Back
मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसा, स्थानीय मुखिया पर हमला!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदाय में हिंसक झड़प,स्थानीय मुखिया पर किया हमला,मौके पर पहुंचे एसएसपी, कई हिरासत में, मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर रही है कैंप
Anchor - मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान उपजे विवाद से दो समुदाय में हिंसक झड़प हो गई, जिसमे दो लोग जख़्मी हो गये. दो पक्षों में झड़प के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलो की तैनाती की गई है. कई थानों की पुलिस गाँव में कैम्प कर रही हैं, वही दोनों पक्ष से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद एसएसपी सुशील कुमार और एसडीएम ईस्ट अमित कुमार के साथ कई अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं.
घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि गंज गौरिहार चौक पर मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्ष के लोगो में विवाद हुआ.जिसके बाद फिर स्थानीय मुखिया संजय साह पर हमला कर दिया गया, फिर देखते ही देखते मामला बढ़ गया, जिसके कई लोग चोटिल हो गये हैं. घटना के बाद मौके पर बरियारपुर थाना की पुलिस पहुंची, वहीं वरीय पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं. फिलहाल दोनों पक्ष को समझा दिया गया हैं, स्थिति सामान्य हैं. एहतियातन गाँव में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया हैं.
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान यहां कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद दो पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति हो गई, दो लोगों को चोट लगी है, मामले में दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.वही पुलिस गांव में कैंप कर रही है, भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं, मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं, वहीं वीडियो ग्राफ़ी के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य हैं.
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
बाइट - संजय साह, पीड़ित मुखिया
बाइट- रंजू देवी, पीड़िता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement