Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hazaribagh825301

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का राहुल गांधी के वीडियो पर तीखा हमला!

Yadvendra Munnu
Jul 06, 2025 10:00:26
Hazaribagh, Jharkhand
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नैपकिन पैड वितरण वाले वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। हजारीबाग दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वीडियो हास्यास्पद है और इससे कांग्रेस पार्टी की छोटी सोच उजागर होती है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यदि आप किसी की मदद कर भी रहे हैं तो उसमें अपना प्रचार करना, फोटो लगाना कहीं से भी नैतिक नहीं है। यह दिखाता है कि कांग्रेस अब सेवा नहीं, सिर्फ प्रचार की राजनीति कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही कारण है कि आज देश की जनता कांग्रेस को गंभीरता से नहीं लेती और पार्टी समाप्ति के कगार पर खड़ी है । केंद्रीय मंत्री के इस बयान से राजनीतिक गलियारों बहस एक बार फिर तेज हो गई है। वहीं रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ टुंगरी इलाके में अवैध कोयला खदान धंसने से 4 मजदूरों की मौत के मामले पर हजारीबाग में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरी तरह से राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम है। हजारीबाग में मीडिया से बात करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में लगातार हो रही खदान दुर्घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य सरकार आम जनता की सुरक्षा और अवैध खनन पर लगाम लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी बंद खदान हैं वहां पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मृतक मजदूरों के परिवार को राज्य सरकार मुआवजा और योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दे ताकि उनके परिवार का जीवन सुचारू रूप से चल सके। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए और अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई करे। बाइट- अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement