Back
गुमला पुलिस की मॉक ड्रिल: मुहर्रम और रथ यात्रा के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद!
Gumla, Jharkhand
*गुमला पुलिस अलर्ट मोड में मुहर्रम व घुरती रथ यात्रा को लेकर SP हरिश बिन ज़मां के निर्देश पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद*
गुमला – जिले में आगामी मुहर्रम व घुरती रथ यात्रा (6 जुलाई 2025) के अवसर पर शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर गुमला पुलिस ने आज पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया। यह पूर्वाभ्यास पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां के निर्देश पर किया गया, जिसमें जिला बल, महिला पुलिस, होमगार्ड, रैपिड एक्शन टीम समेत अन्य सुरक्षा बलों ने भाग लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग, त्वरित कार्रवाई दल की तैनाती और आपात चिकित्सा सहायता जैसे बिंदुओं पर व्यावहारिक अभ्यास किया गया। पुलिस जवानों को वाटर कैनन, टियर गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया गया।
SP हरीश बिन ज़मां ने कहा की जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर सख्त नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि जिले में राजस्थान से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, CCTV निगरानी और विशेष दंगा नियंत्रण बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। स्वयं पुलिस अधीक्षक त्योहार के दौरान सड़क पर मौजूद रहेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement