Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharsa852202

सहरसा PDS गोदाम में विक्रेताओं का हंगामा, महिला कर्मियों की सुरक्षा खतरे में!

VKVishal Kumar
Jul 08, 2025 08:05:04
Saharsa, Bihar
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सहरसा में इन दिनों विभिन्न PDS गोदामों पर जनवितरण विक्रेता और गोदाम मैनेजर के बीच अक्सर झड़प और हो हंगामे से गोदाम मैनेजर अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, आए दिन जनवितरण विक्रेता द्वारा गोदाम पर आकर हो हंगामा करने से बाज नही आते इस दौरान खासकर PDS गोदाम के महिला कर्मी अपने आप को असहज और असुरक्षित महसूस कर रही हैं, जिसे देखने वाला कोई नही है. जबकि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव का सख्त निर्देश है कि जनवितरण विक्रेता को स्टेप डिलेवरी योजना के तहत जीपीएस एवं लोडसेल वाहन के जरिये उनके दुकानों तक अनाज पहुंचाना है और कोई भी जनवितरण विक्रेता PDS गोदाम पर नही जाएंगे इन सबके बावजूद कुछ जनवितरण विक्रेता आए दिन अनाज के लिए गोदाम मैनेजर से बहसबाजी और हंगामे करने से बाज नही आते. इसको लेकर PDS गोदाम मैनेजर ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नही लिया जा रहा है. इस सम्बंध में जिला खाध निगम के जिला प्रबन्धक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी जनवितरण विक्रेता को pds गोदाम मैनेजर पर नही जाना है अगर फिर भी कोई जनवितरण विक्रेता गोदाम पर पहुंचते हैं तो गोदाम मैनेजर द्वारा साक्ष्य के साथ लिखित शिकायत की जाने पर वरीय अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बाइट..1 डॉली कुमारी, pds गोदाम मैनेजर. बाइट..2 - संतोष कुमार, जिला प्रबन्धक, जिला खाद्य निगम सहरसा.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top