Back
विपुल गोयल की अपराधियों को कड़ी चेतावनी: छोड़ें अपराध या प्रदेश!
STSumit Tharan
FollowJul 08, 2025 09:35:29
Jhajjar, Haryana
अपराधियों को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सीधी चेतावनी।
या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़ दें।
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में पहुंचे विपुल गोयल।
विजेता तैराकों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
खिलाड़ियों को कहा- आप मैडल लाओ सरकार पारितोषिक और नौकरी देने का करेगी काम।
टच पैड लगाने के लिए 21 लाख देने की करी घोषणा।
प्रदेश के सभी निकायों में 2 माह में ही जायेंगे सफाई के टेंडर।
पटवारियों की वायरल लिस्ट पर कहा
वायरल लिस्ट पर कार्यवाही कर रहे हैं, प्रसाशनिक अधिकारियों को कार्यवाही करने का अधिकार दिया है।
एंकर:-
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ दें। विपुल गोयल बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में अपराध को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस काम कर रही है। पिछले दिनों अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है। एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर प्रदेश छोड़कर कहीं चले जाएं।
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल पर 42वीं सब जूनियर, 52 वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों का पूरा मान सम्मान कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप मेडल लाओ, सरकार आपको पारितोषिक और नौकरी देने का काम करेगी। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल पर टच पैड लगवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
हरियाणा प्रदेश के नगर निकायों में समाप्त हो चुके सफाई के टेंडर जल्द ही लगाने का दावा भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया है। उनका कहना है कि प्रदेश के सभी निकायों में अगले दो महीने के अंदर सफाई के टेंडर लगा दिए जाएंगे और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पटवारियों की वायरल लिस्ट पर कहा कि वायरल लिस्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।
बाइट:- विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री हरियाणा
झज्जर
सुमित कुमार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement