Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

यमुनानगर में दिव्यांग जनों के लिए CET परीक्षा की अनोखी व्यवस्था!

KSKULWANT SINGH
Jul 27, 2025 11:34:39
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर : यमुनानगर में आज दूसरे दिन भी CET एग्जाम को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव नजर आया। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं को लेकर ख़ुशी का इज़हार किया। खासकर दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन ने जो विशेष कदम उठाए, उससे उन परीक्षार्थियों में उम्मीद और आत्मविश्वास की लहर देखी गई। जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष गाड़ी व्यवस्था की, ताकि वे आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। साथ ही, घर से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए विशेष बस सेवा भी चलाई गई, जिससे परीक्षार्थी घर से परीक्षा स्थल तक बिना किसी परेशानी के पहुंचे। CET परीक्षा को लेकर यमुनानगर प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए मानवीय कार्य किया गया। जिला प्रशासन में दिव्यांग जनों की लिस्ट बनाकर उनको सरकार द्वारा दी जा रही है व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। दिव्यांग जनों के लिए स्पेशल आने-जाने के लिए व्यवस्था व परीक्षा केंद्र पर व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसको लेकर परीक्षा देने पहुंचे दिव्यांग जनों ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जितनी बार भी परीक्षा दी है ऐसी व्यवस्था आज से पहले कभी नहीं देखी गई। घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि इतनी अच्छी पहल दिव्यांग जनों के लिए की गई है। गृह क्षेत्र में ही उनको सेंटर उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले दूर दराज परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता था जिससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन अब गृह जिले में परीक्षा होने से किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई है। बाइट : संतोष, परीक्षार्थी ( दिव्यांग ) बाइट : मनदीप,परीक्षार्थी ( दिव्यांग ) बाइट : रवि कुमार,परीक्षार्थी ( दिव्यांग ) बाइट : पंकज व रणविजय ( दिव्यांग )
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 27, 2025 13:34:26
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल| भोपाल स्थित विश्व संवाद केंद्र, शिवाजी नगर में रविवार को हिंदी लेखिका संघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में डॉ. साधना गंगराड़े ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. साधना शुक्ला, सचिव सुनीता यादव, सह सचिव शेफालिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष महिमा वर्मा तथा सह-कोषाध्यक्ष मधुलिका श्रीवास्तव ने भी शपथ ली|
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 27, 2025 13:33:19
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर में ग्रह क्लेश के चलते शंकर (सेठ) ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। 2 वर्ष से पत्नी से चल रहा था विवाद अकेला रहता था शंकर (सेठ) पॉटरी में मजदूरी का कार्य करता था मोहल्ला विकास नगर निवासी मृतक शंकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर का मामला।
0
Report
Jul 27, 2025 13:33:17
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
हरदोई के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरौली पुलिस ने 27 जुलाई 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जनपद में भैंस चोरी की विभिन्न घटनाओं में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है।मोहम्मद अहमद, जो तकी अहमद उर्फ कल्लू का पुत्र है और लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के गुलाब नगर का निवासी है, अपने साथियों के साथ मिलकर भैंस चोरी की वारदातो को अंजाम देता था।दिन के समय गांवों में घूमकर रेकी करते थे।
0
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 27, 2025 13:33:10
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- केमिकल रिसाइक्लिंग की फैक्ट्री में लगी आग, कई कर्मचारी झुलसे। पुलिस ने सभी घायल अस्पताल पहुंचाये, खतरे से बाहर बताई जा रही है सभी की जान। सिकंदराबाद के अलावा बुलंदशहर, खुर्जा व स्याना से भी मंगाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां। आग को काबू करने का घंटों से किया जा रहा प्रयास, आला अफसर मौके पर। थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल वेस्ट कंपनी का मामला।
0
Report
KJKamran Jalili
Jul 27, 2025 13:32:52
Ranchi, Jharkhand:
रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में पुलिस कर्मियों की वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमें ऑर्गेनाइज्ड क्राईम, साइबर क्राइम और इकोनामिक ऑफेंस को लेकर चल रहे अनुसंधान को लेकर चर्चा की गई। आईजी ने बताया कि अनुसंधान को इंप्रूव करने को लेकर कई जानकारियां दी गई। वही इस बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुसंधान में जो समस्या आ रही है। उसको भी रखा गया। जिसका समाधान आलाधिकारियों ने किया। बाइट -मनोज कौशिक,आईजी, रांची रेंज
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 27, 2025 13:32:47
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, विषाक्त पदार्थ के सेवन से ट्रक चालक युवक की बिगड़ी हालत, गंभीर हालत में उरई से मेडिकल कॉलेज झाँसी ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत, युवक की मौत से पत्नी बच्चों सहित परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनसाई का मामला। बाइट:- पुनीत कुमार--परिजन
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 27, 2025 13:32:37
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग - उटंगन नदी में नहाते समय डूबे तीन युवक, दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाया गया, नदी में डूबे एक युवक की तलाश जारी, नदी में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन नदी पर नहाने के लिए पहुंचे थे 10 युवक, पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से उफान पर है उटंगन, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, थाना शमशाबाद क्षेत्र के उटंगन नदी का मामला। कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 27, 2025 13:32:20
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - जल भराव को लेकर लोगों का जल सत्याग्रह.. ग्वालियर के न्यू सिटी सेंटर इलाके के लोग कर रहे हैं जल सत्याग्रह.. सन बैली, ब्लू लोटस कॉलोनी के लोग घरों में कैद.. कमर तक पानी.. 100 से ज्यादा गाड़ियां हुई बंद..
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 27, 2025 13:32:10
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम के लोगों को अब मौज मस्ती के लिए किसी हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं... क्योंकि बारिश के मौसम में झामण पाटली का झरना एक प्राकृतिक स्वर्ग बन जाता है। ये झरना दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे पहाड़ी से सफेद दूध बह रहा हो। चारों तरफ हरियाली और झरने की कलकल करती आवाज़ इस नज़ारे को और भी दिलकश बना देती है। यहाँ तक पहुँचने का रास्ता भी रोमांच से भरा है – पहाड़ियों के किनारे से जाता हुआ एक सकरा ट्रैक, जो हर कदम पर एडवेंचर का अहसास कराता है। आसपास की पहाड़ियों पर बने व्यू पॉइंट्स से इस झरने की बेहद खूबसूरत तस्वीरें ली जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती हैं। लेकिन इसी खूबसूरती के बीच कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं। तेज बहाव के बीच बहाते झरने मे चढ़ाई कर सेल्फी लेने का शौक कई बार भारी पड़ सकता है। पानी के तेज प्रवाह में ज़रा सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रशासन को इस लापरवाही पर रोक लगानी चाहिये और जी मीडिया लोगों से भी अपील करता है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, ना की जोखिम, लेकिन समझदारी और सुरक्षा के साथ प्रकृति के सुन्दर नजारों को इंजॉय करें, WT_WATERFALL_INJOY_JOKHIM_R. MP4 रतलाम CHANDRSHEKHR SOLNKI/ 9039441511
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 27, 2025 13:30:55
Churu, Rajasthan:
*चूरू* विधानसभा-रतनगढ़ *लोकेशन-राजलदेसर* *स्थानीय सवांददाता-शिवभगवान सोनी* मोबाइल-9509458320 भानुदा गाँव मे प्लेन क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह का परिवार पहुंचा घटना स्थल पर घटनास्थल पर परिजनों के झलकें आंसू परिवार जनों ने दी श्रद्धांजलि राजलदेसर तहसील के निकटवर्ती ग्राम भानुदा में 9 जुलाई को भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होने से दो पायलट शहीद हो गए थे, जिनमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा भी शामिल थे। रविवार को शहीद ऋषिराज सिंह का परिवार गाँव खिवान्दी तहसील सुमेरपुर जिला पाली से दुर्घटना स्थल पर पहुंचा और अपने प्रियजन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार में उनके पिता जसवंत सिंह देवड़ा, माता भंवर कंवर, छोटे भाई युवराज सिंह देवड़ा, चचेरी बहन मिनल देवड़ा, मामा मनोहर सिंह राठौड़, मामी सुमन कंवर, ममेरी बहन जाह्नवी राठौड़ और ममेरा भाई हर्षवर्धन राठौड़ शामिल थे। परिवार ने दुर्घटना स्थल की मिट्टी को प्रणाम किया, गंगाजल का छिड़काव किया और पुष्प अर्पित कर शहीद को याद किया। वे वहां की मिट्टी अपने साथ ले गए। इस दौरान परिवार और उपस्थित ग्रामीणों की आंखें नम थीं। ग्रामीणों में विजयपाल भुवाल, सरपंच गुलाराम मेघवाल, कल्याण सिंह बिका, रामकुमार शर्मा, शंकरलाल शर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापक जगदीश शर्मा, परमेश्वर लाल फौजी, हीरालाल शर्मा, शंकरलाल भुवाल, नानूराम प्रजापत, शंकरदान चारण, बाबूलाल भार्गव, पूर्णाराम शर्मा, मुकेश भुवाल, नेमीचंद शर्मा सहित कई महिला-पुरुष मौजूद रहे। शहीद के छोटे भाई युवराज सिंह देवड़ा ने बताया कि उनके बड़े भाई ऋषिराज को बचपन से ही पढ़ाई में रुचि थी। वे फाइटर प्लेन के खिलौनों से खेला करते थे और शुरू से ही वायुसेना में जाने का सपना देखते थे। इस भावुक पल में शहीद की स्मृति ने सभी के दिलों को छू लिया। बाइट -परिजन शहीद
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 27, 2025 13:30:48
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बाबा श्याम के किए दर्शन, बाबा श्याम से की देश में खुशहाली की कामना एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू रविवार को खाटू धाम पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में दर्शन कर शीश नवाया और देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री साहू का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पलसाना के नायब तहसीलदार रामनिवास बौचल्या, गिरदावर कैलाश सिंह बारहठ व पटवारी रोहिताश सैपट ने अगवानी की।इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बाबा श्याम के दर्शन के बाद मंत्री ने कहा कि यह धाम आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने बाबा से देश में समृद्धि, शांति और विकास की कामना की।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 27, 2025 13:30:38
Sikar, Rajasthan:
सीकर तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली एंकर सीकर में आज तीज की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। सीकर में 436 साल से तीज की सवारी निकाली जा रही है। सांस्कृतिक कला मंडल की ओर से यह आयोजन किया जाता है। तीज की सवारी रघुनाथ जी के मंदिर से शुरू हुई। यहां से सुभाष चौक, नानी गेट, सालासर स्टैंड होते हुए वापस रघुनाथ जी के मंदिर पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। सांस्कृतिक कला मंडल के मंत्री जानकी प्रसाद इंदौरिया ने बताया कि पहले राजघराने की ओर से यह सवारी निकाली जाती थी। 1966 के बाद से सांस्कृतिक कला मंडल यह आयोजन कर रहा है।
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 27, 2025 13:30:30
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उदयपुर पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का भव्य स्वागत किया,,,,बंसल को राजसमंद आने का दिया न्योता,,,,, राजसमंद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का उदयपुर आगमन पर राजसमंद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उदयपुर पहुंचकर भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह के दौरान मानसिंह बारहट ने सुनील बंसल को राजसमंद आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। इस पर बंसल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही राजसमंद का दौरा करेंगे और वहां प्रभु श्रीनाथजी एवं द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि राजसमंद जिला संगठन पार्टी की रीढ़ है और यहां के कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और समर्पण सराहनीय है। जिला,राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 27, 2025 13:30:21
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ पाली में नवनियुक्त एसपी पूजा अवाना के पदभार ग्रहण करने के पश्चात लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है, मुख्यालय के निर्देश पर चलाएं जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 188 टीमों का गठन किया गया जिसमें टीमों द्वारा 1011 स्थान पर दबिश देकर 334 वांछित अपराधी, हार्डकोर एवं विभिन्न प्रकरणों में फरार अपराधियों को दस्तयाब किया है, लगातार जिले भर में कार्रवाई जारी है, एसपी पूजा अवाना ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में अपराध तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उद्देश्य से लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, एसपी अवाना ने कहा कि पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन को सार्थक रूप से धरातल लाने के लिए प्रयासरत रहेगी ।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 27, 2025 13:30:12
Jaipur, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा - विराटनगर रिपोर्टर - Amit Yadav इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली) Mob:- 8949522987 Twitter :- @amitktp888,@gopiyogi13 इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़).....भाबरू थाना पुलिस और जिला विशेष टीम को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यादराम गुर्जर और महिपाल गुर्जर निवासी बानसूर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 3 मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर खातोलाई मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति हथियारों के साथ मौजूद हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाप्रभारी अंकित सामरिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और दोनों को मौके से दबोच लिया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। बाईट-01....शिप्रा राजावत, DSP विराटनगर...
0
Report
Advertisement
Back to top