Back
हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस का पुतला दहन, पुलिस ने रोका!
Mathura, Uttar Pradesh
- सांसद हेमा मालिनी के बयान का विरोध, कांग्रेस ने किया पुतला दहन का प्रयास, पुलिस ने छीना पुतला
मथुरा- बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सांसद हेमा मालिनी के बयान को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। शनिवार शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चौराहा पर प्रदर्शन कर पुतला फूंकने का प्रयास किया। सांसद का पुतला दहन किया जाने की सूचना पर पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस सांसद हेमा मालिनी का पुतला छीन कर ले गई।
कांग्रेस के सोशल मीडिया आउटरीच जिलाध्यक्ष दीपक पाराशर एवं नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा चिंटू पुजारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सांसद हेमा मालिनी के बयान के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया।
नारेबाजी करते हुए चल रहे कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान सांसद हेमा मालिनी के पुतला दहन करने का प्रयास किया। लेकिन पुतला दहन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुतला दहन करने से रोकने की कोशिश की जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं और पुलिस में हल्की छीना झपटी भी देखने को मिली। जिसके बाद पुलिस पुतला को छीन ले गई।
आपको बताते चलें कि सांसद हेमा मालिनी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कॉरिडोर बनाएंगे बांके बिहारी का कॉरिडोर बनेगा। जो विरोध कर रहा है उसको छोड़कर चले जाना चाहिए ये कहा था। इस बयान का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बाइट - दीपक पाराशर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement