Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा में गड्ढों के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन!

Laxmi Sharma
Jul 06, 2025 07:07:37
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा दौसा जिले के बांदीकुई के अनंतवाडा गांव में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन आभानेरी सरपंच द्वारा नर्सरी के लिए खोदे गये गड्ढों का विरोध लोगों का कहना दो पंचायतों के सहयोग से करवाया गया था समतलीकरण ताकि मंदिर प्रांगण में करवाया जा सके सामुहिक कार्यक्रम लेकिन गड्ढों के खोदने के बाद अब आयोजन कर्ताओं को उठानी पड़ेगी परेशानी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर की नारेबाजी जल्द इन्हें नहीं भरवाये जाने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की दी चेतावनी बांदीकुई. दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड के अनंतवाड़ा गांव में ग्रामीणों ने चामुण्डा माता मंदिर परिसर क्षेत्र में खोदे गए गड्ढों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आभानेरी पंचायत के सरपंच द्वारा मंदिर प्रांगण के समीप नर्सरी के लिए खुदाई करवाकर बड़े- बड़े गड्ढे खोद दिए गए, जिससे अब वहां पर किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन कर पाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनंतवाड़ा और आभानेरी पंचायतों के संयुक्त सहयोग से हाल ही में मंदिर परिसर के पास भूमि का समतलीकरण कराया गया था। इसका उद्देश्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए इस स्थल उपयोग करना था। लेकिन सरपंच द्वारा बिना ग्रामीणों की सहमति के नर्सरी के नाम पर खुदाई करवा दी गई, जिससे पूरी जमीन पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे आगामी सावन माह में होने वाले धार्मिक आयोजनों के लिए स्थान ही नहीं बचा। इस निर्णय से नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सरपंच और पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाकर जमीन को समतल नहीं करवाये जाने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement