Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

उज्जैन में नवजात का जन्म प्रमाण पत्र अब अस्पताल में ही मिलेगा!

ASANIMESH SINGH
Jul 08, 2025 14:05:57
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन में अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र परिजनों को मिल जाएगा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने इस संबंध में नगर निगम, जनपद पंचायतों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी शासकीय अस्पताल या स्वास्थ्य संस्थान से माँ को छुट्टी देने से पहले, नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र वहीं पर जारी किया जाए। इस व्यवस्था से अब जन्म प्रमाण-पत्र के लिए परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा। कलेक्टर के अनुसार, प्रसूति कक्ष प्रभारी, जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए ताकि डिलीवरी के तुरंत बाद और डिस्चार्ज से पहले प्रमाण पत्र बन सके। कलेक्टर ने निर्देश में यह भी स्पष्ट किया है कि प्रमाण पत्र में नाम, उपनाम, पता जैसी प्रविष्टियाँ पूरी तरह दस्तावेज़ों के आधार पर भरी जाएं। अगर परिजन शिशु के नाम के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं, तो माता-पिता की लिखित सहमति जरूरी होगी। भविष्य में नाम बदला नहीं जा सकेगा। अस्पताल परिसर में इस बारे में जानकारी बोर्ड भी लगाया जाएगा, जिससे हर परिजन को यह पता रहे कि डिस्चार्ज से पहले जन्म प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। कलेक्टर रौशन सिंह की इस पहल से जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया अब सरल और पारदर्शी होगी। परिजनों को अलग से सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और नवजात के दस्तावेज़ समय पर तैयार हो सकेंगे। बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top