Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में ज्वैलरी चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 09:33:24
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। सिटी थाना पुलिस ने जौलरी की दुकान में एक साल पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ््रफतार किया। थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी टीम द्वारा शहर में ज्वैलरी की दुकान में हुई चारी की वारदात को खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफतार कर कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 37 वर्षीय हारूजाना उर्फ आरव निवासी भगवानपुर पुलिस थाना श्यामपुरा जिला हावडा कोलकाता को गिरफफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना ब्यावर सिटी पर एक रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें ज्वैलरी की दुकान पर कार्य करने वाले बंगाली कारीगर ने दुकान की दराज का ताला तौडक़र सोने की 60 ग्राम वजनी चेन चुरा ली। दुकान मालिक ने बताया था कि वह 2 सितम्बर 2024 को किसी कार्य से दुकान से बाहर गया। इसी दौरान उसका कारीगर आरव दुकान पर अकेला था। थोड़ी देर बाद बाजार से वापस दुकान आया तो आरव बंगाली दुकान पर नहीं था और फोन भी बंद था। दुकान चैक की तो दराज का ताला टूटा हुआ था, उसमें रखी सोने की चेन गायब थी। सिटी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा बंगाल में आरव के घर पर भी दबिश दी गई पर वह नहीं मिला। आरोपी शातिर प्रवृति का होने से बार-बार ठिकाने बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी हावड़ा में छुपा हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी को हावड़ा कोलकाता से गिरफ्फतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। कार्रवाई के दौरान सिटी थानाधिकारी विजय सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल महेश कुमार तथा कांस्टेबल हेमा राम शामिल थे।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 12, 2025 12:22:23
Varanasi, Uttar Pradesh:मझवार जाति को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र दिलाये जाने तथा मझवार की उप-जातियों को परिभाषित करायें जाने के सम्बन्ध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन वाराणसी। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जातियों की सूची कमांक 53 पर मझवार अंकित है तथा भारत के संविधान में भारत सरकार द्वारा पारित अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियाँ आदेश (संशोधन) अधिनियम 1976 के सूची में कमांक 53 पर मझवार अनुसूचित जाति की श्रेणी में दर्ज है, डिवीजन आफ डिस्क्ट्रिक्टवाइज पापुलेशन आफ मझवार कम्पयुनिटी आफ यू०पी० स्टेट एकार्डिंग टू सेन्सस रिपोर्ट 1961 वैल्यूम 15 (स्पेशल टेबल फार सेड्यूल कास्ट) में कमांक 54 पर जनपद वाराणसी में मझवार की कुल जनसंख्या 17389 अंकित है, जिसमें 8732 पुरुष व 8657 महिला अंकित है। 1961 के पश्चात् से आज तक 64 वर्ष के बाद
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 12, 2025 12:22:04
Jhalawar, Rajasthan:पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने विभिन्न थानों के थाना अधिकारियों की अदला बदली की है। जिन थानों में सब इंस्पेक्टर ही थानाधिकारी थे, उन्हें अब अन्य थानों में स्थानांतरित किया है। वहीं इन थानों का थाना प्रभार इंस्पेक्टर लेबल के अधिकारियों को दिया गया है। एसपी अमित कुमार ने स्थानांतरण आदेश जारी कर 11 पुलिस अधिकारियों की अदला बदली की है। झालावाड़- जिले के कई थानों में बड़ा फेरबदल, सब इंस्पेक्टर के स्थान पर थानों में लगाए CI, रामेश्वर प्रसाद -थाना बकानी रामपाल यादव -थाना असनावर पवन कुमार -थाना मंडावर बाबूलाल मीणा -थाना जावर मुकेश चौधरी -थाना कामखेड़ा तथा महेंद्र मीणा को साइबर थानाधिकारी लगाया, थानों में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर्स को भी दिए नए थाने... महावीर प्रसाद (SI) -कोतवाली झालावाड़, महेंद्र यादव (SI) -थाना भवानीमंडी सुनील वर्मा (SI) -थाना झालरापाटन मोहनचंद (SI) -थाना खानपुर धनराज गुर्जर (SI) को थाना मनोहरथाना किया स्थानांतरित, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने जारी किया आदेश, Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 12, 2025 12:21:22
Hamirpur, Himachal Pradesh:गांव गाँव आसमान मे उड़ते ड्रोन और चोरो के आने की अफवाह से लोगो मे दहशत का माहौल, पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील। ANK - यूपी के हमीरपुर जिले मे कुछ दिनों से गांव, गांव मे आसमान मे उड़ते ड्रोन देखे जाने और चोरो के आने की अफवाह से ऐसी दहशत फैली हुई है लोग रात, रात भर जागने को मजबूर है और सूचना मिलने पर पुलिस भी हालाकान हो रही है, कल मौदहा कस्बे सहित कई इलाकों मे ड्रोन देखे जाने और चोरो के आने की सूचना पुलिस को मिली थी और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे ना तो ड्रोन दिखे और ना ही चोर दिखाई पड़े थे। V/O- देखिये, ड्रोन की दहशत से डरे हुए लोग खास कर महिलाये हाँथो मे लाठी, डंडे लेकर रात को जागते हुए पहरा दे रही है, यह हालत तकरीबन हर गांव की है, हर गांव मे रोज ही ड्रोन देखे जाने की सूचनाएँ आ रही है,, जिले मे बड़ी आबादी वाले मौदहा कस्बे मे कल रात ड्रोन देखे जाने और चोरो के आने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ना तो ड्रोन दिखे और ना ही चोर मिले, यह सूचना कोरी अफवाह साबित हुई थी, अब पुलिस ने ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है, BYTE - दीक्षा शर्मा (पुलिस अधीक्षक हमीरपुर) V/O - जिले मे पिछले दो हफ्तों से लगातार रात के समय गांवो मे ड्रोन उड़ते देखे जाने की जोरदार अफवाह उडी हुयी है, हर गली, कूचो पर ड्रोन उड़ते देहे जाने और चोरो के आने की खबरें ही सुनाई दे रही है, ड्रोन और चोरो की इतनी दहशत है की लोग रातों को जाग रहे है और गांवो मे पहरा दे रहे है इन ड्रोन और चोरो से सब से ज्यादा महिलाये डरी हुई है, लोगो ने बातया की उन्होंने ड्रोन उड़ने और चोरो के आने की बात सुनी है जिसको लेकर रखवाली करते हुए रात काटने को मजबूर हैं। BYTE - रामफूल (स्थानीय निवासी) BYTE -पिंटू (स्थानीय निवासी) F/V/O - पश्चिमी यूंपी से शुरू हुई ड्रोन देखे जाने की कहानी अब हमीरपुर जिले तक आ पहुंची है, जब मुख्यमंत्री योगी खुद ड्रोन की अफवाह फैलाने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दे चुके है पर इसके वावजूद ड्रोन उड़ने और चोरो के आने की अफवाहे रुकने का नाम नहीं ले रही है और लोग दहशत मे जीने को मजबूर है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 12, 2025 12:20:52
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_BJP_PC_R बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की पीसी सरकार के उन कामों के बारे में ध्यान देना चाहता हूं , जो सरकार कहती है अबुआ सरकार ,जो स्थानीयता पर बल देती है, अवसर देने की बात करती है, निजी संस्थान में यहां के लोगों के लिए 75% आरक्षण की बात कही । जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी तब 25 करोड़ तक का ठेका आदिवासियों को देने की बात कही पर मिला नहीं। अभी अभी हाईकोर्ट ने बालू घाट के नीलामी पर रोक लगाई है, क्योंकि पेसा कानून यहां लागू नहीं हुआ है। सरकार किसी को देना नहीं चाहती अपने ही पास सब कुछ रखना चाहती है ताकि मोटी कमाई कर सकें राज्य सरकार जब नीति बनाती है तो माफिया और पैसे वालो के लिए बनाती है, ताकि गरीब उसमें पार्टिसिपेट नहीं कर सके। 6 जिलों के बालू घाट की नीलामी में राज्य सरकार ने खेल किया है शर्तें इसी लगाई है, कि जिसके पास सालाना 15 करोड़ का टर्न ओवर हो, फिर झारखंड के गरीब लोगों का कहां से इतना टर्न ओवर होगा। सरकार बनने के बाद जब शराब की नीति बनी थी तब भी 25 लाख तक नन रिफंडेबल आवेदन शुल्क लगाया गया था, फिर कौन पार्टिसिपेट करेगा जिसका पहले डील हो जाता है, जिनका सेटिंग होता है वहीं टेंडर डालता है। बालू घाट का डॉक्यूमेंट देख कर लगता है , इस क्षेत्र के काम करने वाले माफिया ही नियमावली बना कर देते हैं और पदाधिकारी और मंत्री सिर्फ साइन करते हैं। पिछले बार भी कुल बालू घाट का 50% ही नीलामी हुई थी, बाकी सब ई लीगल ही चलता था। पूरी तरह से झारखंड के बालू को माफिया के हवाले कैसे किया जाए, कैसे लूटा जाए यही चल रहा है। लूट की बड़ी साजिश है , इस लिए सरकार से मांग है इसको ग्राम सभा को देना चाहिए, कोई लेकिन परंतु सरकार को नहीं करना चाहिए। जिस तरह की नीति बनाया गया है , आने वाले समय में इस नियम नीति बनाने वाला सचिव भी जेल में होगा, इस लिए सरकार को सतर्क कर दे रहा हूं। बाइट ...बाबूलाल मरांडी , प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 12:20:43
Ranchi, Jharkhand:बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस मरांडी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब उनके हाथ में कुछ है नहीं तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी वह हरकत कर रहे हैं ।नियुक्ति पत्र बांटने का जो दौर शुरू हुआ है उसके लिए एक प्रशंसा के शब्द नहीं बोले गए बाबूलाल मरांडी का सारा ध्यान संथाल शराब और ऐसे विषयों पर है जो जन सरोकारों से ताल्लुक नहीं रखता। राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे विषयों पर उनका किस तरीके से जुड़ाव है यह झारखंड के लोगों से छुपा नहीं। भारतीय जनता पार्टी की बेचैनी यह बता रही है कि सरकार के विकास कार्यों से वह परेशान है इसीलिए जैन मुद्दों को छोड़कर ऐसे मुद्दों पर बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। राजेश ठाकुर ने यहां तक यह भी कह दिया कि बाबूलाल मरांडी की बातों का उनकी पार्टी में लोग संज्ञान नहीं लेते तो बाकी लोग क्या करें। बाइट....राजेश ठाकुर, कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इधर बिहार में हुए आई के मुद्दे पर कांग्रेस पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि वह किस तरीके का आई चाहते हैं यह समझ नहीं आता। अगर किसी के जरिए मां की याद आती है तो उसमें बुराई क्या है ऐसा कोई अपशब्द तो दिखाई नहीं दे रहा। 1 मन सोच सकती है वह दिखाई जा रही है इसमें परेशान होने की बात नहीं है जन्म मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह सब किया जा रहा है प्रधानमंत्री ने जब मन को मुद्दा बनाया और हम लोगों ने मणिपुर का मुद्दा उठाया ।तो हमें लगता है एक-दो दिन में वह मणिपुर जाकर माफी मांगेंगे तभी समझ आएगा कि प्रधानमंत्री मन को मां मानते हैं मुद्दा नहीं मानते बाइट....राजेश ठाकुर,कांग्रेस,पूर्व अध्यक्ष
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 12, 2025 12:20:36
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ दरगाह इलाका इन दिनों ज़ायरीन और मकामियो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वजह है गुज़िश्ता दिनों हुई बरसात और उसका बहता हुआ पानी। जो दो महीनों से दरगाह इलाका के अंदर कोट,भाटाबाव,तारा शाह नगर और उसके आस पास के लोगो के लिए मुसीबत बन गया है। खास बात ये भी है कि नागफानी दरगाह संपर्क सड़क जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है वो बिल्कुल ख़स्ता हाल हो चुका है। रोड टूटा फूटा और जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मौत को दावत देने जैसे साबित हो रहे है। मकामियो ने इस सिलसिले में जिला इंतजामिया को आगाह भी किया है मगर अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। दरगाह संपर्क सड़क पर कीचड़ और जलभराव से तो आय दिन हादसे पेश आ रहे है। कच्चा पहाड़ सड़क पर गिर रहा है जो राहगीर के लिए भारी मुसीबत पैदा कर रहा है। इसी तरह अंदर कोट तालाब से दरगाह जाने वाला रास्ता में गुजिश्ता 2 महीने से बहता पानी मुसीबत बना हुआ है। बाज़ार में दुकानदारों को दुकाने बन्द रखनी पड़ रही है तो वही मकामी जलभराव से निजात के लिए जद्दोजहद करते दिखाई देते है। मकामियो कि मुताबिक़ इलाके में 3 स्कूल है जिसमे छोटे छोटे मासूम बच्चे तालीम हासिल करते है लेकिन बहता पानी उनके स्कूल जाने में दुश्वारी पैदा कर रहा है। इस मामले में म्युनिसिपल कौंसिल और जिला इंतजामिया को शिक़ायत भी दी गई लेकिन गुजिश्ता 2 महीनों से ज़िम्मेदारान अफ़सरान अपनी आंखे मूंद कर बैठे है और इलाके के लोगो की सूद तक नही ले रहे। जबकि कई मरतबा बाढ़,बारिश,जलभराव से आई मुसीबत से मकामियो ने उन्हें आगाह भी किया मगर मुतास्सिरिन को अब तक कोई राहत नही पहुंचाई गई। बाईट,1... मोहम्मद फारुख खान, मकामी बाशिंदा, अंदर कोट,अजमेर (सिर पर टोपी,काली दाढ़ी) बाईट,2 ....मिर्ज़ा अमीर बैग,मकामी बाशिंदा,अंदर कोट,अजमेर ( हाथ मे फावड़ा लिए)
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 12, 2025 12:20:25
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - किसानों ने व्यवसायिक खेती चुन चंदन पेड़ लगाकर हो रहे खुशहाल। एंकर - खूंटी में इन दोनों व्यावसायिक फसल की खेती करने पर जोर दे रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि आने वाले समय में दूरगामी परिणाम के लिए चंदन पेड़ लगाकर खुशियां बटोरी जा सकती है। चंदन का पेड़ एक कीमती लकड़ी है। जो 15 से 20 वर्षों में तैयार हो जाता है। वहीं खूंटी जिले के कई किसान चंदन पेड़ उगाने की पहल कर दी है। ताकि आने वाले समय में उन्हें बेकार की जमीन का सदुपयोग करते हुए अच्छा मुनाफा देगा। वही कर्रा प्रखंड और मुरहू प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के किसान चंदन का पेड़ लगाए हैं। हालांकि उन्हें यह भी भय सताता है कि कल का दिन उसकी चोरी ना हो जाए। इसलिए अपने चंदन की खेती को प्रचारित नहीं करना चाहते। लेकिन चंदन का पेड़ उगाना लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। ताकि कृषि कार्य नहीं करने वाले बेकार की जमीन पर चंदन का पेड़ लगाना उपयोगी सिद्ध होगा। बाईट ‌- ग्रामीण। बाईट - ग्रामीण।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 12, 2025 12:20:01
Patna, Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बिहार कांग्रेस के द्वारा AI वीडियो सोशल मीडिया प्रचार किए जाने को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा घोर आपत्तिजनक है ए निर्मित वीडियो है और बिहार कांग्रेस ने इसे प्रचारित किया हम नहीं सुधरेंगे तेजस्वी राहुल ने कसम खा लिया है कि हम नहीं सुधरेंगे बार-बार प्रधानमंत्री जी को और उनके माता जी को अपशब्द कहना गाली देना या ठीक नहीं है कांग्रेस कभी केरल कभी तेलंगाना के नेता से बार-बार बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम करते हैं बिहार में घुसपैठियों यात्रा में प्रधानमंत्री जी के पूजनीय माता जी को गाली दिया यह लोग सुधरने वाले नहीं है लोकतंत्र में जनता ने बाहर करके सुधार दिया और यह लोग बौखलाए हुए हैं  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 12, 2025 12:19:54
Siwan, Bihar:एंकर दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चैनपुर गांव में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है।परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।इसके बाद न्याय और मदद का परिजनों को भरोसा दिलाया।तेजस्वी यादव के गांव में पहुंचते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।गौरतलब है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की तीन दिन पूर्व चैनपुर में ही अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी।परिजनों से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आए दिन हत्या हो रही है,लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं।परिवार को न्याय मिलना चाहिए कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए।हमलोग घटना की पूरी जानकारी ले रहे है।पूरी मजबूती के साथ इस परिवार के लिए हम सब खड़े है।समय सबका आता है और समय पलटेगा भी,क्योंकि जनता ने इस बार मूड बना लिया है।जब अगली सत्ता आएगी तो ऐसे लोगों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं बल्कि न्याय भी होगा। बाइट- तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष बिहार।
3
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 12, 2025 12:19:34
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:ये इनपुट नेसनल चैनल के लिये है भ्रष्टाचार के आरोप में एसडीएम सस्पेंड DATE =12-09-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर में एक एसडीएम ने बडा खेल करते हुए और योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को धत्ता बताते हुए अरबो रुपए की प्राइवेट भूमि के साथ साथ करोड़ो की सरकारी भूमि को भूमाफिया अमृतपाल समेत कई लोगो के नाम कर दी थी जब इस बात की शिकायत डीएम कार्यालय पर पहुंची तो प्रशासन में हड़कंप मच गया था डीएम ने मामले की जांच के लिए लिखा तो एसडीएम द्वारा रातों-रात अपने दिए हुए आदेश को खारिज कर दिया. आनन फानन में डीएम ने एसडीएम की जांच के लिए 3 एडीएम की कमेटी गठित कर दी थी जोकि एसडीएम पर लगे आरोपों की जाँच कर रही थी.पीड़ित परिवार के लोगो ने एसडीएम पर 3 करोड़ रूपये की रिश्वत लेकर ये जमीन भूमाफिया के नाम दर्ज करने का आरोप लगाया थे. इस मामले की जाँच रिपोर्ट शासन को भेजी गयी तो शासन ने एसडीएम जयेंन्द्र सिंह पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया हैँ. VO =दरअसल मामला जानसठ तहसील के गांव इसहाकवाला का था जहाँ पर डेरावाल कोऑपरेटिव फार्मिंग सोसायटी का गठन 1962 में हुआ था जिसमे सचिव पद पर जीवन दास थे और हरबंस समेत कई सदस्य थे. लेकिन सन 1972 में हरबंस अपनी हिस्से की 23 एकड़ जमीन लेकर सोसायटी से अलग हो गया था लेकिन अब हरबंस के पोते का और जीवन दास के बेटे गुलशन का जमीन को लेकर जानसठ एसडीएम की कोर्ट में पिछले कई वर्षो से विवाद चल रहा था. इस बीच वर्ष 2018 को तहसील के पटवारी तहसीलदार और एसडीएम ने हाई कोर्ट को लिखकर दिया था की इस सोसायटी की जमीन में हरबंश का कोई हिस्सा नहीं है. जिसके बाद से कोर्ट में लगातार केश चलता आ रहा है. मार्च माह में जयेंन्द्र सिंह को जानसठ तहसील में एसडीएम पद पर पहुँचे तो इन्होने इस मामले में सुनवाई शुरू की और जयेंन्द्र सिंह ने 19 जुलाई 2025 में सोसाइटी की अरबो रूपये की 600 बीघा से ज्यादा व करोड़ो रूपये की सरकारी लगभग 150 बीघा जमीन हरबंश के पोते अमृतपाल के नाम कागजो में चढ़ा दीथी .इस जमीन को नाम करने के नाम पर जयेंन्द्र सिंह पर 3 करोड़ रूपये लेने के आरोप लगे थे.जैसे ही अमृतपाल व अन्य लोगो के नाम जमीन कागजो में दर्ज होने की सुचना सोसाइटी के मेंबर गुलशन को लगी तो उन्होंने 29 जुलाई को इसकी शिकायत डीएम उमेश मिश्रा को की थी.अरबो की इस जमीन के खेल का खुलासा होते ही आनन फानन में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस प्रकरण की जाँच के लिए 3 एडीएम की कमेटी बनाकर पुरे प्रकरण की जाँच शुरू कराई थी वही एसडीएम जयेंन्द्र सिंह ने शिकायत होते ही रातो रात अपने आदेश को ख़ारिज कर दिया. इस पुरे प्रकरण की जाँच अधिकारियो द्वारा की गयी हैँ. जिसकी जाँच रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी थी. जिसपर लखनऊ अधिकारियो ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम जयेंन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया हैँ ... सरकार के इस फैसले से आम जनता में ख़ुशी हैँ और वे भ्रष्टाचार पर हुई चोट को जायज करार दे रहे हैं और सरकार की इस नीति की सराहना कर रहे हैं.. बाइट =अशोक कुमार (आम जनता ) बाइट = नरेश विश्वकर्मा( आम जनता) बाइट =नदीम अंसारी (आम जनता ) बाइट =विक्की चावला (आम जनता ) बाइट =सुनील (आम जनता )
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top