Back
उर्मिला ठाकुर ने लालू यादव को भगवान शंकर बताया, विवाद बढ़ा!
Patna, Bihar
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं सभी दलों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और इस बीच विवादित बयानबाजियां भी खूब हो रही है
ताजा मामला आरजेडी MLC उर्मिला ठाकुर के विवादित बयान का है और ठाकुर ने लालू यादव को जिंदा भगवान बता दिया है और उनकी तुलना भगवान शंकर से कर दी है MLC उर्मिला ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बीआर अंबेडकर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थीं इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान अपने भाषण में दिया आरजेडी MLC ने भगवान शिव की तरह लालू प्रसाद को भगवान बता दिया इसके बाद बिहार में राजनीति शुरू हो गई है
बाइट---- उर्मिला ठाकुर एमएलसी आरजेडी
जेडयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की RJD MLC उर्मिला ठाकुर के द्वारा लालू यादव के तुलना महादेव से करना महादेव तो सब का कल्याण करने वाले हैं लेकिन लालू यादव तांडव मचाने वाले हैं इस बिहार के अंदर में तांडव मचाया और संपत्ति सृजन किया तो महादेव संपत्ति सृजन करते थे लालू यादव ने पूरे परिवार को कानून के लपेटे में ले लिया महादेव सबका कल्याण करने वाले हैं यह अपना और अपने परिवार का कल्याण करने वाले हैं जब महादेव ही रहते हैं तो भगवान सबका दुःख हरते है या अपना रोग का भी दुख नहीं हर पाये इनको किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ा
बाइट--- नीरज कुमार मुख्यप्रवक्ता जेडयू
कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय
ने कहा कि राजनीति में अक्सर लोग अपने नेता को लेकर बयान बाजी कर जाते हैं इसी क्रम में उर्मिला ठाकुर ने संभवत अपने नेता को भगवान से तुलना कर दिया है और रही बात जहां तक तो लालू यादव निश्चित तौर पर गुजरी के लाल रहे हैं और उन्होंने गरीब मुखर समाज को आवाज दिया है तो उनको उनके वर्ग के लोग लगातार भगवान का दर्जा देते हैं वह अपने नेता के प्रति निष्ठा दिखा रही होगी इससे ज्यादा कुछ नहीं है
बाइट---डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस
बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने कहा की उर्मिला ठाकुर के नजर में लालू यादव शंकर भगवान है सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के लिए शंकर भगवान नहीं है कह रहते थे कृष्णा जेल में पैदा हुए थे इसीलिए यह जेल में ही रहेंगे कौन ठाकुर क्या करती हैं और किसको शंकर भगवान लगता है कौन राक्षस लगता है यह उनके ऊपर निर्भर करता है जब रूप ही देखना है तो लालू यादव में शंकर भगवान का कार्तिकेय का रूप देख ले तेजस्वी यादव में पार्वती का रूप देख ले और राबड़ी देवी में एक दो राक्षस का भी रूप देख ले जब प्रतिबिम्भ भी देखना है किसी में कुछ भी देख ले
बाइट---- नवल यादव एमएलसी बीजेपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement