Back
रीवा अस्पताल की पार्किंग में युवक की बर्बर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल!
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के पार्किंग में एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है संजय गांधी अस्पताल के पार्किंग में एक युवक को आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने बेल्ट लाठी डंडे से जमकर धुनाई कर दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना अस्पताल के पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हालांकि यह मारपीट एक युवक के साथ क्यों की जा रही है इसका अभी पता नहीं लग पाया है लेकिन जिस तरह एक युवक को आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों द्वारा बेल्टो से मारपीट की जा रही है इससे तो साफ हो रहा है कि रीवा में गुंडागर्दी चरम पर है मामला अमहिया थाना क्षेत्र होने की वजह से अमहिया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है...
वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी अमहिया शिव अग्रवाल ने बताया कि अभी फरियादी थाने आकर शिकायत नहीं दर्ज कराया है आपके माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है.. हम इस मामले को स्वतः संज्ञान लेकर फरियादी और आरोपियों की तलाश जल्द से जल्द करेंगे फरियादी की तलाश कर पूरे घटना के जानकारी ली जाएगी इसके बाद आरोपियों की घर पकड़ की जाएगी और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी..
बाइट - शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया.....
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने एक बार फिर मानवता सेवा के कार्य में अनूठा उदाहरण पेश किया है। उनकी इस पहल के बाद अब 4 साल की मासूम जल्द ही बोलने और सुनने लगेगी।
वीओ 1- माता पिता की गोद मे बैठी 4 साल की मासूम हर्षिता जो जन्म से ही सुन और बोल नही सकती है। लेकिन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की पहल से अब उसकी बेरंग जिंदगी रंगीन होने जा रही है और जल्द ही आम बच्चों की तरह बोल और सुन सकेगी। दरअसल हर्षिता जब करीब डेढ़ साल की हुई तो परिवार के लोगो को पता चला कि वह सुन नही सकती है। उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया लेकिन दवाइयों का उस पर कोई असर नही हुआ। फिर परिजन उसे भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉ शिव कौशिक ने उसकी जांच की और कॉकलियर इम्प्लांट के बारे में जानकारी दी। जिसके सफल ऑपरेशन के बाद वह सुन और बोल सकेगी। जिसके लिए परिजनों को करीब 10 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे थे। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण डॉ कौशिक के कहने पर परिजन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल से मिले और उन्होंने हर्षिता के इलाज का खर्च स्वयं उठाने का निर्णय कर लिया।
बाईट- हरीश मोची, हर्षिता के पिता
वीओ 2- हर्षिता के कॉकलियर इम्प्लांट की सर्जरी पेसिफिक हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.ऋचा गुप्ता, कॉकलियर इम्प्लांट सर्जन डॉ.एस.एस.कौशिक और कॉकलियर इम्प्लांट मेन्टर सर्जन डॉ.एस.पी.दुबे और भोपाल से आई विशेष टीम ने किया। 21 दिन बाद चिकित्सक इम्प्लांट के स्विच ऑन करेंगे और हर्षिता पहली बार इस दुनिया की आवाज़ों को सुन सकेगी। हर्षिता को नियमित स्पीच थैरेपी और ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद वह कुछ महीनों में बोलने भी लग जाएगी। पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि जब हमें पता चला कि बच्ची और उसकी मां दोनों ही बोल और सुन नहीं सकते, तो हमने तुरंत निर्णय लिया कि इस बच्ची की मदद की जाएगी। हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
बाईट- राहुल अग्रवाल, चेयरमैन, पीएमसीएच
वीओ 3 पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की मदद से हर्षिता जल्द ही अब सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन जी पाएगी। इससे पहले भी राहुल अग्रवाल इसी तरह से कई लोगो की मदद कर उनके जीवन में खुशियां भरने का काम कर चुके है।
अविनाश जगनावत ज़ी मीडिया उदयपुर
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग ब्रेकिंग= मुहर्रम में हुआ बड़ा हादसा 50 झुलसे,* हुई पहली मौत,md मिराज उम्र 22 साल की हुई मौत, कई घायल पहुँचे dmch तो कितने निजी अस्पताल में चल रहा इलाज,
तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा में मुहर्रम मानते समय बिजली की चपेट में आने से झुलसे,
सड़क किनारे से गुजर रहा 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आए सभी,
50 से ज्यादा लोग झुलसे मचा अफरातफरी ,
तीन गांव के लोग जुटे थे ताजिया मिलान करवाने के लिए,
इस दौरान हो गया बड़ा हादसा बिजली के चपेट में आने से अफरा तफरी का बना माहौल,
स्थानीय लोगों का आरोप हर बार बिजली काट दिया जाता था इस बार नहीं कटा हुआ घटना,
घटना का लाइव वीडियो भी आया सामने।
बाइट - स्थानीय
0
Share
Report
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सीढ़ी घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। शिवम कुमार (17) बेेलथान गांव का रहनेवाला था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सीढ़ी घाट का हाल में उद्घाटन किया गया था। सीढ़ी घाट का जीर्णोद्धार कर इसे टूरिस्ट प्लेस की तरह डेवलप किया गया है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को गंगा नदी की धारा से बाहर निकाला। शिवम् अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था। उसे तैरना नहीं आता था। स्नान के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया था। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद सीढ़ी घाट पर यह पहला हादसा हुआ है।
पुलिस युवक को सीएचसी बख्तियारपुर लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है।
बाइट मृतक के परिजन
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- एयरफोर्स के जवान साहिल का पार्थिव शरीर पहुँचा मुजफ्फरपुर, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
Anchor- मुजफ्फरपुर जिले के गनियारी गाँव निवासी और भारतीय वायुसेना (Air Force) के जवान साहिल का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक निवास गनियारी पहुँचाया गया.जैसे ही तिरंगे में लिपटा साहिल का पार्थिव शरीर गाँव पहुँचा,माहौल गमगीन हो गया.चारों ओर से गांव के युवा और बुजुर्ग "वीर साहिल अमर रहे" के नारे लगा रहे थे और उनके नारों से वातावरण गूंज उठा.साहिल की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और आसपास के लोग शामिल हुए.वायुसेना के जवानों की मौजूदगी में साहिल को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.लोगों की आँखों में आँसू थे.
साहिल भारतीय वायुसेना की टेक्निकल विंग में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग पठानकोट (पंजाब) में थी.ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे साहिल घर आने के लिए छुट्टी ली और इस दौरान पहले नैनीताल घूमने गए थे.इस दौरान साहिल ने अपने एक दोस्त की जान बचाने के लिए जान की परवाह नहीं की और झील में कूद गए और गहरे पानी में चले जानें से डूब गए.उनके इस बलिदान को हर कोई सलाम कर रहा है.
साहिल की अंतिम यात्रा में वायुसेना के जवानों के साथ आसपास के सैंकड़ो लोग मौजूद रहे.पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई.लोगों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी और कहा— "वीर साहिल अमर रहें
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*गुमला पुलिस अलर्ट मोड में मुहर्रम व घुरती रथ यात्रा को लेकर SP हरिश बिन ज़मां के निर्देश पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद*
गुमला – जिले में आगामी मुहर्रम व घुरती रथ यात्रा (6 जुलाई 2025) के अवसर पर शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर गुमला पुलिस ने आज पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया। यह पूर्वाभ्यास पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां के निर्देश पर किया गया, जिसमें जिला बल, महिला पुलिस, होमगार्ड, रैपिड एक्शन टीम समेत अन्य सुरक्षा बलों ने भाग लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग, त्वरित कार्रवाई दल की तैनाती और आपात चिकित्सा सहायता जैसे बिंदुओं पर व्यावहारिक अभ्यास किया गया। पुलिस जवानों को वाटर कैनन, टियर गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया गया।
SP हरीश बिन ज़मां ने कहा की जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर सख्त नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि जिले में राजस्थान से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, CCTV निगरानी और विशेष दंगा नियंत्रण बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। स्वयं पुलिस अधीक्षक त्योहार के दौरान सड़क पर मौजूद रहेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0507ZBJ_RAM_KHADAN APDET_R
एंकर --वीओ -- रामगढ़ के कुजू ओपी छेत्र के कर्मा कोयला खदान मे चल धसने के बाद खदान से ग्रामीणों ने चार लोगो का शव निकाला था, उअके बाद से लगातार सीसीएल और जिला प्रशासन और भी शवो को खोजने के लिए रेसक्यों चला रहा था अंधेला होने के कारण रेस्कियो बंद हैं. जिले के डीसी ने इस घटना पर बताया --- या सीसीएल के एरिया में है और इस अवैध कार्य को रोकना भी सीसीएल की जिम्मेदारी थी हमने पूर्व में भी सीसीएल प्रबंधन को बहुत सारी एडवाइजरी दिए हुए थे क्या बहुत ही दुखद घटना है इसके लिए जांच टीम बनी हुई है जो भी इस घटना के दोषी है उन पर कार्रवाई होगी इसमें हम लोग ने सुना है चार लोगों की मौत हुई है..बाईट... फैज अक अहमद (डीसी रामगढ़ )
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में कूड़ा डंपिंग स्थल से बड़ी मात्रा में मिली एक्सपायरी दवाएं,
कूड़े के ढेर के साथ ठेले पर रखी हुई मिली 35 बोरी एक्सपायरी डेट की दवाएं,
सफाई निरीक्षक को देख दवा फेंक रहे लोग मौके से भागे,
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर पहुँची SDM ज्योति सिंह,
अधिकारियों ने पैकिंग,निर्माण तिथि व एक्सपायरी डेट की जांच की,
ड्रग इंस्पेक्टर ने आस पास के मेडिकल स्टोर्स और वितरकों की जाँच पड़ताल की शुरू,
कोंच नगर के नगर पुराने सरकारी अस्पताल के पास का मामला।
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
- सांसद हेमा मालिनी के बयान का विरोध, कांग्रेस ने किया पुतला दहन का प्रयास, पुलिस ने छीना पुतला
मथुरा- बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सांसद हेमा मालिनी के बयान को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। शनिवार शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चौराहा पर प्रदर्शन कर पुतला फूंकने का प्रयास किया। सांसद का पुतला दहन किया जाने की सूचना पर पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस सांसद हेमा मालिनी का पुतला छीन कर ले गई।
कांग्रेस के सोशल मीडिया आउटरीच जिलाध्यक्ष दीपक पाराशर एवं नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा चिंटू पुजारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सांसद हेमा मालिनी के बयान के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया।
नारेबाजी करते हुए चल रहे कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान सांसद हेमा मालिनी के पुतला दहन करने का प्रयास किया। लेकिन पुतला दहन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुतला दहन करने से रोकने की कोशिश की जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं और पुलिस में हल्की छीना झपटी भी देखने को मिली। जिसके बाद पुलिस पुतला को छीन ले गई।
आपको बताते चलें कि सांसद हेमा मालिनी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कॉरिडोर बनाएंगे बांके बिहारी का कॉरिडोर बनेगा। जो विरोध कर रहा है उसको छोड़कर चले जाना चाहिए ये कहा था। इस बयान का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बाइट - दीपक पाराशर
0
Share
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ...मांस की दुकानों को नोटिस
एंकर ....जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी शामली की नगर पालिका द्वारा आगामी कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कांवड मार्ग पर पडने वाले मीट व चिकन खिलाने वाले होटल संचालकों को नोटिस जारी कर दिए है। इस दौरान उन्होने आगामी 11 जुलाई से 25 जुलाई तक समस्त मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है ताकि कांवड यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। आगामी 11 जुलाई से कांवड यात्रा प्रारंभ हो रही है। कांवड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगर निकायों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। नगर पालिका शामली के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कर्मचारीयों द्वारा शहरके फव्वारा चौक, आजाद चौक स्थित होटल व मीट की दुकानों के संचालक को कावड़ मार्ग पर मीट की दुकानो को बंद करने के लिए नोटिस निर्गत किये।
.......आप को बता दे कि कावड़ के लिए अच्छी व्यस्वथा करने के लिये अब शामली शासन प्रशासन हर बंदोबस्त में।लगा हुआ है जहा आज नगर पालिका शामली के द्वारा कावड़िया मार्ग पर आने वाले मांस व अन्य मांसाहार खाना बेचने वाले दुकानों को बद काम के नोटिस जारी कर दिए है जिसमे नगर पालिका सफाई इंस्पेक्टर अनिल कुमार बताया कि सावन माह में कावड़ यात्रा के दौरान 11 जुलाई से 25 जुलाई तक मीट की समस्त दुकाने बंद रहेगी। शहर के एमएसके रोड से लेकर पूर्वी यमुना नहर तक होटल व मीट की दुकान मछली, अंडा की दुकानों बंद करने के आदेश है। कावड़ यात्रा के दौरान उक्त दुकान संचालित हुई पाई जाती है, तो पालिका द्वारा पालिका अधिनियम के एक्ट (1916) के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी।
बाइट ... मांस की दुकान का मालिक
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
पिड़ावा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले पिड़ावा थाना पुलिस ने तस्करी के मामले में फरार चल रहे 1 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
V O_ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुनेल थाने के एनडीपीएस के एक मामले में फरार चल रहे पंजाब के पटियाला जिले के निवासी आरोपी अर्शप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी पर 1 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। तस्करी के इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि तीन वाहन भी जप्त किए जा चुके हैं।
@khalidraza550
विधानसभा- झालरापाटन
जिला- झालावाड़
इन्फॉर्मर- खालिद रज़ा
फोनों के लिए मोबाइल- 9929315550
खबर लोकेशन- पिड़ावा
0
Share
Report