Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

सेमड गांव में गवरी मंचन के दौरान चोर पकड़कर भीड़ ने पुलिस को सौंपा

AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 09:33:15
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के सेमड गांव में देर रात गवरी मंचन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दो बदमाशों ने देवीलाल जैन के सुने मकान को निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। बताया जा रहा है कि लोहे के औजार की मदद से छत पर बने जंगले को तोड़ बदमाश रस्सी के सहारे नीचे उतरे और मकान में चोरी का प्रयास करने लगे। इस दौरान गांव के चौकीदारी कर रहे चौकीदार को मकान के अंदर से संदिग्ध आवाज सुनाई दी। चौकीदार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत गांव के लोगों को मौके पर बुलाया। देखते ही देखते करीब 300 से 400 ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मकान को चारों ओर से घेर लिया। ग्रामीणों ने चोरों के भागने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को बाहर खींच लिया, जिससे वे मकान के भीतर ही फस गए। सूचना पर सायरा थाना अधिकारी किशोर सिंह सत्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ोसी के घर से चाबी मंगवाकर ताला खोला तो अंदर दोनों चोर चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और जब पुलिस ने चोरों को बाहर लाकर दिखाया तो ग्रामीणों ने तुरंत उनकी पहचान कर ली। पकड़े गए दोनों चोर गांव के ही रहने काले कमलेश दास वैष्णव और जगदीश लोहार है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले काफी समय से करीब 30 से 40 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इसी तरह की घटनाओं से गांव के लोग दहशत में थे। ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश दास वैष्णव का परिवार गांव के एक मंदिर की पूजा-अर्चना भी करता है, जिससे लोग और ज्यादा हैरान हैं। सायरा पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया और थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ जारी है ।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 12, 2025 12:17:08
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1209ZUP_FZB_muthabhed_R1 ) Date-12/09/2025 मुठभेड़ इनपुट Anc--यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है इसी क्रम में एक और अपराधी के खिलाफ मुठभेड़ की कार्रवाई हुई है यह बदमाश पशु तस्कर है जिसे रामगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है इस पशु तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं Vo--अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी थाना रामगढ़ का वांछित अभियुक्त था ।जिसे आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।बतादें कि चार सितम्बर को थाना रामगढ़ में पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया था उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी का नाम सामने आया था । उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सिटी एंव क्षेत्राधिकारी सिटी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान आज मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी हसमतनगर की झाड़ियों के पास छिपा हुआ है जोकि किसी घटना को अंजाम देनें की फिराक में है । सूचना पर तत्काल थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मौके पर पहुँचकर अभियुक्त की घेराबंदी की । खुद को घिरता हुआ व पुलिस टीम को नजदीक आता हुआ देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया । जहा उसका इलाज चल रहा है ग्राउंड रिपोर्ट WT Byte--रविशंकर प्रसाद (एसपी सिटी, फ़िरोज़ाबाद) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 12, 2025 12:16:55
Delhi, Delhi: सागर (मध्यप्रदेश) में MES के 3 अफसर और एक बिचौलिए को 80 हज़ार की रिश्वत लेते CBI ने दबोचा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES), सागर (मध्यप्रदेश) के 3 अफसरों और एक बिचौलिए को 80 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों में गैरीसन इंजीनियर (GE), असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर (AGE) और एक बिचौलिया शामिल हैं। CBI ने बताया कि इन अफसरों ने ठेकेदार से काम की साइट उपलब्ध कराने के बदले कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू का 2% यानी करीब 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदा 1.5% यानी 80 हज़ार रुपये में तय हुआ। CBI टीम ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और चारों आरोपियों को उसी समय पकड़ लिया, जब वे ठेकेदार से 80 हज़ार रुपये रिश्वत ले रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों को आज ही जबलपुर की CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। छापेमारी के दौरान उनके घर और दफ्तर से कई अहम दस्तावेज़ और सामान बरामद किए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 12, 2025 12:16:50
Noida, Uttar Pradesh:'सिर्फ दिल्ली के 'एलीट' ही नहीं, पूरे देश को साफ हवा का हक़', SC ने सवाल किया, पटाखों पर बैन देश भर में क्यों नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पटाखों पर बैन  का आदेश सिर्फ दिल्ली एनसीआर तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि देश भर में लागू होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि साफ, प्रदूषण मुक्त हवा सिर्फ दिल्ली में रहने वाले एलीट लोगों का ही अधिकार  नहीं है बल्कि इस ओर  देश भर में रहने वाले लोगों का भी हक़ बनता है। ऐसे में पटाखों को लेकर लाई जाने वाली पॉलिसी पूरे देश भर में लागू होनी चाहिए अमृतसर में भी वायु प्रदुषण जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने यह टिप्पणी दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़े मसले की सुनवाई के दौरान की। बेंच ने सवाल किया कि अगर दिल्ली एनसीआर के लोगो को साफ हवा का हक है तो देश के दूसरे हिस्सों मद  रहने वाले लोगों को क्यों नहीं ! सिर्फ इसलिए कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां सुप्रीम कोर्ट है,इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें ही प्रदूषण मुक्त हवा मिले। जस्टिस गवई ने कहा कि मैं पिछले साल सर्दियों में अमृतसर था।वहां की हवा दिल्ली से भी ज़्यादा खराब थी। हम दिल्ली को सिर्फ इसलिए स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दे सकते क्योंकि यहाँ एलीट (अभिजात्य) किस्म के लोग रहते है। अगर यहां पटाखों ओर बैन लगता है तो यह पूरे देश भर में लागू होना चाहिए। 'प्रदूषण की मार गरीब तबके पर ज़्यादा' सुनवाई के दौरान  सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने कहा कि यह ग़लत धारणा है कि वायु प्रदूषण सिर्फ एलीट किस्म के लोगो की दिक्कत है। एलीट लोगों के पास तो प्रदूषण से निपटने के अपने तरीके है। असली दिक्कत तो गलियों में मौजूद लोगों को उठानी पड़ती है फिर चाहे वो कंस्ट्रक्शन में लगे मजदूर हो या दिहाड़ी मजदूर । पटाखा निर्माताओं की अर्जी दरअसल दिल्ली एनसीआर में राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के मद्देनजर पटाखों की बिक्री और भंडारण पर  पूरी तरह बैन लगाया हुआ है। इसको  फायरवर्क ट्रेडर्स एसोसिएशन, इंडिक कलेक्टिव और हरियाणा फायरवर्क मैन्युफैक्चरर्स नाम की संस्थाओं ने कोर्ट  चुनौती दी है। याचिकाकर्ताओं के मुताबिक कई पटाखा कारोबारियों के पास 2027-28 तक का वैध लाइसेंस था। लेकिन कोर्ट  के पिछले आदेशों के कारण उन्हें रद्द किया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें कम से कम  ग्रीन पटाखों के उत्पादन और बिक्री की अनुमति दी जाए इस पर कोर्ट ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से पूछा कि क्या ग्रीन पटाखों के  मानक तय हो गए हैं? ASG ने बताया  कि नेशनल इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) ने इस पर कुछ रिसर्च किया है। वह अगली सुनवाई में उसे कोर्ट के सामने रखेंगी। SC ने CAQM से जवाब मांगा कोर्ट ने ऑथरिटी को निर्देश दिया है कि वो अभी पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस रद्द न करें।कोर्ट ने  पटाखा निर्माताओं की मांग पर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से जवाब मांगा है।22 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 12, 2025 12:16:45
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee बगरू (जयपुर) व्यापारियों ओर ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद टूटी प्रशासन की नींद, न्यू रीको रोड पर हटाया अवैध अतिक्रमण, रीको व नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, सड़क सीमा में आ रहे 5 दर्जन से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए, करीब 4 घंटे तक चली कार्रवाई, एहतियातन पुलिस जाप्ता रहा तैनात। एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में न्यू रीको रोड पर कल व्यापारियों और ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद आज रीको ओर नगर पालिका प्रशासन की नींद टूटी... बता दे कि कल गुरूवार को न्यू रीको रोड मार्केट के व्यापारियों ओर ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रीको ओर नगर पालिका प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, भारी बंदोबस्त के साथ करीब आधा दर्जन क्रेन, जेसीबी ओर ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से सड़क सीमा में आ रहे करीब 5 दर्जन से ज्यादा थड़ी, ठेलो ओर अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए, अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक राकेश शर्मा के नेतृत्व में की गई, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मालूराम मीणा सहित कई रीको के अधिकारी मौजूद रहे, बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव नवनीत झालानी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाने से आमजन की राहें सुगम होगी, अवैध अतिक्रमण के चलते जो सड़क 15 से 20 फीट की रह गई थी वो अब करीब 100 फीट चौड़ी हो गई है, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने अपने थड़ी ठेले स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया, जिन लोगों ने अतिक्रमण हटाने की पहले की प्रशासन ने उन्हें अपना सामना उठाने का पूरा समय दिया। अवैध अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली, आज सड़क सीमा में आ रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया, आने वाले दिनों में रीको की जमीन पर किए गए अन्य पक्के ओर स्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी, इस दौरान एहतियातन एसएआई रामसिंह व उदयसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। हालांकि इस दौरान किसी की ओर से कही कोई प्रतिरोध नहीं किया गया। बाइट - नवनीत झालानी, महासचिव, बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 12, 2025 12:16:36
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 12, 2025 12:16:08
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर...अलीगढ़ के थाना जवाँ इलाके में पुलिस और एंटी थेफ्ट टीम को मिली बड़ी सफलता। मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वीओ....जानकारी के मुताबिक थाना जवाँ पुलिस और एंटी थेफ्ट की संयुक्त टीम अमरौली-बरौली रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आते दिखे। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी शोएब उर्फ चौबा घायल हो गया। वहीं उसका साथी जितेंद्र उर्फ रोनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौके से तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, 3200 रुपये नगद, लूट का आईफोन और मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। बाईट. सर्वम सिंह क्षेत्राधिकार
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 12, 2025 12:15:52
Bikaner, Rajasthan:Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - जगन्नाथ मंदिर से निकली शोभा यात्रा, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, भगवान जगन्नाथ के रथ का नगर भ्रमण, डॉ. पंडित काशीनाथ मिश्र पहुंचे बीकानेर, विशेषतौर पर व्यास गद्दी पर विराजमान होकर कर रहे कथा का वाचन, भविष्यमालिका पुराण का भी हो रहा मंचन Intro - बीकानेर में आज श्री जगन्नाथ मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ का रथ नगर भ्रमण पर निकला तो शहर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। यात्रा के बाद गोगा गेट स्थित भवन में कथा स्थल पर डॉ. पंडित काशीनाथ मिश्र व्यास गद्दी पर विराजमान होकर भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। इस दौरान भविष्यमालिका पुराण का भी भव्य मंचन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिव्य कथा का श्रवण कर रहे हैं। Logsheet Shorts बाईट - डॉ. पंडित काशीनाथ मिश्र (जगन्नाथ मंदिर से )
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 12, 2025 12:15:44
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 12, 2025 12:15:18
Sikar, Rajasthan:सीकर संभागीय आयुक्त पूनम ने ली बैठक सीकर में संभागीय आयुक्त पूनम ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू, 'शहर चलो' अभियान, ग्रामीण सेवा शिविर और बजट घोषणा को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई। उन्होंने उनकी समीक्षा की और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त पूनम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए सभी एमओयू के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनओसी, कन्वर्जन, भूमि आवंटन और अन्य अनुमतियों से संबंधित कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं। बैठक में कलेक्टर मुकुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 12:13:03
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 12, 2025 12:03:57
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर  सर्पदंश से 17 वर्षीय युबक की हुई मौत। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित के बाद परिजनों झाड़ फूंक के लिए ले गए।   दरअसल मामला है की असरगंज प्रखंड के चोर गांव पंचायत के पुरषोत्तमपुर गांव में 17 वर्षीय युबक को  सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों ने उसे झाड़ फूंक के लिए ले विषहरी स्थान लेकर गए , वही जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे आनन -फानन में उसे प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज में भरती कराया लेकिन चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्स्कों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों ने फिर से युबक को झाड़ फूंक करवाने के लिए चले गए। मृतक युबक पिंकू बिन्द  का 17 वर्षीय पुत्र जोधन बिन्द है।    परिजनों ने बताया की दोस्तों के साथ बहियार गया जंहा उसे  विषैले सांप ने पैर में काट लिया, जंहा सांप ने काटा तो उसे रस्सी बाँध कर उसके दोस्तों ने घर लाया था जिसके बाद उसे विषहरी स्थान के पास झाड़ फूंक के लिए लेकर गए जंहा उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद हम लोगो ने उसे प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज में भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने मृत घषित कर दिया  बाइट : परिजन  बाइट : परिजन 
1
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 12, 2025 12:02:40
Raipur, Chhattisgarh:*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान* आईसीसी की बैठक की शुरुआत हो गई है और उसी के तहत आज मैं दिल्ली और दिल्ली से गुजरात जाऊंगा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिजली विभाग के द्वारा दिए गए नोटिस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा यह आश्चर्य की बात है और भी शासकीय कर्मचारी और नेता भी हैं उनको क्यों नोटिस नहीं आया है सिर्फ मुझे ही नोटिस दिया गया है ऐसा क्यों, गरियाबंद में नक्सली और सुरक्षा बल के बीच हुए मुद्दे की सवाल में कहा, बहुत अच्छी बात है नक्सलवाद कहता हो लेकिन एक बात का ध्यान रखें , लेकिन एक बात का ध्यान रखें गरीब आदिवासी मारे ना जाए, क्योंकि अनेक घटनाएं हुई हैं जिसमें आदिवासी मारे गए हैं जिनको नक्सली बता दिए गए, प्रदेश में कानून व्यवस्था की सवाल पर कहा, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति तारतार हो गई है और जगह नहीं बचा है जहां चाकू बाजी डकैत मर्डर ऐसी घटना हो रही है पूरे छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है विधानसभा अध्यक्ष कह रहे हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में घटनाएं घटनाएं हो रही हैं और सरकार में खुद स्वीकार किया है और टी को सस्पेंड भी किया है, गेगवार हुआ और तीन-तीन हत्याएं हुई तब जाकर कार्रवाई हुआ है, और पूरे प्रदेश में आए दिन इस प्रकार से चाकू बाजी हो रहे हैं और उसका कारण है सुख नशा का व्यापार तेजी से फल फूल रहे हैं विष्णु देव साय के सरकार में गृह मंत्री की रेखा देखा में कहे या संरक्षण में कहें गृह मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं....
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top