Back
बिहार में मोदी माँ पर वायरल वीडियो, कांग्रेस पर तेज हमला
SKSundram Kumar
Sept 12, 2025 06:31:16
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
बिहार कांग्रेस का पीएम मोदी की मॉ को लेकर X पोस्ट
साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद
जिसको लेकर के जेडीयू के MLC नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीत में मानसिक दुरद्र से पीड़ित है. राजनीत का ऐसा संक्रमण कांग्रेस पार्टी में फैल गया है की आर्टिफिशियल वीडियो बना करके देश के प्रधानमंत्री के दिवंगत मां और वह भी पितृ पक्ष के समय ऐसी टिप्पणी करना पितृ का अपमान माना जाता है. कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से निर्जलता की प्रकाष्ठा पर पहुंच गई है. अपने ऑफिशियल हैंडलिंग से कभी राहुल गांधी जैसे व्यक्ति को जननायक बता देता है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला यह कांग्रेस को मंजूर नहीं है. अब प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के प्रति अगर इस तरह का वीडियो जारी करते हैं तो यह जगत जननी सीता की धरती है. इस धरती पर अगर कोई मां बेटी का अपमान करेगा. यह बिहार में सहन करता है न सहन करने की पात्रता रखता है बल्कि माकूल जवाब देता है लेकिन कांग्रेस राजनीतिक निर्जलता की प्रकाष्ठा पर पहुंच चुका है
बाइट : नीरज कुमार, MLC, JDU
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की भारतीय संस्कृति में कोई भी मां अपने बेटे को नहीं सलाह देती है. प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरीके से बिहार में वोट चोरी की कवायत कर रहे हैं और जिस तरीके से वोट चोरी के माध्यम से सरकार बनाने की जूगत बना रहे थे. ऐसी स्थिति में अब इमोशनल कार्ड जो वह खेल रहे हैं उसे पर कोई भी माँ नेक सलाह देगी की जब आप प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे हैं तो जनता के मुद्दों पर चुनाव लडीये जनता के विकास के लिए चुनाव लड़ीये और बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ीये. पिछले 20 वर्षों से कमोबेश आपकी सरकार है ऐसी स्थिति में आप अपनी जिम्मेदारियां से कैसे पीछे हट रहे हैं पिछले 11 वर्षों से देश में आपकी सरकार है फिर भी आप बिहार को उसके हिस्से का विकास भी नहीं दे पा रहे हैं तो ऐसे में कोई भी माँ उन्हें नेक सलाह ही देगी.
बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय
प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा राजनीतिक स्तर कितना हल्का हो सकता है राजद और कांग्रेस में बता दिया. कीचड़ उछालना और किसी के माँ पर तंज कसना वह भी जिनका स्वर्गवास हो चुका हो. जब बिहार की धरती से होता है तो बिहार की जनता भी जानती है की अभद्र भाषा बोलने वाले मां को गाली निकालने वालों का रिश्ता राजद और कांग्रेस से ही हो सकता है. राजद और कांग्रेस के नेताओं को मैं इतना ही कहना चाहता हूं बिहार की धरती से गणतंत्र को जन्म भी मिला एक तरह से यहां पर और कांग्रेस के इमरजेंसी के खिलाफ भी आवाज यहीं से उठी थी. सम्राट अशोक की जन्म भूमि हुई बिहारी है . मैं यही कहूंगा कि जब इस धरती से प्रधानमंत्री मोदी जी के माँ की गली जब कोई निकलता है तो बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब गालीबाज कांग्रेस और राजद को देगी.
बाइट : अनुराग ठाकुर, सांसद बीजेपी
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह देश को ही भारत माता कहा जाता है. इस देश में भारत में माताओ का सम्मान सबको करना चाहिए और माताओ का समान होता रहा है. किसी की भी माता हो अगर कोई उनके लिए अपशब्द कहता है तो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. यह बात लगातार इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने कहा. लेकिन आप मां के नाम पर सियासत कर रहे हैं तो बिहार बंद बी इसी मुद्दे पर बुलाया था और जनता ने खारिज कर दिया. यह सियासत का विषय नहीं है हम दुनिया में किसी की माँ हो सब का सम्मान होना चाहिए. अगर किसी ने मोदी जी के मां का अपमान किया तो उसे दंडित करना चाहिए. बिहार में चुनाव है इसलिए यहां इस मुद्दे का भावनात्मक लाभ लेने के लिए आप बिहार बंद काराये गुजरात और पूरे देश को क्यों नहीं बंद काराये. कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो डालकर दिखाया है आईना.
बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता राजद
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 12, 2025 09:35:430
Report
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 12, 2025 09:35:340
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 12, 2025 09:35:250
Report
AMAbhishek Mathur
FollowSept 12, 2025 09:35:130
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 12, 2025 09:35:040
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 12, 2025 09:34:560
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowSept 12, 2025 09:34:170
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 12, 2025 09:33:330
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 12, 2025 09:33:240
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 12, 2025 09:33:150
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowSept 12, 2025 09:33:040
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 12, 2025 09:32:240
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 12, 2025 09:32:140
Report