Back
रींगस में 101 पौधे लगाकर यूडीएच मंत्री ने वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत की!
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में 101 पौधे लगाकर यूडीएच मंत्री ने किया मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ, एक पेड़ मां के नाम लगाकर सार-संभाल का किया आह्वान
एंकर
सीकर जिले के रींगस में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 101 पौधे लगाकर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ किया, नदी क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित नगर पालिका के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ मां के नाम लगाकर सार-संभाल करनी चाहिए। हर वर्ष पौधे लगाए जाते हैं लेकिन सार-संभाल के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। इस बार पौधों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के शुभारंभ के दौरान यूडीएच मंत्री खर्रा ने स्वयं फावड़ा चलाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार बचपन में मां बच्चे की सार-संभाल करती है उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को मां के नाम पेड़ लगाकर सार-संभाल करनी चाहिए। रींगस नर्सरी में पौधा वितरण में चल रही अनियमितताओं की शिकायत पर कहा कि वन मंत्री को मामले से अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान डीएलबी के डिप्टी डायरेक्टर विनोद पुरोहित, अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी, पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, वरिष्ठ प्रारुपकार बाबूलाल बाजिया, लेखाधिकारी विष्णु जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बाइट - यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement