Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

कुरुक्षेत्र में दुकानदार से फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार!

DKDARSHAN KAIT
Jul 14, 2025 13:07:11
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र CIA2 ने दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार,दोनों आरोपियों पर पहले भी है कई मामले दर्ज कुरुक्षेत्र:- CIA-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस दी अपनी शिकायत करता ने बताया कि उसकी मोहननगर कुरुक्षेत्र में दुकान है। उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने उसको बताया कि वह विक्की सोढ़ी बोल रहा है और उससे 3 लाख रुपये मांगे और 2/3 दिन का समय दिया। कुछ दिन बाद उसके पास जब दुबारा कॉल आई तो और उससे 10 लाख की मांग की। मना करने पर उसे मजा चखाने की धमकी दी। दिनांक 7 जुलाई को शाम के समय उसके घर के पास 2/3 कारों में सवार लडकों ने उसके घर व दुकान की रैकी की और चले गये। उसके बाद उसके पास फिर से काल आई और उससे पैसो की मांग की और पैसे ना देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच बाद में कुरुक्षेत्र CIA2 को सौंप दी गई। टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र व कार्तिक उर्फ़ गोलू वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की से मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की को कारागार भेज दिया व आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी के खिलाफ करीब 26 मामले दर्ज है । उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा के जिला कैथल, करनाल व कुरुक्षेत्र में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्ज एक्ट, हत्या का प्रयास और हत्या के करीब 26 मामले दर्ज है। आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में अलग-अलग थानों में 3/4 मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है। बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top