Back
वैशाली सभा: BJP का बड़ा दावा, तेजस्वी ने मोदी की मां को गाली दी?
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 21, 2025 08:17:51
Patna, Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है इसी बीच BJP ने
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वैशाली में हुई सभा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं भाजपा का दावा है कि तेजस्वी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे गए इस घटना को लेकर बिहार बीजेपी और बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज की घटना जिस तरह तेजस्वी की सभा में लालू प्रसाद जी के परिवार के लोग और उनके कार्यकर्ता के द्वारा जिस तरह फिर से नरेंद्र मोदी, देश के प्रधानमंत्री जी की मां को गाली-गलौज किया गया। यह स्पष्ट दिखता है कि लालू प्रसाद जी का परिवार लगातार मोदी जी के मां को गाली दिलवा रहा है। यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय लालू प्रसाद जी का परिवार हो गया है
बाइट---- सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा
यह भाजपा का कोई ना कोई एजेंट ज़रूर होगा। क्या तेजस्वी जी ने गाली दी है? या किसी राजद के बड़े नेताओं ने गाली दी है? दरअसल है क्या कि बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए महागठबंधन की जो हो रही है, उसके कारण भारतीय जनता पार्टी और यह एनडीए सरकार जो है बिहार की, वो घबरा गई है। इस तरह का अनर्गल जो है बातें वो कह रही है। भाई कौन दे रहा है, ये भी तो आपको देखना होगा ना?
बाइट---- आनंद माधव प्रवक्ता कांग्रेस
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने
सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में हम एक दूसरे की विचारधारा का विरोध करते हैं। कोई व्यक्तिगत मनमुटाव नहीं है। मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं हो सकते। और सम्मान का भाव तो हर जगह होना ही चाहिए। हर किसी को इस बात को याद रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते हैं बल्कि देश के होते हैं। अभी कांग्रेस पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री जी की माता जी को गाली देने का जो पूरा मसला था, वो ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के लोग जिस तरह से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री जी के लिए कर रहे हैं, वो अति निंदनीय है, दुर्भाग्यपूर्ण है। निश्चित रूप से इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण यह लगता है कि भाई विपक्ष के जो साथी हैं वो पूरी जवाबदेही से, माफी मांगने के बजाय इस पर ओछी और घटिया राजनीति कर रहे हैं।
बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित देखकर भाजपाई बौखलाई हुई है। कल तेजस्वी यादव जी के अधिकार यात्रा का समापन था और जिस तरह अपार जन समर्थन मिला, जनसैलाब उमड़ा, तेजस्वी यादव जी बिहार की भलाई की लड़ाई लड़ रहे हैं, असली मुद्दे को उठा रहे हैं, 20 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं। इसका जवाब भाजपा के पास, विरोधियों के पास नहीं है। तो आदरणीय प्रधानमंत्री जी के माता को गाली देने वाला एडिटेड वीडियो दिखा करके, उसे शेयर करके ये प्रपंच और प्रोपेगेंडा खड़ा कर रहे हैं। इसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए और जो दोषी है उसके ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी की माता हमारे लिए भी पूजनीय हैं, सम्मानित हैं। दुनिया की हर मां पूजनीय है। लेकिन माता को गाली दिलवा करके जिस तरह बीजेपी निम्न स्तर पर, निचले स्तर पर राजनीति को ले जाना चाहती है, यह बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा उजागर करता है। यह राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र नहीं रहा है।
बाइट--- मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता RJD
RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की लाचारी देख कर के हंसी भी आती है कि एडिट वीडियो का सहारा ले रही है। चाहती है कि मुद्दे की राजनीति बिहार में ना चले। पर ये भूल जाती है, नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी ने बिहार के मुद्दों के सवाल पर जो अपना स्टैंड रखा है, एक इंच भी हम आपको खसकने नहीं देंगे।
गाली की संस्कृति आपके यहां है। एक गाली का डिक्शनरी है जो भाजपा का अध्यक्ष है। एक उपमुख्यमंत्री है जो कहते हैं कि हम गाली देके नेता बने हैं। तो एडिट वीडियो का सहारा आप ले रहे हैं कल का? ओरिजिनल है? जो संस्थाने इस वीडियो को जगह देगी, ऐसा नहीं है कि चुप बैठने वाली राष्ट्रीय जनता दल। ऐसा भी नहीं है कि हम कानूनी सहारा भी नहीं लेंगे, घसीटेंगे भी नहीं। ये भरम में नहीं मत रहनी चाहिए किसी को। मैं जानता हूं कुछ संस्थाने इन दिनों काफी कसरत कर रही है, चाकरी भी कर रही है, मानो कार्यकर्ता बन बैठा है। तो इस सवाल पर कम से कम सबको होशियार होनी चाहिए। कितने हद तक जाओगे? गालीबाज आपके यहां है। नव लंपटीकरण के शिकार जो बिहार में भाजपा हुई है, पहले उसको संभालनी चाहिए। और एडिट वीडियो का सहारा लेकर करके अपनी डूबती आभा से आप अपने आप को नहीं बचा सकते।
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 21, 2025 10:03:280
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 21, 2025 10:03:190
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 21, 2025 10:03:100
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 21, 2025 10:03:010
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 21, 2025 10:02:540
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowSept 21, 2025 10:02:440
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 21, 2025 10:02:330
Report
NZNaveen Zee
FollowSept 21, 2025 10:02:250
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 21, 2025 10:00:12Noida, Uttar Pradesh:सांप ने पकड़ ली शख्स की गर्दन
0
Report
1
Report
2
Report
0
Report

0
Report