Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
विजिलेंस सप्ताह: भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए साझा जिम्मेदारी पर जागरूकता कार्यक्रम
WMWaqar Manzoor
Oct 29, 2025 11:04:07
As part of the ongoing Vigilance Awareness Week (27th October - 2nd November 2025), the Anti-Corruption Bureau (ACB) J&K organized an awareness programme at Sheikh uI Alam Environmental Hall, Handwara on the theme “Vigilance – Our Shared Responsibility.” The event focused on promoting integrity, transparency, and accountability in public life. Inspector Tanveer Ahmad and ACD Kupwara Arshid Qadir, highlighted the importance of collective responsibility in eradicating corruption and urged participants to stay alert and report corrupt practices. Participants also took the Integrity Pledge, reaffirming their commitment to uphold honesty and ethical values in all spheres of life.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Oct 29, 2025 13:46:02
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग कमलपुर जंगल में सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग घायल हो गए। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें, जबकि कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है。
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:41:01
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 29, 2025 13:37:07
Naugarh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक का अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में मोहना थाने में तैनात आरोपी चार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। श्रावस्ती जिले के राजन सिंह, कुशीनगर के मनजीत सिंह, गोरखपुर के मनोज यादव और अभिषेक गुप्ता मोहना थाने में आरक्षी थे। घटना के सामने आने पर इन्हें निलंबित कर दो टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं। चारों आरोपी केस दर्ज होने के बाद फरार हैं और अब इन पर इनाम घोषित किया गया है। परिजनों के अनुसार 22 अक्टूबर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद रजनीश को मोहना में तैनात पुलिस कर्मी राजन सिंह, मनजीत सिंह, अभिषेक गुप्ता और मनोज यादव बाइक पर बैठाकर ले गए, कहा कि उनके पिता बुला रहे हैं। पीड़ित के भाई ने बताया कि रात 11:50 बजे वे उसे लेकर गए और 12:03 पर पास की सड़क किनारे फेंक दिया। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने उसकी पहचान की और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया, फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और लखनऊ भेजा गया। परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर दुख व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पड़ताल से पता चला कि CCTV फुटेज में आरोपी चारों पुलिसकर्मी रजनीश पटेल को बाइक पर ले जाते दिखते हैं और कुछ समय बाद उसे नीचे फेंकते भी दिखते हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोहाना थाना प्रभारी और चारों सिपाही के विरुद्ध अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद ही बयान जारी किए जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के विश्वास का सवाल है और साक्ष्य पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 29, 2025 13:36:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल चंबल संभाग में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान मुआवजा राशि की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से की मुलाकात पूर्व विधायक नीटू सिकरवार का बयान सीएम को तुरंत प्रभावित जिलों में जाकर सर्वे करना चाहिए,किसान बेहद परेशान हैं दो कांग्रेस विधायक अब भी धरने पर बैठे हैं राजस्व मंत्री ने दिया आश्वासन किसानों की हितैषी है सरकार, जल्द दी जाएगी मुआवजा राशि नीटू सिकरवार ने सरकार पर लगाए आरोप सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही, सिर्फ 10% नुकसान बताकर औपचारिक सर्वे किया जा रहा किसानों को पूरा मुआवजा मिलना चाहिए बिहार चुनाव में बीजेपी नेता व्यस्त हैं और इधर किसान परेशान हैं
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:36:31
Kharoha, Uttar Pradesh:रेउसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सरदार पटेल जयंती पर आयोजित होने वाले “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने जाड़े के मौसम में बढ़ती रात्रि गतिविधियों को देखते हुए पुलिस गश्त और पहरा मजबूत करने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि नगर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा प्वाइंट तय किए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में मुख्य चौराहे और बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर अव्यवस्था फैलाने पर थानाध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रख
0
comment0
Report
SBSoumen Bhattachrya
Oct 29, 2025 13:35:54
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 29, 2025 13:35:00
Jaipur, Rajasthan:Zee राजस्थान के खुलासे का बड़ा असर — जयसिंहपुरा खोर थाना हरकत में, वक्फ़ बोर्ड ने सौंपे सारे दस्तावेज़! जयपुर। Zee राजस्थान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बाद जयपुर पुलिस और प्रशासन आखिरकार हरकत में आ गया है। जयसिंहपुरा खोर थाने ने वक्फ़ बोर्ड से वक्फ़ संपत्तियों से जुड़े सभी दस्तावेज़, रजिस्ट्री रिकॉर्ड और संबंधित ट्रस्ट की जानकारी मांगी थी। अब वक्फ़ बोर्ड ने पुलिस को सारे जरूरी दस्तावेज़ सौंप दिए हैं। मामला जमिया हिदायत सड़वा की वक्फ़ भूमि से जुड़ा है, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्ज़े और प्लॉटिंग के आरोप हैं। पुलिस अब इस ज़मीन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है。 FIR में जिन प्रमुख लोगों को नामजद किया गया है, उनमें नासिर सड़वा, जाकिर सड़वा, सिराज सड़वा, इलियास बाबा और इदरीस बाबा के नाम शामिल हैं। जो की होटल हेरिटेज अब होटल अमराह बन गई है रहने वाले और सड़वे मैं रहने वाले हैं。 पुलिस को वक्फ़ बोर्ड से मिले दस्तावेज़ों में ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन, खसरा नंबर, रकबा, और संपत्ति से जुड़ी संपूर्ण जानकारी शामिल है। अब यह जांच हो रही है कि धार्मिक संपत्ति को निजी उपयोग या व्यवसायिक मकसद से कैसे इस्तेमाल किया गया। जयसिंहपुरा खोर थाना इस मामले को संवेदनशील मानते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और 7 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की गई है। खसरा नंबर 78, 79, 80 और 81 ग्राम मानसरोवर रोड, जयपुर की भूमि पर निर्माण और स्वामित्व से जुड़े सभी कागज़ों की जांच जारी है。 मुख्य बिंदु: 1. Zee राजस्थान के खुलासे के बाद जयसिंहपुरा खोर थाना हरकत में आया。 2. वक्फ़ बोर्ड ने पुलिस को सभी दस्तावेज़, ट्रस्ट रिकॉर्ड सौंपे。 3. FIR में नासिर सड़वा, सिराज सड़वा, जाकिर सड़वा, इलियास बाबा और इदरीस बाबा नामजद है और नए कई नाम Fir मैं दर्द है 5. वक्फ़ भूमि पर अवैध कब्ज़े और प्लॉटिंग के गंभीर आरोप。 6. नासिर ख़ान पर पहले से ही वक्फ़ ट्रिब्यूनल में एक मामला लंबित。 7. प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई तेज़ की अब देखना है पुलिस आगे रिपोर्ट क्या खुलासे करती है 8. क्या जांच में सामने आएंगे करोड़ों की धार्मिक ज़मीन के सौदे के राज़। 9. वक्फ़ बोर्ड सीओ अबू सूफियान लीगल एडवाइस भी लेंगे और हो सका तो रिसीवर भी अपॉइंट किया जाएगा 10. क्या ED और ACB भी करंगे जांच
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top