Back
गांव में हंगामा: बीईओ की कार्रवाई से प्रशासन में मचा हड़कंप!
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग.... APDATE
स्थान..गरियाबंद
एंकर...प्रदर्शन के 4 घंटे बाद तहसीलदार रमेश मेहता की मौजूदगी में बीओ के एल मतावले ने बंद दरवाजे को खोल पाए।ग्रामीणों के आक्रोश के बाद हरकत में आई प्रशाशन ने प्राचार्य जी पी वर्मा को पद से पृथक की कार्यवाही कर सुरेश वर्मा को प्रभार दे दिया है।जांच में अभद्र व्यवहार और परिणाम हेर फेर की पुष्टि भी बीओ ने किया है।मौजुद पालकों और छात्रों को आगामी दिनों में जल्द बड़ी कारवाही का भरोसा दिलाया गया है,जिसके बाद ही आक्रोश शांत हो पाया है।
बाइट 1... के एल मतावले बीईओ छुरा ( पावर चश्मा लगाए हुए)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kasthuni Purab, Uttar Pradesh:
अमेठी।भारतीय सेना से 30 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर होकर लौटे सूबेदार बाल गोविंद पाल का मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन से लेकर उनके पैतृक आवास दक्खिन गांव तक ढोल नगाड़े व फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत।
ट्रेन से उतरते ही गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं और भारत माता की जयकारों के साथ किया ज़ोरदार स्वागत।
27 जून 1995 को EME कोर में भर्ती हुए थे बाल गोविंद पाल सूबेदार।
30 वर्षों की सेवा के बाद सेना से सूबेदार पद से हुऐ सेवानिवृत्त।
परिवार में देश सेवा की गौरवशाली परंपरा — दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, चाचा और भाई भी सेना में।
परिवार के आधे दर्जन से अधिक सदस्य सेना में कर रहे हैं सेवा।
गांव में देशभक्ति और गर्व का माहौल,रेलवे स्टेशन व गांव में जुटी भीड़,लोगों ने लगाए भारत माता की जयकारे।
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों अपनी जर्जर हालत को लेकर चर्चा में है। हालत ऐसी हो गई है कि कभी भी अस्पताल की छत गिर सकती है। बीते दिनों अस्पताल की छत से अचानक प्लास्टर गिरा,जिससे नर्सिंग स्टाफ,मरीज और परिजनों को जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। इसके पहले हुई छत गिरने की घटना में एक स्टॉफ घायल भी हो चुका है। चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 30 साल पुराना है और अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। छतों से प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। बीते दिनों हुई घटना में गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। नर्सिंग स्टॉफ का कहना है कि हम डर के साए में अस्पताल में काम कर रहे हैं। प्लास्टर गिरने से पहले भी एक स्टॉफ घायल हो चुकी है, लेकिन मजबूरी में हमें ड्यूटी करनी पड़ रही है। अस्पताल में बैतूल जिले के चार ब्लॉकों से करीब दो सौ मरीज रोज इलाज के लिए आते हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक स्टॉफ कार्यरत है,जिनकी सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि अस्पताल प्रबंधन ने नोटिस चस्पा कर मरीजों को चेतावनी दी है कि किसी भी एक जगह पर ज़्यादा देर न रुकें। बीएमओ की माने तो भवन बहुत पुराना और जर्जर हो चुका है। कई बार छत से प्लास्टर गिरा है। हमने उच्च अधिकारियों को अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट करने और नई बिल्डिंग की आवश्यकता को लेकर पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल की नई बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है, लेकिन तब तक स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने की बातें तो अक्सर होती हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत चिचोली अस्पताल जैसी तस्वीरों में साफ नज़र आती है। देखना होगा कि प्रशासन कब तक इन जर्जर हालातों को गंभीरता से लेकर ठोस कदम उठाता है।
बाइट -1- उषा,स्टॉफ नर्स
बाइट -2-डॉ संदीप धुर्वे,बीएमओ चिचोली
बाइट -3- संजय धुर्वे,इंजीनियर पीआईयू बैतूल
WT-RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
GREATER NOIDA:
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने तीनों अथॉरिटी की समीक्षा बैठक,
औद्योगिक विकास के दौरान जमीन आवंटन में कोई देरी न हो इसको लेकर दिशा निर्देश दिए,
* * * * * * * * *नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सपा - बसपा सरकारों में जिन की तरह बोतल से निकलता तो और वापस चला जाता था*,
पूर्व की सरकारों में एयरपोर्ट की फाइल धूल फ़ख्ति थी, * * * * * * * *नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नवंबर में बनकर पूरी तरीके से तैयार होगा,
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाकर होगा तैयार,
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान यमुना ने 103 परसेंट किया, * * * * * * * *नोएडा ने 99% किया,
भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना,
फिल्म सिटी को लेकर भी बोले मंत्री नंदी,
सेंसिटिव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए,
निर्माण के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण के बार चार्ट लेने को लेकर आदेशित किया, जल्द मिलेगी खुशखबरी
बाईट -- ननद गोपाल नन्दी औद्योगिक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
संस्कृति विभाग अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ की अगुवाई में आयोजित विक्रमोत्सव 2025 को वाउ अवार्ड एशिया 2025 ने एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी (स्पेशल इवेंट ऑफ दी ईयर गवर्नमेंट) में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया है।
अवार्ड की टीम भोपाल आकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह अवार्ड प्रदान करेंगी। विगत वर्ष विक्रमोत्सव 2024 को एशिया का बिगेस्ट रिलीजियस अवार्ड मिल चुका है।
बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा )* )* प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह निरक्षण करने के लिए नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड PGI में पहुँचे )* यहाँ पर टीम अच्छा काम कर रही है )* )* बच्चो के माता पिता से बातचीत की उन्होंने हॉस्पिटल की तारीफ की )* )* बोन नेरो )* ट्रांसप्लांट यूनिट अच्छी है बच्चो में सबसे बीमारी देखने को मिल रही है )* )* कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के नाम को लेकर विपक्ष की तरफ से की गई राजनीति को लेकर बृजेश सिंह का कहना है कि जीएसटी के नंबर पर भी नाम लिखा जाता है उसको बड़ा करके लिखें )* जब एक शिव भक्त )* कावड़िया )* डेढ़ सौ किलोमीटर जब पैदल चलकर आता है किसी दुकानदार की एक )* छोटी सी गंदी हरकत से उसकी आस्था खराब होती यह कहा ठीक है ..... )* )* * * * * * * * *बाईट : कुंवर बृजेश सिंह ( राज्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार )*
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।अरपा नदी के किनारे मछली पकड़ने गए 7 युवक उस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए जब अचानक नदी में तेज पानी आ गया और वे बहने लगे। हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम को मौके पर रवाना किया गया। तेज बहाव में बहते युवकों को समय रहते SDRF टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। सभी युवकों की हालत अब स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के किनारे जाने से बचें, क्योंकि अचानक पानी आने का खतरा बना रहता है। समय पर बचाव कर जान बचाने वाली SDRF टीम की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने कहा है कि अब अरपा नदी के संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और निगरानी भी बढ़ाई जाएगी।
0
Share
Report
Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव कानाखेड़ा में आज दोपहर उपसरपंच राजू नागदा पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब उपसरपंच राजू नागदा, सरपंच और पंचायत सचिव के साथ गाँव में सड़क की नाली के निर्माण स्थल का मुआयना करने गए थे। तीनों मौके पर बात कर रहे थे, तभी राधेश्याम नागदा और उसका बेटा वहाँ पहुँचे और उन्होंने उपसरपंच राजू नागदा पर प्राणघातक हमला कर दिया। पंचायत सचिव की तत्परता से गंभीर रूप से घायल राजू नागदा को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उपसरपंच राजू नागदा और हमलावर राधेश्याम नागदा के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते यह जानलेवा हमला किया गया। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
BITE 01 राजू नागदा, घायल
BITE 02 राजेन्द्र कुमार नागर, सचिव, ग्राम पंचायत कानखेड़ा
BITE 03 दयाल हाड़ा, जांच अधिकारी, थाना नीमच सिटी
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - इस मूसलाधार बारिश के बीच में करिए मां नर्मदा के अलौकिक रूप के दर्शन ।
एरियल व्यू से कीजिए मां नर्मदा के दर्शन ।
मां नर्मदा की दो अलग-अलग जगह से ली गई है यह तस्वीर ।
पहली तस्वीर है मंडला जिले के माहिष्मती घाट की तो दूसरी तस्वीर है पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा की ।
इस बाढ़ में दिख रहा मां नर्मदा का अलौकिक दृश्य और रौद्र रूप । आप भी कीजिए एरियल व्यू से मां नर्मदा के दर्शन ।
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC
0507ZBJ_BAGA_SENTENCE_R
ANCHOR- बिहार में शराबबंदी कानून के तहत स्पेशल कोर्ट द्वारा एक और सख्त कार्यवाही हुआ है। जिसमें महिला शराब कारोबारी को 5 साल सश्रम कारावास समेत 1 लाख जुर्माना देने का फ़ैसला आया है।
दरअसल नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा पुलिस जिला में पहली बार किसी आरोपी महिला शराब कारोबारी को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए बड़ी सजा सुनाई है । यह ऐतिहासिक फैसला विशेष न्यायाधीश मद्यनिषेध उत्पाद राजीव कुमार द्विवेदी द्वारा लिया गया। मामला बगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर मटियरिया गाँव निवासी मोहनती देवी (35) पति – अशोक उरांव से जुड़ा है। जिसपर वर्ष 2022 में टाउन थाना कांड संख्या 156/22 के तहत महिला के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) और 30(c) में मुकदमा दर्ज हुआ था ।
उत्पाद पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में आरोपी महिला के पास से 32 लीटर चुलाई देशी शराब, 80 किलो अर्द्धनिर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे। मामले की सुनवाई ट्रायल नंबर 4142/22 के तहत विशेष न्यायालय बगहा में हुई। जिसकी जानकारी SPP अनवर हुसैन अंसारी नें दिया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोषी महिला को बगहा जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बगहा ADJ 2 विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार द्विवेदी के न्यायालय ने शनिवार को मोहनती देवी को दोषी करार देते हुए 5 साल सश्रम कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में अतिरिक्त 6 महीने की सजा भुगतनी होगी।
इस महत्वपूर्ण मामले में विशेष लोक अभियोजक अनवर हुसैन अंसारी ने अदालत में पैरवी करते हुए सरकार का पक्ष रखा औऱ दलिले दीं । उन्होंने बताया कि यह फैसला बगहा पुलिस जिला के लिए मिसाल बनेगा और शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा संदेश है । क्योंकि बगहा पुलिस जिला में पहली बार किसी आरोपी महिला को सजा मिलने से पुलिस और उत्पाद विभाग को एक मजबूत कानूनी आधार मिला है, जिससे भविष्य में शराबबंदी कानून को और सख्ती से लागू करने में मदद मिलेगी। इस कार्रवाई को शराबबंदी कानून के तहत अब तक की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
बाइट - अनवर हुसैन अंसारी, SPP उत्पाद न्यायालय बगहा
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद पुलिस प्रशासन मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में सपन्न कराने को लेकर तैयारी कर रही है।जिला शांति समिति के साथ सभी थाना ओपी में बैठक कर आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाने की अपील पुलिस प्रशासन ने किया है।मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर निरसा अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। क्षेत्र के सभी थाना और ओपी के पुलिस पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय उपस्थित हुए और क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मैथन, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी, चिरकुण्डा होते हुए पंचेत पहुंचा। एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि पूरे निरसा अनुमंडल क्षेत्रो में मोहर्रम पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक हो जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। जिले से अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं और हर चौक चौराहों पर उसकी तैनाती रहेगी, लोगो से अपील है कि त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाये।अगर कोई उपद्रवी त्यौहार में गलत करते है तो उनलोगो पर शख्त कार्रवाई करेगी।
बाइट -- रजत मणिक बाखला(एसडीपीओ निरसा)
0
Share
Report