Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

उदयपुर में 11,000 कावड़ियों की भव्य कावड़ यात्रा, जानें खास तैयारियां!

AJAvinash Jagnawat
Jul 08, 2025 14:06:55
Udaipur, Rajasthan
आगामी 29 जुलाई को उदयपुर में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शहर के गंगू से निकलने वाली कावड़ यात्रा करीब 11 हजार कावड़िये कावड़ उठा कर उभयेश्वर महादेव मंदिर पहुंच भोलेनाथ का कुंड के पवित्र जल से अभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। पेश है एक रिपोर्ट... वीओ 1- उदयपुर में शिव महोत्सव समिति की ओर से हर साल आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के ऐतिहासिक गंगू कुंड से 11000 कावड़िये एक साथ 21 किलोमीटर दूर उभयेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। महादेव का अभिषेक नकर मेवाड़ सहित समुचित देश में खुशहाली की कामना करेंगे। 2005 से शुरू हुआ कावड़ यात्रा का यह सफर बीते 2 दशकों से जारी है। समिति की ओर से कावड़ यात्रा की तैयारियों को अभी से शुरू कर दिया गया है। उभयेश्वर महादेव मंदिर में कावड़ को तैयार किया जा रहा है। भोलेनाथ के अभिषेक के लिए इस बार गंगू कुंड के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री, मना बॉर्डर, सरस्वती, कैलाश मानसरोवर, भागीरथी और मंदाकिनी जैसी पवित्र नदियों का जल लाया जाएगा। बाईट- यज्ञनारायण शर्मा, अध्यक्ष, शिव महोत्सव समिति वीओ 2- दो दशक पहले गंगू कुंड से उभयेश्वर महादेव मंदिर तक शुरू हुई कावड़ यात्रा में पहली बार 51 कावड़िया शामिल हुए थे। लेकिन धीरे-धीरे इसका स्वरूप बदला और कावड़ियों की संख्या भी बढ़ने लगी। इस बार 11000 कावड़िये इस यात्रा में शामिल होंगे। कावड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी कावड़िया धोती कुर्ता पहनेंगे और नंगे पाव ही गंगू कुंड से उभयेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। बाईट- नवीन व्यास, कोषाध्यक्ष, शिव महोत्सव समिति वीओ 3- कावड़ यात्रा में समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमे सात दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसका आगाज 23 जुलाई से होगा। अविनाश जगनावत ज़ी मीडिया उदयपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top