हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता महिला ने पड़ोसी युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता चंदपा क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। उसके पति गाजियाबाद में निजी नौकरी करते हैं और 15-20 दिन में घर आते-जाते रहते थे। पीड़िता अपने सास-ससुर के साथ घर पर रहती थी। लगभग पांच माह पहले, जब पीड़िता घर पर अकेली नहा रही थी, तब पड़ोसी युवक ने अपनी छत से उसके फोटो मोबाइल में खींच लिए। युवक की छत पीड़िता के घर की छत से सटी हुई है। अगले दिन युवक ने पीड़िता को फोटो वायरल करने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इसके बाद उसने पीड़िता का लगातार यौन शोषण किया। जब पीड़िता के पति घर आए, तो उसने सारी बात बताई।लोक-लज्जा के कारण पति ने किसी से कुछ नहीं कहा और पीड़िता को अपने साथ गाजियाबाद ले गए। बीते 5 दिसंबर 2025 को शाम करीब 7:30 बजे, पड़ोसी युवक ने पीड़िता को फोन किया और धमकी दी कि यदि वह उसके साथ नहीं गई तो उसे और उसके पति को जान से मार देगा और फोटो वायरल कर देगा।इस धमकी से अत्यधिक भयभीत होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने के लिए छत से छलांग लगा दी। इस घटना में उसके जबड़े, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।