Back
कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि: खूनी मातम की धूमधाम!
Ajmer, Rajasthan
लोकेशन- दरग़ाह क्षेत्र
*विधानसभा-शहर अज़मेर *
ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल
नंबर - 9829102621
* संवाददाता- मो नज़ीर कादरी *
* मोबाइल नंबर- 9887933199
कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम कर शौहदा ए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया ।
दौराई में ताजिये व अलम का जुलुस निकाला जा रहा है ।
चिकित्सा विभाग के टिमें मौके पर अपनी सेवाऐं दे रही है ।
ताजिये देर शाम तक कर्बला में सहराब किये जायेंगे ।
दौराई 6 जुलाई । निकवर्ती ग्राम दौराई में रविवार को शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम कर शौहदा ए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया । रविवार सुबहा आठ बजे दरगाह हजरत अब्बास पर मौलाना हुसैन मेहंदी साहब ने रोजे आशूरा के आमाल ( विशेष नमाज ) अदा कराई। आमाल के बाद दरगाह हजरत अब्बास पर रोजे आशूरा की पहली मजलिस को मौलाना हुसैन मेहन्दी साहब ने मजलिस को खिताब किया । इसी क्रम मे दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में शुरू हुई जिसे मौलाना तकी जाफर साहब ने खिताब किया। तकरीर के बाद बड़ी मस्जिद से ताजिये के जूलूस के साथ नोजवान व बच्चे सिनाजनी करते हुवे मुख्य बाजार पहुंचे। कार्यक्रम की अंतिम मजलिस अन्दर वाली मस्जिद मे मौलाना सलमान अली साहब कि तकरीर के बाद शिया समुदाय के नौजवान व बच्चे कर्बला के शहीदो कि याद मे खूनी मातम करते हुए मुख्य चौक पहुचें। शोहदा ऐ कर्बला की नजर के बाद ताजियो को कर्बला में सहराब किया गया । नमाजे मग़रेबैन के बाद शामे गरीबा की मजलिस हुई जिसमें शामे गरीबा का मजंर पेश क्या गया । अन्जूमन जाफरया के सचिव सैय्यद आसिफ अली ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि दौराई मे मोहर्रम के कार्यक्रम का आयोजन अन्जूमने शहीदाने फुरात,अंजूमने जाफरिया एवं अंजूमने फातहे फुरात के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया ।
ग्राम पंचायत दौराई ने अशरा ऐ मोहर्रम के दौरान दस दिनो तक साफ सफाई, बिजली, पानी आदि सभी व्यवस्थाओं को बा खूबी निभाया। इसके साथ ही चिक्तिसा विभाग व रामगंज पुलिस ने भी प्रोग्राम में जाप्ते के साथ चाक चौंबंद हो कर अपनी सेवाएं दी। इसके लिए शिया समुदाय की तीनो समितियों ने ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement