Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

कटनी में पुलिसकर्मियों पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप!

NITIN CHAWRE
Jul 03, 2025 15:34:36
Katni, Madhya Pradesh
कटनी - महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, बहोरीबंद के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप; SP ऑफिस पहुंची पीड़िता एंकर - कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में पुलिस की मनमानी और बर्बरता का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम देवरीहटाई की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि बहोरीबंद थाने के 8-10 पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जबरन छेड़छाड़ और मारपीट की। इतना ही नहीं, जब पीड़िता का पति और देवर इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें भी थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। अब पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग को लेकर कटनी SP ऑफिस पहुंचा है। VO 01- पीड़िता रजनी रैकवार ने बताया कि यह घटना 2 और 3 जुलाई की दरमियानी रात की है। वह अपने पति अभिषेक रैकवार और भाई के साथ ससुराल से बैल लेकर अपने मायके देवरीहटाई जा रही थीं।बारिश तेज होने के कारण उनका भाई पीछे रह गया, जिसे लेने के लिए पति चला गया। इस बीच, वह पास ही के एक शेड में खड़ी थी। तभी बहोरीबंद थाने के करीब 8-10 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बिना कारण गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन कहीं ले जाने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई और अभद्रता की गई। जब महिला के पति और भाई मौके पर पहुंचे इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मी नहीं माने तो उनका पति और भाई ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और दोनों को थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। सुबह होते ही दोनों को छोड़ दिया गया।घटना के बाद पीड़िता अपने पति और भाई के साथ कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ निश्चित रूप से सख्त कार्रवाई होगी। बाइट - रजनी रैकवार, पीड़िता बाइट - अभिषेक रैकवार, पीड़िता का पति बाइट - संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी, कटनी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement