ( प्रा. से) पर्यावरण राज रिफ ने मोहनगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बटालियन के जवानों के साथ स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण अभियान से की गई। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के 1000 पौधे रोपे। पौधारोपण के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
पौधारोपण के बाद विभिन्न प्रजातियों के 2000 पौधों का वितरण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यार्थियों को ये पौधे सौंपे गए, ताकि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में इन्हें लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। इस अवसर पर पौधों की नियमित सिंचाई और देखभाल के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। पौधे वितरण के बाद सामूहिक फोटो भी लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लगभग 300 विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री भी वितरित की गई। जिसमें कापियां, पेन सहित अन्य जरूरी शैक्षिक वस्तुएं पाकर विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित दिखाई दिए।
बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए हर व्यक्ति को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि पेड़-पौधे न केवल हमें स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं, बल्कि मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और पशु-पक्षियों का प्राकृतिक आवास भी सुरक्षित रखते हैं। प्लास्टिक व धुंआ पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए।
अपने संबोधन के पश्चात कर्नल राठौड़ ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। जिन प्रतिभागियों ने सही उत्तर दिए, उन्हें मंच पर सम्मानित कर उपहार भेंट किए गए। इससे लोगों में पर्यावरण के प्रति रुचि और जागरूकता और अधिक बढ़ी। पूर्व प्रधान मुला राम चौधरी, गिरधारी लाल लोहिया, गायड़ सिंह भाटी सहित अन्य ने ग्रामीणों को पौधारोपण व संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल करेंगे तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। पूरे कार्यक्रम में बटालियन के जवानों का अनुशासित एवं सक्रिय योगदान देखने को मिला।
बाईट-कर्नल मोहन सिंह राठौड़ 128 ईटीएफ
Shankar Dan
Zee Media
Jaisalmer
9799069952
7014502021
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement