Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: युवाओं का जोश, क्या लाएंगे बदलाव?

Gaurav Joshi
Jul 05, 2025 13:33:14
Nainital, Uttarakhand
एंकर -उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इस बार का चुनाव खास बन गया है युवाओं की भागीदारी के चलते। राज्य के विभिन्न जिलों में इस बार ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत समिति के सभी प्रमुख पदों पर युवाओं का जोश और उत्साह साफ नजर आ रहा है। नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ मैदानी क्षेत्र के उम्मीदवार नैनीताल पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कर रहे हैं। जिनमें से युवा 21 वर्ष से 75 साल के है। जिला पंचायत चुनाव में गौरव बिष्ट और अनामिका टम्टा सबसे कम 21 साल के उम्मीदवार हैं जबकि सबसे अधिक 75 साल के आनंद सिंह जलाल है। पंचायत चुनाव में 21 से 28 साल के युवा ग्राम प्रधान बनने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।कई स्थानों पर तो युवा उम्मीदवार निर्विरोध नामांकन कराने की तैयारी में जुटे हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि ग्रामीण राजनीति में एक नई पीढ़ी प्रवेश कर रही है जो बदलाव और विकास के नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। पंचायत चुनाव को लेकर युवाओं का उत्साह इस बार अलग ही स्तर पर है। नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही 21 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं ने बड़ी संख्या में नामांकन पत्र खरीदे हैं और अपने-अपने गांवों में प्रचार-प्रसार भी आरंभ कर दिया है। गांव की सरकार चुननेए महिला युवा उम्मीदवार भी इस बार चुनावी मैदान में बड़ी संख्या में भाग लिया है। अनेक जगहों पर 21 से 30 साल की युवतियां ग्राम प्रधान व समिति सदस्य के पद के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं और युवतियों में इस बदलाव को लेकर काफी सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिल रही है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। बाइट - अनामिका,तारा,पुष्पा और अंबा दत्त प्रत्याशी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement