Back
खाटूश्यामजी में दो दिवसीय मेला: प्रशासन की तैयारियां पूरी!
Sikar, Rajasthan
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियां जोरों पर, यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन हैं अलर्ट,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में आगामी 6 से 7 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार देवशयनी एकादशी रविवार को पड़ने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने की उम्मीद के चलते पार्किंग और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कस्बे में स्थित 52 बीघा क्षेत्र के सरकारी पार्किंग स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है। इसके अलावा सांवलपुरा रोड पर किसान गोशाला के पास 78 बीघा में एक नया पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है। जिसमें करीब 2000 वाहनों की पार्किंग की क्षमता होगी। यह पार्किंग सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा श्री श्याम मंदिर कमेटी के सौजन्य से विकसित की जा रही है।इसके अलावा मेले के दौरान चिकित्सा सुविधा, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो सभी तैयारियों की निगरानी तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे द्वारा की जा रही है। राजावत ने जानकारी दी कि फिलहाल सांवलपुरा रोड पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन भविष्य में इसे स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा।प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
बाईट - महिपाल सिंह राजावत, तहसीलदार दांतारामगढ़,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement