Back
नीमराना में शहीद एएसआई शमशेर सिंह की प्रतिमा का अनावरण, श्रद्धांजलि अर्पित!
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -BAHROR
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......NIMRANA......
इंट्रो:--नीमराना (कोटपूतली)अमर शहीद एएसआई शमशेर सिंह यादव की स्मृति में बावड़ी गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रतिमा का अनावरण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडावर विधायक ललित यादव ने की। इस अवसर पर जिला प्रमुख बीएस चौधरी, मुंडावर पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी एवं इंदर यादव, नीमराना पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में वक्ताओं ने शहीद एएसआई शमशेर सिंह यादव के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे देश हमेशा याद रखेगा।
स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा स्थापना को गौरवपूर्ण पहल बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री विधायक एवं नेताओं के द्वारा वीरांगना सावित्री देवी का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन अभिषेक कौशिक के द्वारा किया गया।
प्रतिमा अनावरण के बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा जाट बहरोड, भुगंडा अहीर जालावास,मोलावास सहित कई गांव के ग्रामीणों की जन समस्या सुनी।
कार्यक्रम के दौरान नीमराना उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, तहसीलदार रामनिवास गोठवाल, विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, डीएसपी सचिन शर्मा ,शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल,लालचंद यादव डीआईजी राजस्थान
सिक्योरिटी,अक्षय कुमार सहायक कमांडेंट 83 बटालियन जयपुर,अमरजीत सिंह नरेंद्र सिंह, राजेश कमांडेंट जी सी आई प्रथम अजमेर, मनमोहन सामोता इंस्पेक्टर बटालियन 183 पुलवामा,विशाल नायक हवलदार ,आनंद सिंह, विद्यासागर यादव पूर्व सरपंच फौलादपुर, बाबूलाल यादव पूर्व सरपंच,सुंदरपाल यादव पूर्व सरपंच,अजीत यादव सरपंच जालावास सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शहीद ए एस आई शमशेर सिंह का जीवन परिचय
शहीद ए एस आई शमशेर सिंह का जन्म बावड़ी गांव तहसील नीमराना हाल जिला कोटपूतली बहरोड में 7 अक्टूबर 1970 को स्वर्गीय बलबीर सिंह एवं स्वर्गीय सुरजी देवी के घर में, हुआ था।
शमशेर सिंह एक अप्रैल 1990 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। शमशेर सिंह की पत्नी सावित्री देवी पुत्र जगत सिंह यादव व संदीप कुमार है। शमशेर सिंह ने शुरुआत का प्रशिक्षण नीमच मध्य प्रदेश में किया। उनकी सेवा भारत के अलग-अलग राज्य में हुई जिसमें किश्तवाड,डोडा, श्रीनगर में रहने के बाद असम ,त्रिपुरा, दिल्ली और पुनः श्रीनगर के पुलवामा में सेवा दी ।2014 में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों की गाड़ी को रोकने के दौरान आतंकवादियों के द्वारा ग्रेनेड हमला कर दिया जिससे 3 दिसंबर 2014 को देश सेवा के लिए अमर हो गए। शहीद शमशेर सिंह अपने भांजे की शादी में आना था लेकिन चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद छुट्टी कैंसिल हो गई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement