Back
देवशयनी एकादशी पर उदयगिरि परिक्रमा: श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम!
DSDeepesh shah
FollowJul 06, 2025 13:36:56
Vidisha, Madhya Pradesh
देवशयनी एकादशी पर उदयगिरि परिक्रमा संपन्न
उत्साही और श्रद्धा से भरी
एंकर - देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर विदिशा में आयोजित हुई ऐतिहासिक उदयगिरि परिक्रमा। मध्य प्रदेश प्रांतीय पुजारी महासभा के तत्वावधान में आयोजित इस परिक्रमा श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर से हुई।
ध्वज लेकर श्रद्धालु भक्तों ने राम घट, बहरा बाबा घाट, महल घाट, बढ़ वाले घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजन किया। इसके बाद उदयगिरि पर्वत स्थित भगवान नरसिंह, भैरव बाबा और वराह भगवान के दर्शन करते हुए श्रद्धालु चरण तीर्थ पहुँचे, जहां माता बेत्रवती और भगवान शिव का पूजन किया गया।
करीब 20 किलोमीटर लंबी इस परिक्रमा का उद्देश्य था – विदिशा के पुरातात्विक और धार्मिक स्थलों को जन-जन तक पहुँचाना।
श्रद्धा, संस्कृति और इतिहास से जुड़ी यह परिक्रमा एक बार फिर विदिशा की आस्था का प्रतीक बनकर सामने आई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kumar
FollowJul 20, 2025 09:01:02Pakhanjur, Chhattisgarh:
एंकर,
बड़गाँव इलाके मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को मिले इस उद्देश्य से तत्कालीन विधायक अनूप नाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गाँव मे मिनी एम्बुलेंस दिया था। जिसका लाभ क्षेत्र के चालीस गांव के हजारों ग्रामीणों को बखूबी मिल रहा था।परन्तु डीजल आबंटन के आभाव मे वह एम्बुलेंस बड़गांव से हटाकर पखांजूर सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
बड़गाँव के ग्रामीणों का कहना है की बड़गांव को दिया गया मिनी एम्बुलेंस डीजल आबंटन के आभाव मे ठप कर दिया गया था,तो पिछले दो वर्षो से वह एम्बुलेंस पखांजूर के सिविल अस्पताल मे बखूबी कैसे चल रहा है।एम्बुलेंस सुविधा बंद होने से बड़गाँव इलाके के ग्रामीणों मे काफ़ी नाराजगी है।मजबूरन मरीजों को महंगे निजी वाहन का बोझ उठाना पड़ रहा है।ग्रामीण चाहते है की बड़गाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एम्बुलेंस पखांजूर से वापस दिया जाये जिससे क्षेत्र के लोगो लाभ मिले।अन्यथा उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिओ ने दी है।
नाराजगी जाहिर करते हुए अनूप नाग ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की जनता के सेहत के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है और सरकार के लिए ग्रामीणों के जान से ज्यादा महंगा डीजल हो गया है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग का कोई जिम्मेदार कुछ कहने को तैयार नहीं है।
WT 01...
बाइट 01 गजेंद्र उसेंडी, पूर्व जनपद सदस्य
बाइट 02 सिया राम उसेंडी, पूर्व जनपद सदस्य
बाइट 03 अनूप नाग, पूर्व विधायक
0
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 20, 2025 09:00:51Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा में 23 अप्रैल 2025 को मिहिजाम-पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डोमदहा में सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान की हत्या के मामले में तीन महीने बाद पुलिस को सफलता मिली है। रूपनारायणपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल गुप्ता उर्फ मुर्गी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के दिन राहुल अपने साथियों के साथ सुनील की जमीन पर शराब पी रहा था। विरोध करने पर सुनील को गोली मार दी गई।
मुर्गी का लंबा आपराधिक इतिहास है — वह असम राइफल्स के जवान से लूट, केटरिंग कर्मी की हत्या और फायरिंग केस में भी आरोपी रह चुका है।
गिरोह का सरगना युवराज यादव अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी नजर रखी जा रही है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 20, 2025 09:00:34Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। होमगार्ड को कार से 5 किलोमीटर तक घसीटने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
बीती रात होमगार्ड अजित कुमार को कार पर आरोपी दक्ष श्रीवास्तव ने घसीटा था
चेकिंग के दौरान वनवे में घुसने को लेकर मारी थी टीएसआई के गाड़ी को टक्कर
कार रोकने को लेकर होमगार्ड आया था सामने, होमगार्ड को 5 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया था आरोपी,
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मानी अपनी गलती
हाथ जोड़ कर मांगी माफी कहा अब कभी नही होगी गलती,
कार को भी पुलिस ने लिया कब्जे में
कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइट आरोपी दक्ष,
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 20, 2025 09:00:28Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2007ZUP_AMR_FLOWER_R
एंकर अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर धनौरा सर्किल की सी ओ अंजली कटारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कांवड़ियों पर बरसी फूलों की बारिश
अमरोहा जनपद में सावन के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा में अद्भुत नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब गजरौला के ब्रजघाट पर जल भरकर लौट रहे शिवभक्तों का पुलिस ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के सी ओ अंजली कटारिया के नेतृत्व में गजरौला थाना पुलिस ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की और जयकारों के साथ अभिवादन किया।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 20, 2025 09:00:18Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़ी खबर
डॉ पी आर बिश्नोई को बनाया गया महासचिव
सर्किट हाउस में हुआ डॉक्टर पी आर विश्नोई का स्वागत
कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्या स्वागत
डॉ पी आर बिश्नोई ने कांग्रेस नेतृत्व का जताया आभार
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 20, 2025 09:00:10Bundi, Rajasthan:
एंकर...बूंदी के देई के स्टेट हाईवे 34 नैनवां बूंदी सडक् मार्ग पर पीपल्या एनिकट के नीचे से सडक उखडकर बह गई। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया। गांव मे पूरी रात लोगो ने एनिकट का पानी गांव के अंदर घुसने से भय मे बिताई। दूसरे दिन तक भी प्रशासन जनप्रतिनिधि गांव मे नही पहंुचे इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन किया। ओर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीणो का कहना था कि मीडिया के अलावा कोई पूछने नही आया। बाढ के हालात होने पर भी प्रशासन द्वारा सुध नही ली गई। एनिकट का पानी गांव मे आने से बस स्टेण्ड की दूकानो मे पानी भर गया। गांव की बैरवा बस्ती,रामदेव मंदिर मोहल्लो मे घरो मे पानी भरा रहा। दूकानो मे पानी घुसने से हेमन्त जैन की किराने की दूकान मे लाखो रुपए नुकसान हो गया।ग्रामीणो ने बताया कि एनिकट के बहाव क्षेत्र मे नया नाला वी आकार मे रखने से पानी की निकासी नही होने से पानी गांव मे घुस गया। पहली बार इतना पानी ग्रामीणो ने देखा। ग्रामीणो ने रातभर जागकर भय मे रात गुजारी।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
मंझिला पुलिस चंदू पुरवा के रहने वाले एक युवक को महिला से छेड़छाड़ करने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंझिला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने 11 जुलाई को थाने में तहरीर देकर चंदू पुरवा के रहने वाले आलोक पुत्र महेश पर छेड़छाड़ करने और अभद्र व्यवहार करने आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी । तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट अंकित कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। रविवार को सुबह 10:00 बजे प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया अभियोग के संबंध में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 20, 2025 08:34:57Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
*छतरपुर ।
मछली पकड़ने गये युवक का आधा शरीर मिलने से हड़कंप*
*मगरमच्छ के हमले से युवक की दर्दनाक मौत*
*कुछ दिनों पहले ही देखा गए था धसान नदी में मगरमच्छ*
*जिसका वीडियो भी हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल*
*भीयांताल गांव का निवासी है युवक शनिवार की सुबह 9 बजे केन नदी में मछली पकड़ने गया था ।*
*रविवार सुबह मिला युवक का आधा शरीर इलाके में फैली सनसनी*
*बमीठा थाना क्षेत्र सराय टौरिया घाट के पास की घटना*,वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट ,नदी मे नाले के पास न जाने की अपील की ।
बाईट-ग्रामीण
बाईट-ग्रामीण
बाईट-नीलेश प्रजापति -रेंज आँफिसर वन विभाग
2
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 20, 2025 08:34:48Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कूड़े के ढेर और गंदगी से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर और सहायक नगर अधिकारी का पुतला दहन कर नगर निगम को चेतावनी दी गई है। रुड़की के एसडीएम चौक के पास आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों ने मेयर बलजीत कौर और सहायक नगर अधिकारी का पुतला दहन किया। आरोप है कि वार्ड-8 समेत सिविल लाइंस इलाके में प्राइवेट रिक्शा चालक घर-घर और होटलों से कूड़ा इकट्ठा कर तिराहे पर डाल रहे हैं जिससे गंदगी फैल रही है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का कहना है कि नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह कूड़ा सीधे डंपिंग ग्राउंड तक ले जाए, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से वार्ड में बदबू और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 10 दिन में सफाई नहीं हुई तो नगर निगम पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बाईट - राजेंद्र चौधरी ( महानगर अध्यक्ष कांग्रेस )
2
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 20, 2025 08:34:39Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:पहाड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच गरुड़ ब्लॉक का एक उम्मीदवार इन दिनों सोशल मीडिया और गांव की गलियों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। गढ़खेत क्षेत्र पंचायत सदस्य के लक्ष्मण कुमार (लच्छू पहाड़ी), जिनकी हाईट मात्र साढ़े तीन फीट है, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में हैं और अपने अनोखे अंदाज और जीवंत प्रचार शैली से सबका दिल जीत रहे हैं।
कुमाउंनी फिल्मों के चर्चित कलाकार लच्छू पहाड़ी ने अपनी कलाकारी से पहले ही दर्शकों को प्रभावित किया है, और अब वह राजनीति में भी नई पहचान बना रहे हैं। घोड़े पर बैठकर गांव-गांव प्रचार करना हो या नाचते-गाते लोगों को संदेश देना, लच्छू का हर अंदाज अलग और दिल को छू जाने वाला है।
उनका कहना है, “कद छोटा है, लेकिन हौसले बड़े हैं। अगर जनता ने मौका दिया तो मैं अपने क्षेत्र के हर कोने की आवाज बनूंगा।”
Byte 01-लच्छू पहाड़ी, उम्मीदवार
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 20, 2025 08:34:31Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में डाक कांवड़ का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा है। अगले 48 घंटे पुलिस के लिए चुनौती भरे रहने वाले हैं। हरिद्वार जाने वाले इन डाक कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। रुड़की के नगला इमरती बाईपास से डाक कांवड़ को लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है। शिवभक्तों का जोश, हर-हर महादेव के जयकारों के बीच हाईवे और बाईपास पर कांवड़ियों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। एसपी, सीओ और भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद हैं और हर चौराहे पर निगरानी रखी जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि डाक कावड़ श्रद्धालुओं की आस्था में कोई बाधा न आए और ट्रैफिक भी नियंत्रित रहे।
वॉक थ्रू - डॉक कावड़ नगला इमरती बाईपास
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 20, 2025 08:34:21Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में चोरी के इरादे से घर में घुसे आधा दर्जन लोगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला,
जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला, मेडिकल कॉलेज उरई में कराया गया भर्ती,
घर में रखे सोने के जेवरात और कैश समेत अन्य सामान लूटकर ले गए लोग,
घटना की सूचना पर जालौन के एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई और महिला के बेहतर इलाज के लिए निर्देश,
जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र के ईंगुई गांव का मामला।
बाइट:- अभिलाषा--घायल महिला
बाइट:- रामसिंह--महिला का पुत्र
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 20, 2025 08:33:48Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
56 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार,
गौवंश की हत्या कर मांस बेचने की कर रहे थे तैयारी,
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कारवाई,
पुलिस ने चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल,
तपकरा पुलिस की कारवाई।
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 20, 2025 08:33:41Barh, Bihar:
बाढ़ थाना अंतर्गत अलखनाथ घाट पर बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर वृद्ध दंपत्ति ने गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी तेज धार में बह गई, जबकि उनके पति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। वृद्ध दंपति का बेटा उनके साथ मारपीट करता था और कई दिनों तक खाना भी नहीं देता था। वृद्ध पुरुष को मौके पर पहुंची डायल 112 को सौंप दिया गया है। दंपत्ति धीरज चौधरी और मालती देवी नालंदा जिला के पावापुरी की रहने वाले थे। वृद्ध ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता था। बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर वे पत्नी के साथ घर से भाग गए। वे दोनों बाढ़ के अलखनाथ घाट पहुंचे जहां दंपत्ति ने गंगा में डूबकर आत्महत्या का प्रयास किया। उनकी पत्नी लोगों के सामने गंगा की तेज धार में बह गई।
बेटे ने पिता की जमीन बेच दी थी और उन्हें घर में खाना भी नही देता था। उनके दो पुत्र हैं। छोटे बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नही है, वहीं बड़ा बेटा उनके साथ मारपीट करता है। उन्होंने बताया कि पहले भी मारपीट कर हाथ पैर तोड़ चुका है। वह चार दिनो पहले घर से भागकर बाढ़ पहुंचे थे और चार दिनों से भूखे थे। वे पावापुरी के मोलदियारबीघा, कदमतर के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी दंपति को तेज धार में बहता देखकर घाट पर ही खड़े थे। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर वृद्ध को तो किसी तरह गंगा की तेज धारा से बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान वृद्ध महिला गंगा की तेज धार में बह गई।
बाइट स्थानीय गोताखोर
संजय कुमार, चेयरमैन,नगर परिषद, बाढ़
इन्द्रदेव यादव, एएसआई, बाढ़ थाना
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 20, 2025 08:33:05Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 5 हटिया में विवाद गहरा गया है जहां बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के द्वारा इसे तीन दिन लगाने का परमिशन देकर इसे स्थानीय विस्थापित को दिया गया है वही हटिया में दुकान लगानेवाले इसे तीन दिन के बदले 5 दिन हटिया लगाने की मांग कर रहे है। जिसको लेकर हंगामा देखने को मिला और इसकी शिकायत लेकर दुकानदार बोकारो के कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह के पास पहुंचे जहां विधायक से मांग किया गया कि हटिया तीन दिन के बदले 5 दिन लगाया जाय साथ ही हटिया के आसपास हो रहे गंदगी को लेकर साफ सफाई भी किया जाय। बताते चले कि ये हटिया की जमीन बोकारो स्टील प्लांट के अधीन है और प्लांट के विस्तारीकरण के लिए ये अधिगृहित जमीन है। विस्थापित को रोजगार मुहैया हो सके इसके लिए बोकारो स्टील प्रबंधन की तरफ से ये हटिया विस्थापित समिति को दिया गया है और हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को हटिया लगाने का परमिशन दिया गया है। जिसके लिए 30 और 40 रुपए का शुल्क दुकान के एरिया के अनुसार लिया जाता है। ऐसे में फल विक्रेता और मछली विक्रेता सहित सब्जी के दुकानदार अब ये मांग कर रहे है कि तीन दिन के बदले हटिया सप्ताह में 5 दिन लगाने का परमिशन दिया जाय। दुकानदारो का आरोप है कि हम महीने भर का पैसा देते है जिसके बदले रशीद भी मिला है फिर तीन दिन क्यों। वही विस्थापित समिति सह ठेका लेने वाले का कहना है कि जब जब हटिया लगता है तब तब का पैसा हमलोग लेते है जो बीएसएल का नियम है।
बाइट -- स्थानीय दुकानदार
बाइट -- स्थानीय दुकानदार
बाइट -- ठेकेदार सह विस्थापित
0
Share
Report