Back
जानलेवा हमला: उपसरपंच राजू नागदा गंभीर घायल, पुरानी रंजिश का मामला!
Neemuch, Madhya Pradesh
ANCHOR : नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव कानाखेड़ा में आज दोपहर उपसरपंच राजू नागदा पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब उपसरपंच राजू नागदा, सरपंच और पंचायत सचिव के साथ गाँव में सड़क की नाली के निर्माण स्थल का मुआयना करने गए थे। तीनों मौके पर बात कर रहे थे, तभी राधेश्याम नागदा और उसका बेटा वहाँ पहुँचे और उन्होंने उपसरपंच राजू नागदा पर प्राणघातक हमला कर दिया। पंचायत सचिव की तत्परता से गंभीर रूप से घायल राजू नागदा को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उपसरपंच राजू नागदा और हमलावर राधेश्याम नागदा के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते यह जानलेवा हमला किया गया। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
BITE 01 राजू नागदा, घायल
BITE 02 राजेन्द्र कुमार नागर, सचिव, ग्राम पंचायत कानखेड़ा
BITE 03 दयाल हाड़ा, जांच अधिकारी, थाना नीमच सिटी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement