Back
सूरजपुर में नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल!
OTOP TIWARI
FollowJul 09, 2025 05:34:26
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर,,
नशे के विरुद्ध पुलिस के अभियान को पुलिसकर्मी दिखा रहे हैं ठेंगा,,
बीच सड़क पर वर्दी पहने हुए नशे में धुत दिखा प्रधान आरक्षक देव नारायण सिंह,,
जी मीडिया के कैमरे में कैद हुआ नशे की हालत में प्रधान आरक्षक,,
पुलिस लाइन से कोर्ट में लगाई गई थी ड्यूटी,,,
पुलिस लाइन में तैनाती है देवनारायण सिंह
जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी,,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 09, 2025 11:02:360
Share
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर लोगों को रोपित किए गए पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया गया। मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम वन विभाग द्वारा स्थानीय शारदा सहायक पोषक नहर पटरी ग्राम सौरहा के निकट 11200 पौधों को एक साथ रोपित कर एक नए कीर्तिमान की स्थापना की गई जहाँ सपा विधायक अनिल वर्मा ने हरिशंकरी पौधों का रोपण किया उन्होंने कहां कि पौधे हमें जीवन रक्षक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, हम सभी को एक-एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 09, 2025 11:02:05Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के सपनों को चकनाचूर कर दिया एक अंतर्राज्यीय ठग गिरोह ने। महिला समूह बनाकर बिहार की एक फर्जी संस्था ने जिले की सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की और अब सारे आरोपी फरार हैं। यह वीडियो हैं बैतूल जिले की उन महिलाओं का जिन्होंने सत्यकाम फाउंडेशन नाम की संस्था पर भरोसा कर हर सप्ताह बचत की और अब ठगी का शिकार हो गई हैं। बिहार की इस संस्था ने जिले के दसों ब्लॉकों में पंचायत स्तर पर महिला समूह बनाने की योजना चलाई। स्थानीय महिला एजेंटों के ज़रिए संस्था ने बीस-बीस हज़ार का रजिस्टर्ड अनुबंध कर, हर पंचायत में 15-15 महिलाओं के समूह बनाए। इनसे रोज़ाना 25 से 150 रुपये तक की साप्ताहिक राशि जमा करवाई गई। एक साल में जिले की 425 से ज़्यादा महिला समूहों की हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपये जमा कर संस्था ने अपना ऑफिस बंद कर दिया और सभी लोग फरार हो गए। अब जब महिलाएं अपने पैसे वापस मांग रही हैं तो एजेंटों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है। अंततः परेशान होकर एजेंटों ने कोतवाली थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। अब देखना ये है कि क्या पुलिस इस अंतर्राज्यीय ठगी नेटवर्क तक पहुंच पाती है और क्या इन महिलाओं को उनका मेहनत का पैसा वापस मिल पाएगा।
बाईट - 1- विजेता तायवाड़े,एजेंट,सत्यकाम फाउंडेशन
बाईट - 2- सरिता उईके, एजेंट, सत्यकाम फाउंडेशन
बाईट -3- रविकांत डेहरिया, टीआई, कोतवाली बैतूल
0
Share
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 09, 2025 11:01:52Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग प्लांटेशन/9-7-25 /
एंकर - प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज जिला प्रशासन ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं आम नागरिकों के साथ छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाकर कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया.... एवं प्रकृति के संरक्षण की शपथ भी ली...
मोर गांव मोर पानी एवं एक वृक्ष मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम करता है, आज जिला प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर मरवाही विकासखंड के डोंगरिया में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों ने अपनी माता के नाम पर वृक्षारोपित किया, वृक्षारोपण करने वालों ने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने भी सहभागिता निभाई इसके बाद प्रशासन ने सभी को अपने प्रदेश अपने जिले और अपने गांव को हरा भरा रखने की शपथ भी दिलाई, जिले के तीन विकास करो पेंड्रा गौरेला मरवाही के सभी 173 पंचायत में जिला प्रशासन ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा जो जिले को हरा भरा बनाने में प्रशासन की बड़ी पहल है...
बाइट लीना कमलेश मांडवी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 09, 2025 11:01:45Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/RATLAM
रतलाम जिला अब मादक पदार्थ तस्करी का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। पुलिस की तमाम कार्रवाईयों और सतर्कता के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला रतलाम के मानक चौक थाना क्षेत्र का है, जहां करमदी गांव स्थित नमकीन क्लस्टर के पास पुलिस ने दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक बैग में 440 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई, जिसकी कीमत 44 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनो शातिर तस्कर लोकल बस के माध्यम से इतनी बड़ी मात्रा मे तस्करी कर पूलिस की आँखों मे धूल झोकने का काम कर रहे थे लेकिन बच नहीं सके,
गिरफ्तार आरोपियों में एक भावेश गुजरात का रहने वाला है और दूसरा अल्पेश महाराष्ट्र का निवासी। दोनों तस्कर मंदसौर के दलोदा से एमडी लेकर रतलाम होते हुए गुजरात की ओर जा रहे थे। चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों पहले भी रतलाम में एमडी ड्रग तस्करी के मामले में शामिल रह चुके हैं। पुलिस अब रिमांड लेकर पूछताछ करेगी कि वे कितने समय से तस्करी कर रहे हैं और किन-किन राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई की है।
रतलाम पुलिस की कार्रवाई भले ही लगातार जारी है, लेकिन बीते 11 महीनों में 6 किलो से अधिक एमडीएमए जब्त हो चुकी है। छोटे पैमाने पर शुरू हुई यह तस्करी अब आधा किलो से ऊपर की मात्रा में पकड़ी जा रही है। खास तौर पर राजस्थान के प्रतापगढ़ से मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है। तस्कर राजस्थान के रास्ते मंदसौर में प्रवेश करते हैं और फिर मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की ओर तस्करी को अंजाम देते हैं।
यह साफ है कि ड्रग माफिया अब और भी संगठित हो चुके हैं और पुलिस को अब ज्यादा गंभीर, तकनीकी और जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जरूरत है।
बाइट = अमित कुमार ( एसपी रतलाम
रतलाम
चंदारशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 09, 2025 11:01:27Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय पर जड़ा ताला,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेगड़िया मेँ शिक्षकों के पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,
तेज सिंह ने बताया कि शिक्षको की कमी के कारण छात्रों का हो रहा है भविष्य खराब,
समय रहते शिक्षकों के पद नहीं भरे गए तो करेंगे बड़ा आंदोलन।
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 09, 2025 11:01:15Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - नर्मदा नदी में बने बड़े पुल के अंदर घुसे एक विक्षिप्त युवक का एसडीईआरएफ ने रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद पुल से बाहर निकाला । दरअसल नदी में बने बड़े पुल पर प्रत्येक पिलर के बीच करीब 3 फ़ीट का गैप है जंहा से पुल के अंदर जाने की गुंजाइश है जंहा से उक्त युवक पुल के अंदर घुसा । बताया जाता है कि उक्त युवक बीते अनेक दिनों से यंही राह रहा था यह इसलिए चूंकि पुल के अंदर रेस्क्यू टीम को यंहा दो बिस्तर भी मिले हैं । आज उक्त युवक पुल के अंदर घुस रहा था जिसे कुछ लोगों ने देखा और पुलिस और एसडीईआरएफ को सूचित किया । खबर के बाद एसडीईआरएफ ने कड़ी मेहनत के बाद विक्षिप्त को बाहर निकाला । रेस्क्यू दल के प्रभारी ने बताया कि जंहा पुल के अंदर महज तीन फीट का गेप था और अंदर अंधेरा था वंही युवक मानसिक विक्षिप्त भी था लिहाज रेस्क्यू में परेशानी थी फिर भी कड़ी मेहनत के बाद युवक को बाहर निकाला गया । बताया जाता है कि युवक जबलपुर का रहने वाला है और बीते कई दिनों से नदी किनारे घाट पर रह रहा था ।
बाईट - 1 - संदीप जंघेला - SDERF
बाईट - 2 - हेमराज परस्ते - टीम प्रभारी - SDERF ।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 09, 2025 11:01:03Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
स्मार्ट मीटर के विरोध में कस्बे के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन,
बिजली विभाग के MD के नाम का तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन,
समाजसेवी रूप सिंह पुरोहित ने कहा कि बिना जनता की सहमति के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जो उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन है,
यदि कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाए गए तो ग्रामीण करेंगे बड़ा आंदोलन।
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 09, 2025 11:00:55Delhi, Delhi:
वसंत कुंज DDA परिसर मे Z मीडिया की खबर का बडा असर हुआ है सीवर ओवर फ्लो बंद हुआ सरकारी कर्मचारियों बड़ी राहत मिली
DDA कर्मचारी. बैक कर्मचारी. बिजली कर्मचारी और आम जनता को सीवर ओवर फ्लो बंद होने से बड़ी राहत मिली महीने भर से परेशान थे लोग
DDA परिसर मे बदबू आनी हुई बंद. कीचड भी साफ हुआ
लोकेशन... वसंत कुंज
एंकर... साउथ दिल्ली महरौली विधानसभा वसंत कुंज DDA परिसर मे महीने भर सीवर ओवर फ्लो हो रखा था सरकारी कर्मचारी परेशान थे Z मीडिया ने खबर बड़ी प्रमुखता खबर दिखाई थी Z मीडिया खबर दिल्ली सरकार देखी क्षेत्रीय प्रशासन जागा Z मीडिया की असर हुआ है वसंत कुंज DDA परिसर मे सीवर ओवर फ्लो बंद हुआ कीचड फैला हुआ था वो भी साफ हो गया था हम आपको बता दे महीने भर से पुरे परिसर हवा चलते बदबू फैल जाती सरकारी कर्मचारी परेशान थे Z मीडिया की असर हुआ है अब गंदी बदबू आनी बंद हो गईं है.सबसे बड़ी बात है DDA कर्मचारी. बैक कर्मचारी. बिजली कर्मचारी और आम जनता को सीवर ओवर फ्लो बंद होने से बड़ी राहत मिली महीने भर से परेशान थे लोग Z मीडिया खबर का बडा असर है Z मीडिया जनता की आवाज है.
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 09, 2025 11:00:45Jhunjhunu, Rajasthan:
नूनिया गोठड़ा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, चिड़ावा अस्पताल में भर्ती
झुंझुनूं रोड पर नूनिया गोठड़ा गांव के समीप एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सूरजगढ़ निवासी दो युवक घायल हो गए, जिन्हें चिड़ावा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 09, 2025 11:00:29Kurukshetra, Haryana:
पुलिस का नाका तोड़ने व थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार,एक आरोपी से 1 देशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद किया बरामद
कुरुक्षेत्र:- डीएसपी शहर ओम प्रकाश ने बताया कि 7 जुलाई 2025 को कण्ट्रोल रूम करनाल की तरफ से सूचना मिली थी कि गांव गीड में 3/4 काले रंग की स्कॉर्पियो व एक फोरचूनर गाड़ी में सवार लोगों ने गोलिया चलाई थी।और मौका से भाग गए हैं जिनका नम्बर नोट नहीं हो सका है। सूचना पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने जिला में नाकाबंदी की थी। थाना शहर थानेसर की टीम द्वारा मोहननगर चौंक पर नाका लगाया हुआ था जिसपर थाना प्रभारी शहर निरीक्षक नरेश कुमार खुद मौजूद था। उसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो आई जिसको नाका पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक ने पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया और भाग गए। थाना प्रभारी शहर की टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो आरोपियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मारी और सैक्टर-17 में गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के मामला दर्ज करके जांच CIA1 को सौंप दी गई।कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने मामले के आरोपी हर्षदीप उर्फ़ बाटा वासी बीड अमीन व परीक्षित उर्फ़ अमनी वासी कुवांरखेडी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी हर्षदीप उर्फ़ बाटा से 1 देशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद हुआ। मामले की जांच जारी है।
बाईट:- ओम प्रकाश DSP कुरुक्षेत्र
0
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 09, 2025 11:00:21Jind, Haryana:
जींद न्यूज़...
एंकर देशव्यापी राष्ट्रीय हड़तालके कारण आज जींद में सभी ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने लामबंद होकर धरना व प्रदर्शन किया । ओर चेतावनी दी कि मांगे नही मानी तो आन्दोलन उग्र रूप लेगा । हड़ताल के चलते पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद रहा ।
वीओ पूरे भारत में सभी संगठनों के लोग एक ही झंडा के तले अपना प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांगे है कि श्रम काम को लेकर 4 कोड बनाये गये है उनके खिलाफ आज पुरे देश मे राष्ट्र व्यापी हड़ताल की जा रही है 26 हजार रूपये न्यूतम मजदूरी होनी चाहिए ओल्ड पेंशन के बारे और अन्य मांगो को लेकर आज 12 मांगो पर राष्ट्रीय हड़ताल की जा रही है पुरे भारत की सभी ट्रेड यूनियन के कर्मचारी इस हड़ताल मे भाग ले रहे है आज पुरे भारत मे जक्का जाम है
बाईट... धर्मबीर सिंह लोहान
बाईट... कपूर सिंह
0
Share
Report
Nanora, Madhya Pradesh:
जननी एंबुलेंस सेवा फेल, प्रसव के बाद महिला को बाइक से ले जाना पड़ा घर
पोहरी
पोहरी तहसील के सरकारी अस्पताल में जननी एंबुलेंस सेवा की लापरवाही सामने आई है। तिघरा गांव की पूजा धाकड़ दो दिन पहले प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। सफल डिलीवरी के बाद जब उन्हें घर भेजने की बारी आई, तो अस्पताल स्टाफ ने बताया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है। मजबूरी में पूजा का पति करण उन्हें 50 किलोमीटर पोहरी से तिघरा छर्च दूर बाइक से घर ले गया।
इसी गांव की एक अन्य महिला रीना धाकड़ की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले गए, क्योंकि उन्हें भी
जननी एंबुलेंस नहीं मिल सकी। सुबह पोहरी रोड पर एक जननी एंबुलेंस को दूसरी एम्बुलेंस को खींचते हुए देखा गया। यह दृश्य एंबुलेंस सेवा की बदहाल स्थिति को उजागर करता है।
3
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा चंद्रौली में करोड़ों की योजनाओं को मंजूरी मिली है। गांव में 3 करोड़ 41 लाख की लागत से भव्य बारात घर, 50 लाख से अमृत सरोवर और 1 करोड़ 20 लाख से हाइटेक स्कूल बनाया जाएगा। इन योजनाओं से गांव का तेजी से विकास होगा। ग्राम प्रधान सचिन सिंह को दिल्ली में सम्मान का न्योता मिला है। गांव में खुशी की लहर है।
5
Share
Report
Nanora, Madhya Pradesh:
चार माह का नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने SDM-तहसीलदार से की शिकायत,
झिरी पंचायत के सेल्समैन पर राशन खुर्दबुर्द के आरोप, वीडियो भी सौंपा
पोहरी
शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत झिरी के ग्रामीण पिछले चार माह के राशन के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला अनाज नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही दुकान के सेल्समैन पर राशन खुर्दबुर्द करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परेशान ग्रामीणों ने पोहरी पहुंचकर एसडीएम और तहसीलदार को शिकायत सौंपकर जल्द राशन वितरण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि झिरी पंचायत का मुख्यालय से संपर्क बारिश के दिनों में कभी भी कट जाता है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। राशन नहीं मिलने से गरीब परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो
3
Share
Report