Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

चिचोली अस्पताल की जर्जर हालत: छत गिरने से स्टाफ की जान पर खतरा!

Rupesh Kumar
Jul 05, 2025 12:09:39
Betul, Madhya Pradesh
एंकर - बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों अपनी जर्जर हालत को लेकर चर्चा में है। हालत ऐसी हो गई है कि कभी भी अस्पताल की छत गिर सकती है। बीते दिनों अस्पताल की छत से अचानक प्लास्टर गिरा,जिससे नर्सिंग स्टाफ,मरीज और परिजनों को जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। इसके पहले हुई छत गिरने की घटना में एक स्टॉफ घायल भी हो चुका है। चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 30 साल पुराना है और अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। छतों से प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। बीते दिनों हुई घटना में गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। नर्सिंग स्टॉफ का कहना है कि हम डर के साए में अस्पताल में काम कर रहे हैं। प्लास्टर गिरने से पहले भी एक स्टॉफ घायल हो चुकी है, लेकिन मजबूरी में हमें ड्यूटी करनी पड़ रही है। अस्पताल में बैतूल जिले के चार ब्लॉकों से करीब दो सौ मरीज रोज इलाज के लिए आते हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक स्टॉफ कार्यरत है,जिनकी सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि अस्पताल प्रबंधन ने नोटिस चस्पा कर मरीजों को चेतावनी दी है कि किसी भी एक जगह पर ज़्यादा देर न रुकें। बीएमओ की माने तो भवन बहुत पुराना और जर्जर हो चुका है। कई बार छत से प्लास्टर गिरा है। हमने उच्च अधिकारियों को अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट करने और नई बिल्डिंग की आवश्यकता को लेकर पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल की नई बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है, लेकिन तब तक स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने की बातें तो अक्सर होती हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत चिचोली अस्पताल जैसी तस्वीरों में साफ नज़र आती है। देखना होगा कि प्रशासन कब तक इन जर्जर हालातों को गंभीरता से लेकर ठोस कदम उठाता है। बाइट -1- उषा,स्टॉफ नर्स बाइट -2-डॉ संदीप धुर्वे,बीएमओ चिचोली बाइट -3- संजय धुर्वे,इंजीनियर पीआईयू बैतूल WT-RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement