पाकुड़ में बाढ़ से परेशान ग्रामीण, गंगा का जलस्तर घटने का नाम नहीं ले रहा!
SPSohan Pramanik
Aug 20, 2025 02:47:44
Pakur, Jharkhand
सलग - पानी / 20 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ सदर प्रखंड के निचले इलाके में पानी कमने का नाम नही ले रहा है...गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसा हालत उत्पन्न हो गया है...जिससे नीचले इलाके में निवास कर लोग डरे सहमे है...पिछले दिनों तक लगातार बारिश हुई है, बारिश होने से लोग परेशान तो है ही, उसके साथ-साथ गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है...बारिश के कारण पाकुड़ सदर प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांव ओर टोला में जल जमाव ओर गंगा का पानी घुस गया है...पाकुड़ सदर प्रखंड के गंधाईपुर, हरीगंज,डांगापाड़ा, चांदपुर सहित गांव के कई टोलों में बारिश ओर गंगा नदी का पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं...बाढ़ के पानी के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है... सडके भी पानी में डूब गया है जिससे आवागामन में काफी परेशानी हो रही है...सदर प्रखंड के नीचले इलाकों में गंगा का जलस्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है, जिस कारण लोग काफी परेशान है...क्षेत्र के पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटका हुआ है...लोगों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से गंगा का जलस्तर स्थिर है...पानी न तो घट रहा है और न ही बढ़ रहा है...नीचले इलाकों में निवास कर रहे लोग काफी परेशानी झेल रहे है...
इधर गंधाईपुर पंचायत के निकट गुजरे नाली में गंगा का पानी पूरी तरह भर गया है...नाली के बगल में बसे डांगापाड़ा मुहल्ला जानेवाली मुख्य सड़क डूब गया है...इस सड़क से होकर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है...सड़क के साथ-साथ घरों के आंगन तक पानी पहुंच गया है...लोगों का कहना है कि इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है...कई सालों बाद इस तरह का पानी गांव में घुसा है...गंधाईपुर पंचायत के ही हरिगंज गांव स्थित सड़क किनारे बने आंगनबाड़ी केंद्र में पानी घुस गया है...केंद्र में पानी घुसने से नौनिहालों को
पोषाहार व शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है...स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा का पानी पूरे गांव के खेतों में भर गया है...सड़क के बराबरी में बने घरों में भी पानी घुस गया है... लोगों को दूसरे के घरों में मजबूरन शरण लेना पड़ रहा है... वहीं मसना नदी का जसस्तर भी बढ़ गया है...स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यही स्थिति चनी हुई है... ग्रामीणों को पीने के पानी ओर खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गई है...इन टोला के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है...सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं...जिससे सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों परेशान हैं...
बाइट-1-,मोरसालीम शेख, पीड़ित ग्रामीण
बाइट-2-आसिफ शेख,स्थानीय ग्रामीण
बाइट-3-सुफियान,स्थानीय ग्रामीण
बाइट-4-जोहरुल शेख, पीड़ित युवक
6
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मुकुल जायसवाल
स्लग - पति गुजरात में कर रहा था नौकरी इधर पत्नी ने घर में फांसी लगा कर दे दी जान
वियो - कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गोलौडीह गांव में बीती रात एक विवाहिता अपने घर के कमरे को बंद कर अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। जब घर में मौजूद रहे 9 माह के बच्चे ने रोना शुरू किया तो घरवाले जगे फिर महिला को जगाने के लिए उसके दरवाजे को खरखटाने लगे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद भी कोई हलचल नहीं मिली तो गांव में मौजूद सरपंच को बुलाया गया। फिर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोला गया तो महिला दुपट्टा के माध्यम से पंखे से लटक रही थी और 9 माह का मासूम बेड से नीचे गिर गया था और उसके सर से खून निकल रहा था। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गया। पति बाहर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना के वक्त घर में सास और ससुर मौजूद थे। मृत महिला की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के गोलौडीह गांव के आलोक कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रागिनी देवी के रूप में की गई है।
मृत महीला के ससुर सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया रागिनी देवी का पति आलोक गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आलोक गुजरात में था उसकी पत्नी ससुराल में है । बीती रात हमलोगों को खाना खिलाकर घर में सोई किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ था फिर अचानक रात्रि 2:00 बजे बच्चा चिल्लाने लगा तो हमलोग को लगा कि वह सो गई होगी। हम लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया कोई आवाज उधर से नहीं आया। दरवाजा अंदर से बंद था। सरपंच को बुलाया गया पुलिस को बुलाकर दरवाजा खोला गया तो पंखा में फंदा लगाकर जान दे दी है।
कुदरा थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया गोलौडीह गांव में रागिनी देवी की मौत फंदे से लटक कर हुई है। दरवाजा अंदर से बंद था। पोस्टमार्टम करने के शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। किसी के द्वारा अभी थाने को लिखित जानकारी नहीं दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
बाइट - सुरेंद्र चौधरी - मृत महिला के ससुर
टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि चयन से पहले गिल की जगह पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया। गिल ने IPL में 650 रन बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 754 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।इस बार मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी की उम्मीदें अधूरी रह गईं। यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।…टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं। पहला मैच 14 सितंबर को दुबई में, दूसरा सुपर-4 राउंड में 21 सितंबर को और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं तो तीसरी टक्कर 28 सितंबर को होगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एशिया कप बेहद रोमांचक रहने वाला है।
उज्जैन जिले के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव गृह नगर के कुछ युवकों के साथ राजस्थान में सांवरिया जी मंदिर जाने वाले रास्ते में जो टोल आता है उस पर गुंडागर्दी ओर अवैध वसूली चरम पर है, उज्जैन जिले के कार सवार लोग जो दर्शन करने जा रहे थे, कुछ कहा सुनी हुई टोल कर्मियों व गुंडों ने कार सवार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया है सरकार को एसे लोगो पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
संसद में 130वें संविधान संशोधन बिल के तहत गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों का पद जाएगा…पांच साल या उससे अधिक की सजा वाले मामलों में 30 दिन तक बेल न मिलने पर देना होगा इस्तीफा…गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल को अच्छे शासन और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक बताया…अब ऐसे नेताओं के लिए संसद में 130 संविधान संशोधन बिल पेश होने जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी मंत्री या फिर खुद प्रधानमंत्री पर कोई गंभीर आपराधिक आरोप लगते हैं और उन्हें हिरासत में लिया जाता है तो उनकी कुर्सी तुरंत चली जाएगी.
किया गया उत्कृष्ट कार्य....
पुलिस कांस्टेबल नीरज चौधरी...
कांस्टेबल नीरज चौधरी आसूचना अधिकारी के पद पर थाना मनोहरथाना में पदस्थापित है। इनके द्वारा अपनी बेहतर एवं प्रभावी आसूचना संकलन से क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में उच्चाधिकारियों को समय पर अवगत करवाया जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। साथ ही महत्वपूर्ण घटनाओं के त्वरित खुलासा करवाने में भी अपना विशेष योगदान दिया है।
ग्वालियर
एक और हिट एंड रन
ममेरे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रिसोर्ट में परिवार सहित आई
युवती की दर्दनाक मौत
परिवार के सामने ही हाईवे पर मौत के आगोश में समा गई युवती
तेज रफ्तार कार ने युवती को कुचला,
रोड क्रॉस करते हुए तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,
मुरार बड़ा गांव फौजी ढाबे के पास की घटना
किया गया उत्कृष्ट कार्य...
झालावाड़ जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कांस्टेबल अरविंद कुमार...
पुलिस कांस्टेबल अरविंद कुमार ने बीते दिनों 19 मई 2025 को जिला अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में आग लग जाने के बाद बहुत ही साहस का परिचय दिया था और वहां मौजूद मरीज, तीमारदारों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला था।
19 मई 2025 को झालावाड़ जिला अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर स्थित फैब्रिकेटेड वार्ड में सुबह 5 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट हो जाने के चलते आग लग गई थी। आग देखते ही देखते फैलती जा रही थी। ऐसे में सूचना मिलते ही कांस्टेबल अरविंद कुमार वार्ड के अंदर पहुंचे और वहां मौजूद मेडीकल स्टाफ को इकट्ठा व अलर्ट कर करीबन 70 मरीज व उनके तिमारदारों को समय रहते आग लगने वाली जगह से बाहर निकालकर अन्य वार्ड में सकुशल शिप्ट करवाया। कांस्टेबल अरविंद द्वारा उक्त घटना की सूचना तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल रूम, कोतवाली झालावाड़ को दी। इसी के साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर तुरन्त मौके पर बुलवाकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया।
पुलिस कांस्टेबल अरविंद कुमार की तत्परता से जिला अस्पताल में आगजनी के दौरान कोई बड़ी जनहानि होने से बच पाई।
राजसमंद जिला अव्वल,,,,रैंकिंग में राजसमंद संपर्क पोर्टल नंबर वन पर,,, राजसमंद कलक्टर हसीजा के फॉलो-अप मैकेनिज्म से जिला अव्वल,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राजसमंद जिला निरंतर सभी योजनाओं और कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संचालित संपर्क पोर्टल पर भी राजसमंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को जारी रैंकिंग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
ब्रेकिंग
दिल्ली के किराड़ी इलाके में आप विधायक अनिल झा के खिलाफ भाजपा का धरना
विधायक के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी
जलभराव और पेयजल जैसे तमाम समाजिक मुद्दों को लेकर भाजपा का धरना जारी
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने विधायक पर लगाया धोखा देने का आरोप
बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं हुए धरने में शामिल
बाइट : किसान नेता गुरनाम चढूनी के साथ वॉक थ्रू व मनीषा के दादा की
भिवानी के लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण गांव की
लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में
पिता संजय के बार बार बयां पलटने पर किसान नेता गुरनाम चढूनी बोले पिता पुत्र के आपस में धरने को लेकर अलग अलग बोल रहे
पिता कह रहा कर दो दाह संस्कार
मनीषा का दादा बोल रहा ग्रामीणों का जो फैसला होगा हम उनके साथ
सीबीआई की जांच मामल पर बोले कहां बहुत बड़ी बात सीबीआई करेगी लड़की की मौत पर जांच
वही मनीषा के तीसरी बार पोस्टमार्टम AIIMS दिल्ली में करवाने को अड़े ग्रामीण
वही प्रशासन के मुताबिक तीसरी बार शव का नहीं सकता पोस्टमार्टम, शव ज्यादा खराब हो चुका
वही लड़की की दादा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि फैसला आप करेंगे हम ग्रामीणों के साथ
हमारे साथ हुआ धोखा, मिले न्याय
ब्यावर। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार की ओर से संचालित अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति नियम 1995 के नियम 17 के अंतर्गत जिला कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी, जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं निगरानी समिति के सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों से कलेक्टर ने अब तक दर्ज एफआईआर एवं चालान के प्रकरणों का निस्तारण किया गया
FEED - \B2008ZRJ_JPR_DGP_CC_R\B
महिला सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस का विशेष अभियान – “सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी”
एंकर-महिला सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस ने सोमवार को एक विशेष अभियान की शुरुआत की। “सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी” नामक इस मिशन का शुभारंभ डीजीपी राजीव शर्मा ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित महिला जागरूक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान किया।
डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक महिला को यह महसूस होना चाहिए कि वह अकेली नहीं है, जयपुर पुलिस हर समय उनके साथ है। डीजीपी ने कहा कि हमारी महिला अधिकारी इसका बेहतरीन उदाहरण हैं, जिनसे सभी प्रेरणा ले सकते हैं।
डीजीपी ने छात्रों और युवाओं से भी अपील की कि वे यह समझें कि असली ताकत सम्मान देने में है, न कि किसी को डराने या दबाने में। डीजीपी ने कहा कि यदि पुरुष साथी जिम्मेदार नागरिक बनकर महिलाओं के सशक्तिकरण में सहयोग करेंगे तो इसके परिणाम लंबे समय तक सकारात्मक और स्थाई होंगे।
डीजीपी ने यह भी कहा कि जयपुर पुलिस का प्रयास रहेगा कि जयपुर न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में सबसे सुरक्षित शहर के रूप में जाना जाए। डीजीपी ने आमजन से इस अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक साथ देंगे तो वह दिन दूर नहीं जब जयपुर शहर महिला सुरक्षा और सम्मान के मामले में पूरे देश-दुनिया के लिए एक मिसाल बनेगा।
बाइट- राजीव शर्मा, डीजीपी, राजस्थान पुलिस (पोडियम बाइट)
खबर वैशाली से है जहाँ आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए वैशाली के लाल कुंदन सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।राजापाकर थाना क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर गांव के रहने वाले कुंदन सिंह आर्मी में जीडी नायक के पद पर तैनात थे और अप्रैल महीने सियाचिन से ट्रांसफर हो कर अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे।कुंदन कुमार ने पत्नी से आखिरी बार बात करते हुए कहा था कि 25 अगस्त को घर आयेंगे लेकिन उससे पहले ही 18 अगस्त को आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए।गांव में शव पहुंचते ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और भारत माता के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया वहीं शव देख कर पत्नी का हाल बेहाल है और वह बार बार बेहोश हो जा रही है।जवान के पिता ने बताया कि 18 अगस्त को सेना के अधिकारियों ने फोन कर बताया था कि उनका बेटा शहीद हो गया है।इधर फूलों से सजी गाड़ी से जवान का शव पहले पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद हजारो की भीड़ के साथ जवान का शव हाजीपुर के कोनहारा घाट पहुंचा जहाँ सम्मान के साथ जवान को आखिरी बिदाई दी गई।
अर्चना के परिवार भोपाल नहीं गए है
अर्पण तिवारी ने बताया उन्हें पुलिस ने नहीं बुलाया है।
पुलिस जब उन्हें बुलाएंगे हम तब भोपाल जाएंगे।
मीडिया ने की है मदद तभी मिली है अर्चना
एंकर: - रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के संत विनोबा नगर स्थित आंगनबाड़ी भवन तोड़फोड़ प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा को धमतरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।17 अगस्त को आरोपी दीपक महोबिया, मुकेश जैन व जेसीबी चालक फिदा हुसैन ने भवन तोड़ने की कोशिश की थी। विरोध होने पर उन्होंने तहसील आदेश का हवाला देकर दबाव बनाया और इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा ने मोबाइल पर कॉल कर महापौर जीवर्धन चौहान को सीएम हाउस व वित्त मंत्री की धौंस दिखाकर स्थानीय लोगों को डराने की कोशिश की थी।शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 319(2), 324(3)(5), 351(4), 3(5) बीएनएस सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। जांच में मोबाइल कॉल की पुष्टि आदिल कुछावा के नाम पर हुई, जिसके खिलाफ पूर्व में धमतरी, बालोद और रायपुर में भी अपराध दर्ज पाए गए।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर गठित टीम ने उसे धमतरी से दबोचकर प्रयुक्त आईफोन जब्त किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव व साइबर सेल सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
शॉर्ट्स:- जूटमिल थाना के शॉर्ट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो।