Back
अर्चना के परिवार ने भोपाल जाने से किया इनकार!
NCNITIN CHAWRE
Aug 20, 2025 05:48:06
Katni, Madhya Pradesh
अर्चना के परिवार भोपाल नहीं गए है
अर्पण तिवारी ने बताया उन्हें पुलिस ने नहीं बुलाया है।
पुलिस जब उन्हें बुलाएंगे हम तब भोपाल जाएंगे।
मीडिया ने की है मदद तभी मिली है अर्चना
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPreeti Srivastava
FollowAug 20, 2025 11:01:41Lucknow, Uttar Pradesh:
2008_zn_knp_alhilesh_dubey_story_R1
2008_zn_knp_ashish_shukla
Elements अखिलेश दुबे के घर के बाहर से wkt
पीड़ित बीजेपी नेता रवि
पीड़ित प्रज्ञा त्रिवेदी बाइट
पीड़ित आशीष शुक्ला बाइट
झूठे मुकदमे दर्ज कराकर लोगों से वसूली के आरोपों में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के तार पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बिकरू कांड के खलनायक विकास दुबे से भी जुड़े थे। 15 अगस्त को पुलिस आयुक्त से शहर छोड़कर जा चुके एक होटल कारोबारी ने मुलाकात की। आरोप लगाया कि विकास दुबे के दबाव में उसने वर्ष 2010 से 2011 के बीच दस महीने तक अखिलेश दुबे को दो लाख रुपये प्रतिमाह की रंगदारी दी। जब रंगदारी की रकम बढ़ाई गई और वह दे नहीं सका तो उसके खिलाफ छह झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए गए। पांच साल उन्होंने जेल में बिताया। पुलिस आयुक्त ने जांचकर मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। ये एक मामला नहीं है बल्कि ना जाने कितने पीड़ित है अखिलेश दुबे के । कहीं जमीं पर कब्जा तो कहीं महिला के साथ मारपीट तो कहीं बीजेपी नेता पर पास्को लगाकर उसको सुसाइड के लिए विवश करना । ऐसे ना जाने कितने केस है ।
अखिलेश दुबे बड़ा माफिया है । उसने बहुत से लोगो की जिंदगी बर्बाद कर दी । उसका साम्र्यज ऐसा की ये पहले साइकिल स्टैंड था उसको बाद इसकी करोड़ो की सम्पत्ति बना लो ।
ये नामचीन लोगो पर फर्जी मुकदमा दर्ज करव के उनसे वसूली करता था ।
अतीक अहमद के फाटक आपने सुना होगा जहाँ दरबार लगता था वैसे ही इसके यहाँ दरबार सजता था । कई आईपीएस अधिकारियों का आना जाना था बड़े से बड़े अधिकारी भी इस पर कारुवाही करने से बचते थे
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 20, 2025 11:01:36Chaka, :
( TVU 9 )
कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक, पूरा देश कश्मीर में इकट्ठा है।
विश्व प्रसिद्ध डल झील में पहली बार खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का आयोजन हो रहा है।
खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन है जो खेल, संस्कृति और पर्यटन का संगम है और भारत के खेल जगत में जम्मू और कश्मीर की छवि को और ऊँचा करेगा। प्रतिष्ठित डल झील पर 500 से ज़्यादा एथलीटों की मेजबानी करते हुए, यह महोत्सव रोइंग, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शिकारा दौड़ जैसे सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन करेगा। स्थिरता, प्रतिभा विकास और आर्थिक विकास पर केंद्रित यह आयोजन जम्मू-कश्मीर और खेलो इंडिया पहल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह युवा एथलीटों को प्रेरित करेगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और डल झील को जल क्रीड़ा के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करेगा, साथ ही कश्मीर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत का जश्न भी मनाएगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जम्मू-कश्मीर में जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा दिया है क्योंकि इस केंद्र शासित प्रदेश में प्राकृतिक वन्य जल संसाधन उपलब्ध हैं जो इस प्रकार के खेलों के लिए सर्वोत्तम हैं।
बाइट
जम्मू-कश्मीर की ओलंपिक जज और कैनोइंग विशेषज्ञ बिलकिस मीर ने कहा, "यह एक नए युग की शुरुआत है। जम्मू-कश्मीर पहली बार इस तरह के आयोजन की मेजबानी कर रहा है। यह पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव है जहाँ 28 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 एथलीट एकत्रित हो रहे हैं। हमें 16 पदक मिले हैं। यह अगले तीन दिनों तक पूरे दिन चलने वाला आयोजन होगा। इससे कश्मीर घाटी के जल स्थलों और युवाओं को मदद मिलेगी, और देश को यह संदेश भी जाएगा कि कश्मीर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जल क्रीड़ाओं को काफी बढ़ावा दिया है।"
कश्मीर घाटी ने अब तक पाँच खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी की है। लेकिन ये सभी शीतकालीन खेल आयोजन बड़ी सफलता रहे और यह आयोजन पर्यटन और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चल रही कड़ी तैयारियों का भी उल्लेख किया। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और SAI ने डल झील में सुविधाओं का उन्नयन किया है, जिसमें स्वच्छ जल, सुरक्षित प्रतियोगिता क्षेत्र और दर्शकों की सुविधाएँ सुनिश्चित करना शामिल है। झील की जल-क्रीड़ा के लिए उपयुक्तता बनाए रखने के लिए खरपतवार निकालना एक प्राथमिकता है।
बाइट
नुज़हत गुल, सचिव, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद - "यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। जम्मू-कश्मीर ने 5 खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी की है। और अब खेल मंत्रालय ने पहले जल-क्रीड़ा खेलो इंडिया आयोजन के लिए हम पर भरोसा किया है और इसके लिए कश्मीर को चुना गया है। यह जम्मू-कश्मीर की अपार संभावनाओं और खेल परिषद की आयोजन क्षमता को दर्शाता है।"
कई एथलीटों और प्रशिक्षकों ने खेलो इंडिया जल-क्रीड़ा महोत्सव 2025 के आयोजन स्थल के रूप में कश्मीर के प्रति उत्साह व्यक्त किया है, और इसकी प्राकृतिक सुंदरता और एक खेल केंद्र के रूप में इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित है और इस आयोजन के बारे में उनकी भागीदारी और सकारात्मक टिप्पणियाँ इस क्षेत्र की इस तरह की उच्च-स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए उपयुक्तता में उनके विश्वास को दर्शाती हैं।
बाइट
उड़ीसा की एथलीट अरुणप्रीत कौर ने कहा, "मैं खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में हिस्सा लेने आई हूँ। मैं पहले भी कश्मीर आ चुकी हूँ और मुझे श्रीनगर बहुत पसंद है। यहाँ खेल आयोजन करना बहुत ही खूबसूरत होता है। यहाँ आकर हमें एक शानदार जगह देखने और मौके पर ही कार्यक्रम आयोजित करने का मौका मिलता है, जो वाकई बहुत अच्छा अनुभव है। ऐसे आयोजन विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाते हैं और सुरक्षा और शांति का संदेश देते हैं।"
दो और बाइट: एथलीट और कोच
सोनाली - एथलीट
उर्वशी - कोच
21 से 23 अगस्त तक चलने वाला यह तीन दिवसीय महोत्सव खेलो इंडिया पहल के जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें निखारने के लक्ष्य के अनुरूप है। यहाँ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीट आगे की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अर्हता प्राप्त कर सकते हैं और कश्मीर में इसका आयोजन कश्मीर को देश का वाटर स्पोर्ट्स हब बनाने और पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पटरी से उतरी कश्मीर के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की एक प्रक्रिया है।
पीटीसी
खालिद हुसैन, डल झील से
इरफ़ान मंज़ूर शाह: वीडियो जर्नलिस्ट
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 20, 2025 11:01:30Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - लोन वर्राटू और पूना मारगेम अभियान के असर से 21 माओवादियों ने आज आत्मसमर्पण किया। इनमें 13 ईनामी माओवादी शामिल हैं, जिन पर कुल 25 लाख 50 हजार रुपये का इनाम था। सभी आत्मसमर्पित माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों और नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना , पेड़ काटना ,नक्सली बैनर पोस्टर लगाने जैसे घटनाओं में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित माओवादियों में 8 लाख का इनामी केये उर्फ केशा लेकाम और दो महिला माओवादी भी शामिल हैं। दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 267 ईनामी माओवादी सहित कुल 1042 माओवादी कर चुके है आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादियों के विजुअल और एसपी ऑफिस के विजुअल।
बाइट - आईपीएस उदित पुष्कर एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन दंतेवाड़ा।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 20, 2025 11:01:23Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
रेलवे पुलिस ने अर्चना को लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया है उसके बाद अर्चना ने कई राज उगले हैं पूरे खेल की मास्टरमाइंड अर्चना ही है और उसके दो अन्य साथी भी उसमें उसके सहयोग के लिए शामिल थे
wt...
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 20, 2025 11:01:18Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा का सत्र निश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। चार दिन के लिए आहुत विधानसभा सत्र डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया। विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विपक्ष की रणनीति सत्र चलाने की नहीं सिर्फ हंगामा करने और राजनीति करने की थी।
विपक्ष सदन में राजनीति और ड्रामेबाजी कर रहा था। आपदा जैसे गंभीर मुद्दे में भी इस मानसून सत्र में विपक्ष में चर्चा नहीं की। विपक्ष की रणनीति सत्र को चलाने की नहीं बल्कि सत्र से भागने की थी
बाइट गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 20, 2025 11:01:13Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में नीला ड्रम आया फिर चर्चा में,
बजरी के ट्रक के ऊपर नीले ड्रम डालकर
बजरी की कर रहे थे तस्करी
डीएसटी टीम ने दो ट्रक पकड़े
धौलपुर में नीला ड्रम एक बार फिर से चर्चा में आ गया जिले में बजरी की तस्करी का नया खुलासा हुआ बजरी की तस्करी कर रहे आरोपी ट्रक में बजरी भरकर उसके ऊपर नीले ड्रम रख कर ले जा रहे थे। जिस ट्रक को डीएसटी टीम ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ट्रक में भरी हुई बजरी के ऊपर नीले ड्रम मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ हैं। पुलिस की टीम ने बजरी से भरे हुए दो ट्रक जब्त किए हैं।
चंबल बजरी है प्रतिबंध
मामला यूं है कि धौलपुर से होकर गुजर रही चंबल नदी से बजरी निकासी पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं। घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर प्रतिबंध के बावजूद बजरी तस्कर ट्रकों से अवैध तरीके से बजरी निकाल कर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाते हैं
पुलिस से बचने के लिए बजरी तस्कर ट्रक में बजरी भरकर अलग-अलग तरीके से पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। धौलपुर के डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस थाने की दो अलग-अलग टीमों ने बजरी से भर दो ट्रक पकड़े हैं
ट्रक जब्त
कार्रवाई के दौरान ट्रक लेकर जा रहे हैं आरोपी ट्रक को जीपीएस से लॉक कर भाग निकले जिसका पीछा कर रही पुलिस की टीम ने दोनों ट्रकों पर जब्त कर पुलिस लाइन में रखवाया हैं। घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामले दर्ज किए ग
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 20, 2025 11:01:06Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर के आजाद नगर क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है यहां एक युवती ने मुस्लिम युवक पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक अमन खान को तत्काल हिरासत में ले लिया।
आजाद नगर पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया कि युवक ने पहले खुद को अमन साहू नाम से परिचित कराया और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और युवक ने उसे संबंध बनाए जब युवती को पता चला कि युवक का असली नाम अमन खान हे तो उसने इसका विरोध किया जिस पर युवक ने उससे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया और उस पर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा इसपर पीड़िता ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पुलिस को शिकायत की पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को युवक के मोबाइल से कई अन्य युवतियों के साथ की गई चैटिंग और कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। पुलिस इन साक्ष्यों की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं आरोपी ने अन्य युवतियों को भी इसी तरह फंसाने की कोशिश तो नहीं की। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हे
बाइट - अमित सिंह एडिशनल पुलिस कमिश्नर इंदौर
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 20, 2025 11:00:49Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड में LUCC घोटाले और सोशल म्युचुअल बेनिफिट कंपनी पर आरोप है। लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाला गया है। इस मामले में सरकार से उन्होंने सीबीआई जांच करने की मांग की है। मामले में जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए
बाइट उमेश कुमार निर्दलीय विधायक
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 20, 2025 11:00:45Damoh, Madhya Pradesh:
ट्रिपल दलित हत्याकांड में आया फैसला, 6 आरोपियों को तिहरा आजीवन कारावास..
एंकर/ एमपी के दमोह में बहुचर्चित ट्रिपल दलित देवरान हत्याकांड में आज कोर्ट का बड़ा फैसला आया है और इसके छह आरोपियों को कोर्ट ने तिहरी उम्र कैद की सजा सुनाई है, आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। जिले में बीते 25 अक्टूबर 2022 को दीपावली के दिन देहांत थाने के देवरान गावँ में तीन दलितों की निर्मम हत्या की गई थी,और ये मामला देश की सुर्खियों में रहा था। मामले के मुताबिक देवरान गावँ में आरोपी वंदना अपने घर के बाहर थी तभी दलित वर्ग का मृतक मानक वहाँ से निकल रहा था , वन्दना चीखी और उसने मानक को बुरी नजर से देखने का आरोप लगाया जिसके बाद वन्दना के पति ने अपनी लायसेंसी बन्दूक से फ़ायर किये जिसमे मानक उसके पिता और मां की मौके पर ही मौत हो गई थी , इस हत्याकांड में वन्दना उसके पति के अलावा कुल 6 आरोपियों के अलावा एक नाबाकिग भी शामिल था। सनसनीखेज इस हत्याकांड ने सूबे में सियासी हलचल भी मचाई थी और कई दिनों तक जिले में आंदोलनों का दौर भी चला था। पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और गिरफ्तारी के बाद से सभी आरोपी जेल में ही थे। कोर्ट में चली सुनवाई के बाद आज जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी की कोर्ट ने आरोपियों को तिहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है जबकि एक नाबालिग आरोपी को लेकर फैसला अभी बाकी है।
बाईट- सतीश कपस्या ( लोक अभियोजक जिला न्यायालय दमोह)
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 20, 2025 11:00:22Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा सत्र की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार सदन में चर्चा से बचती रही। चार दिन के लिए गैरसैंण में सत्र आहूत किया गया था लेकिन डेढ़ दिन में सत्र निपटा दिया गया।
बाइट प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 20, 2025 11:00:09Varanasi, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल चैनल के लिये है
Anchor Script:- काशी में एक ऐसा अद्भुत संयोग हुआ जिसने काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के बीच एक नई आस्था और उत्साह का संचार किया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है, और यदि उसका रंग सफेद हो तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा ही एक अलौकिक दृश्य हाल ही में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में देखने को मिला। शयन आरती के बाद बाबा के स्वर्ण शिखर पर एक सफेद उल्लू दिखाई दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
आइए देखते हैं हमारी इस रिपोर्ट में, इस अद्भुत घटना का महत्व और इसके पीछे की मान्यताएं।
VO Script:-
(विजुअल: काशी विश्वनाथ धाम का ड्रोन शॉट, मंदिर के शिखर का क्लोज-अप, और फिर सफेद उल्लू की वायरल हो रही फोटो और वीडियो)
VO:-वाराणसी... महादेव की नगरी, जहां कण-कण में आस्था और विश्वास बसता है। इसी पावन भूमि पर स्थित है श्री काशी विश्वनाथ धाम। हाल ही में इस पवित्र धाम में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने भक्तों के मन में नई सकारात्मकता का संचार किया है। शयन आरती के बाद, बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के स्वर्ण शिखर पर एक श्वेत उल्लू दिखाई दिया।
मंदिर प्रशासन ने इस अद्भुत घटना की जानकारी साझा की, जिससे यह खबर तुरंत भक्तों के बीच फैल गई। मंदिर ट्रस्ट के सीईओ, विश्व भूषण मिश्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि श्वेत उल्लू का दिखना एक शुभ संकेत है। यह माना जाता है कि बाबा की नगरी में इस तरह की घटनाएं भक्तों के मन में आस्था और विश्वास को और भी मजबूत करती हैं।
धार्मिक परंपराओं में उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना गया है। विशेषकर, सफेद उल्लू को तो अत्यंत ही शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन और समृद्धि के आगमन का प्रतीक होता है। काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्ण शिखर पर इस शुभ पक्षी की उपस्थिति को भक्तों ने भगवान का आशीर्वाद माना है।
धार्मिक जानकार बताते हैं कि इस तरह की अलौकिक घटनाएं भक्तों को आध्यात्मिक रूप से और भी करीब लाती हैं। यह भक्तों के लिए एक संकेत है कि बाबा विश्वनाथ की कृपा उन पर बनी हुई है।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में हर दिन एक नई कहानी बनती है, जो भक्तों की आस्था को और भी गहरा करती है।
यह घटना दर्शाती है कि आस्था और विश्वास की शक्ति कितनी महान होती है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में इस तरह के संयोग अक्सर देखने को मिलते हैं, जो भक्तों के मन में एक गहरा विश्वास जगाते हैं।
Available Elements:-
WT- मंदिर के सामने से
बाईट- सोनू पाठक, भक्त, काशी विश्वनाथ धाम
बाईट- अवधकिशोर दास, संत, काशी विश्वनाथ धाम
Visual- मंदिर के शॉट
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 20, 2025 10:48:46Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में पांच थानों की पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने चोरी और गुम हुए 25 लाख रुपए की कीमत के 120 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता खुलासा किया। और फोन स्वामियों को उनके फोन वापस लौटा दिए।
दरअसल आपको बता दे कि बागपत के विभिन्न थाना क्षेत्र से पिछले 1 साल में सैकड़ो लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे। जिन्होंने CEIR पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। बागपत सर्विलांस और थाना पुलिस गुम और चोरी हुए 25 लाख रुपए की कीमत के 120 बरामद किए। बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ताकरते हुए गुम हुए, मोबाइल फोन की बरामदगी की जानकार दी। और सभी फन फोन वापस लौट दिए। इस दौरान मोबाइल फोन स्वामियों के चेहरे खिल उठे। बता दे कि पुलिस टीम ने जिन 120 महिलाएं, बजुर्ग और युवा को उनके फोन वापस दिए गए।
बाईट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत )
1
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 20, 2025 10:48:29Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
सर्विलांस टीम /क्राइम टीम पूर्वी और इंदिरा नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लाखों की चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर बरामद
चोरी में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी पुलिस ने किया जब्त
ऑटो से घरों की रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम
गिरफ्तार चोरों के नाम रविंद्र सिंह और राजू कश्यप
दोनों ने अलमारी तोड़कर की थी जेवरों की चोरी
पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए लगीं थी कई टीमें
सीसीटीवी फुटेज और ऑटो की पहचान से दबोचे गए आरोपी
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
1
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 20, 2025 10:48:08Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
राकेश श्योकन्द हत्याकांड में दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट का बड़ा फैसला
9 आरोपी गिरफ्तार, 40 गवाह पेश हुए
फॉरेंसिक जांच और 9 असले बरामद, मजबूत सबूतों पर दोषियों को उम्रकैद
पानीपत तहसील कैंप निवासी राकेश श्योकन्द की हत्याकांड मामले में माननीय न्यायालय ने दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई । राकेश श्योकन्द हत्याकांड मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार हुए, 40 गवाह पेश हुए 9 असले बरामद होने के साथ मृतक के सगे भाई की गवाही पूरी न होने से सात आरोपी को बरी हुए तो दो दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।
जिला अटार्नी राकेश चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना यादव की कोर्ट ने राकेश हत्याकांड मामले में दो दोषियों शील व सुनील को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उन पर 60-60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
मामले की जानकारी देते राकेश चौधरी ने बताया कि 12 जुलाई को मृतक राकेश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहा था तो ताबडतोड़ गोलियों से गाड़ी पर बौछार हुई इस घटना के बाद अस्पताल ने राकेश को मृत्यु घोषित कर दिया गया ।
राकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।जिला अटार्नी ने बताया कि इस पूरे मामले में अहम रोल फॉरेंसिक जांच कर रहा व आरोपियों से 9 असले बरामद हुए । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मृतक के भाई की गवाही पूरी नहीं होने के चलते सात आरोपी बरी हो गए जबकि दो आरोपियों को दोषी करार करते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई व 60 हजार पर जुर्माना लगाया गया ।
जिला अटार्नी राकेश चौधरी ने बताया कि सरकारी वकील मजबूती से सबूत पेश किए गए जिसके आधार पर दोषियों को सजा हुई ।
बाइट राकेश चौधरी जिला अटार्नी पानीपत
3
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 20, 2025 10:47:10Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा की मानसून सत्र में अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक और धर्मांतरण संशोधन विधेयक सदन से पारित हो गया है। ऐसे में अब इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
बसपा के वरिष्ठ विधायक मोहम्मद शहजाद का कहना है कि यह विधायक सिर्फ मुसलमान को परेशान करने के लिए लाया गया है। मुसलमान की स्थिति आज देश में तीसरे नंबर की है। पहले बहु संख्या कहते हैं फिर दलित आते हैं और तीसरे में मुसलमान आते हैं। राज्य सरकार सिर्फ मुसलमान का उत्पीड़न करना चाहती है।
बाइट मोहम्मद शहजाद विधायक बसपा
दोनों विधायकों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि यह दोनों विधेयक जनता का ध्यान भटकाने के लिए।
बाइट प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
कांग्रेस के विधायक फुरकान अहमद ने कहा है इन दोनों विधेयकों का कांग्रेस विरोध करती है। सरकार विकास कार्यों के बजाय लोगों को लड़ाने और सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने में लगी हुई है
बाइट फुरकान अहमद विधायक कांग्रेस
2
Report