Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002

उमा भारती का बड़ा खुलासा: 1990 से परिवार को प्रताड़ित किया गया!

DDDeepak Dwivedi
Jul 18, 2025 13:12:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस... उमा भारती ने कहा - स्वच्छता में हम आगे बढ़ रहे हैं ,इंदौर और भोपाल का अभिनन्दन करती हूं... नेताओं का दुर्भाग्य है कि उन्हें आत्मस्तुति और परनिंदा करनी पड़ती है,यानी खुद की प्रशंसा और दूसरों की बुराई उमा भारती ने कहा उन्हें और उनके परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया गया 1990 से 1992 में मेरे परिवार के साथ प्रताड़ना शुरू हुई मेरे भाइयों पर लूट ,डकैतियों के केस बने ऐसे के बने जो डकैती हुई ही नही दिग्विजय सिंह के समय में भी हत्या तक का केस दर्ज हुआ व्यापम तक प्रताड़ना का एन्ड हुआ - उमा भारती उमा भारती ने कहा -आज तक मुझे पता नही चला व्यायाम में मेरा नाम क्यों आया कम से कम CBI यह जांच तो कर ले मेरा न क्यों आया... इसके पहले क्राइम ब्रांच ने क्या कारनामा किया था ? क्या मेरे नाम पर कई लोग बच गए -उमा भारती मैं खुद गिरफ्तारी के लिये आ गई थी,व्यापम तक प्रताड़ना चली है 2005 से 2013 तक ,1990 से लेकर 1992 तक इस समय मे हमारे परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया गया...मैं किसी नेता का नाम लूंगी , समय बता दिया है... उमा भारती ने आरुषि मर्डर केस का हवाला देते हुए कहा UP पुलिस ने साक्ष्यो के साथ खिलवाड़ किया था व्यापम में शुरू में किसका रोल था ह्रदय में पीड़ा रहती ही है ,आप माफ़ करिये या नही , मुझे कष्ट देने वालों को मैंने रोते देखा है, मेरे सामने ही लोगों को रोते हुये देखा है गंगा और गऊ की अदालत लगेगी , दोनो प्रतीक्षा कर रहे हैं , देश मे गांवो में गौपालन का काम होना चाहिए गंगा और गऊ पर अक्टूबर तक मेरा फोकस रहेगा मैं अपनी ताक़त से नही जन आकांक्षाओं से नेता बनाई गई थी शराबंदी मध्यप्रदेश में लागू की जाय भ्रस्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है , मध्यप्रदेश में भी ब्यूरोक्रेसी में सुचिता लानी जरूरी है ,देश मे भी जरूरी है.... नेता ,शिक्षक ,वकील , कलालकर वकील कभी रिटायर नही हो सकते मुझे अभी कम से कम 15 से 20 साल तक राजनीति करना है , जरूरत पड़ी तो चुनाव भी लड़ूंगी गऊ ,गंगा और शराब बंदी ये मेरी निजी विश्ववास का विषय है बाइट- उमा भारती ,पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top