Back
राजस्थान में बस्ती के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला!
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowJul 04, 2025 10:31:33
Basti, Uttar Pradesh
Re Raghavedra singh
Location basti up
0407ZUP_BST_ACCIDENT_R
राजस्थान के जालौर जिले में बस्ती के तीन श्रद्धालुओं की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई, श्रद्धालुओं की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया, साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया,
बता दें बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के देईपार जोगीबारी गांव के एक ही परिवार के 7 सदस्य राजस्थान के द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे, दर्शन कर लौटते समय उनकी इनोवा कार ट्रक में पीछे से घुस गई, यह हादसा राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर के भारत माला में हुआ, हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए जिनको राजस्थान के पालनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
बस्ती एसपी अभिनंदन ने बताया कि बस्ती के तीन श्रद्धालुओं की राजस्थान में रोड एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिली है, जालौर के पुलिस प्रशासन से संपर्क किया गया है, घायलों के बारे ने पता लगाया जा रहा है, एक्सीडेंट के बारे ने परिजनों को सूचना दे दी गई है
बाइट अभिनन्दन, एसपी, बस्ती
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SYSUNIL YADAV
FollowJul 12, 2025 16:00:42Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
प्रतापगढ़ में सामने आया लव जिहाद का मामला,
बेल्हा देवी मंदिर पहुंच हिन्दू लड़की से शादी रचा रहा मुस्लिम व्यक्ति धराया,
20 साल की हिन्दू लड़की को फंसा कर 45 साल का मुस्लिम व्यक्ति कर रहा था शादी,
मुस्लिम मतलूब की 20 साल पहले हो चुकी है शादी,
घर और मंदिर में धर्म छुपा कर शादी कर रहा था मुस्लिम मतलूब,
पुजारी को शक होने पर बुलाया पुलिस तो सामने आया लव जिहाद का मामला,
राजीव नाम बताकर मंदिर में शादी कर रहा था मतलूब अहमद,
पुजारी मंगला प्रसाद की शिकायत पर धर्म परिवर्तन,हिन्दू भावना को ठेस पहुंचने समेत कई धाराओं में मतलूब पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज,
चंद्रापुर प्रयागराज जिले का रहने वाला है मतलूब,
नगर कोतवाली के बेल्हा देवी का मामला,
बाइट...शैलेन्द्र लाल
0
Share
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 12, 2025 16:00:35Dehradun, Uttarakhand:
लोकेशन उधम सिंह नगर
कालनेमी आपरेशन से संबंधित खबर
एंकर उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को उधम सिंह नगर जनपद में एसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अब तक आपने ऑपरेशन कालनेमि में साधु संतों के वश में तो को दिखा। आज पीर फकीर बनाकर लोगों को ठगने वाले कालनेमी चेहरों को देखिए।
उधम सिंह नगर पुलिस ने शनिवार को 66 ऐसे सैनडिगन को गिरफ्तार किया है जो पीर फकीर बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
पीर फकीर बनाकर यह लोग शारीरिक और मानसिक या आर्थिक शोषण करते थे ।
पकड़े गए लोगों को डिटेल
➡️चुन्नू मियां पुत्र वहीद निवासी , टंडोला, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
➡️ नाजिम पुत्र रिफागतअली निवासी गया, बिहार (हाल निवासी ट्रांजिट कैंप,)
➡️अफजल पुत्र इस्तखार मूल निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी थाना झनकईया, ऊधमसिंहनगर)
➡️ परवेज पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम जमुनिया खास, थाना माधव टांडा, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
➡️ इम्तियाज अली पुत्र जफर अली निवासी खटीमा (हाल पता जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)
➡️ तारीख अहमद पुत्र हामिद निवासी थाना गजरौला, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
➡️ मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली निवासी ग्राम जमुनिया, बीसलपुर, जनपद पीलीभीत
एवं 66 अन्य संदिग्ध भी शामिल हैं।
पुलिस द्वारा ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिन्हित किया गया है जो सीमावर्ती जनपदों जैसे रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के कई अन्य जनपदों से आकर ऊधमसिंहनगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। उनके विरुद्ध भी शीघ्र ही कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही ऊधमसिंहनगर जनपद में कुछ ऐसे पीर और बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिन पर बलात्कार और अनहोनी होने के नाम पर जबरदस्ती धन ऐंठने के गंभीर आरोप हैं। विधिक कार्यवाही अभी जारी है।
कालनेमि ऑपरेशन को लेकर उधम सिंह नगर जनपद के SSP मणिकांत मिश्रा का कहना है की बड़े पैमाने पर जनपद में यह कार्रवाई लगातार जारी है। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पीर फकीर बनकर लोग मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं आर्थिक तौर पर भी लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है।
बाइट मणिकांत मिश्रा SSP उद्यम सिंह नगर
0
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 12, 2025 16:00:25Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
रिकॉर्ड रूम में दस्तावेज़ों में हेराफेरी के पुराने मामले में आज़म खान पर दर्ज मुकदमे में 3 धाराएं बढ़ाई गई।
2020 में आज़म खान पर दर्ज हुआ था शत्रु संपत्ति से संबंधित मामला।
467,468,471 धारा एडिशन चार्जशीट में बढ़ाई गई,सीतापुर जेल में बंद है आज़म खान,रामपुर एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है मुकदमा।
बाइट। विद्या सागर मिश्र एसपी रामपुर
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 12, 2025 16:00:13Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़....
प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत परसनी गांव निवासी आयुष सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह उम्र 16 वर्ष शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे दोस्त अंकुश सिंह पुत्र संजीव सिंह के साथ नहाने सर्वजीतपुर गांव स्थित तालाब में गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। साथ नहा रहे अंकुश सिंह ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। डेढ़ घंटे बाद करीब 1 बजे शव को काफी ढूंढने के बाद बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
BITE..डॉक्टर अरुण पट्टी CSC
Regards....
Sunil
0
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 12, 2025 15:39:49Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया सांडीया रोड पर 30/06/25 को सांडिया के पास हुई हृदय विदारक घटना में ग्राम सर्रा किशोर,पिपरिया की स्व.श्रीमती रानू राजपूत , स्व श्रीमती अंजलि राजपूत , स्व श्रीमती आशाबाई राजपूत तथा नवजात शिशु की आकस्मिक मृत्यु के बाद आज शनिवार को रात 8:00 बजे उनके निज निवास पहुंच सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने उनके परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को
3
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 12, 2025 15:38:36Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शनिवार को 2 बजे पिपरिया एवं बनखेडी में निशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। पिपरिया में सांडिया रोड स्थित कन्या शाला एवं बनखेडी में सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज), में मध्यप्रदेश शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि विध
2
Share
Report
Lalganj, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी एक श्रमिक दिल्ली के एक कंपनी में काम कर रहा था कि गुरूवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी शनिवार को शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी 23 वर्षीय नीरज दिल्ली में एलएनटी कंपनी में श्रमिक का कार्य गाँव के अन्य लोगों के साथ करता था उसी दौरान करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी जहाँ पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने पीएम कार्रवाई कराने बाद शव परिजनों को सौप दिया कम्पनी की मदद से एंबुलेंस से शनिवार को शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी नीतू तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक दो भाइयों में बड़ा था बीते अप्रैल में माह में शादी हुई थी
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 12, 2025 15:35:26Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
लसेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
सादुलपुर गांव लसेड़ी में लाठी ओर पत्थरो से पीट पीट कर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी को तारानगर न्यायालय में पेश कर पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि आरोपी लसेड़ी निवासी उम्र 31 वर्षीय सुरेंद्र पाल को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामले में इससे पहले आरोपी बिल्कुपाल उम्र 32 साल,राजेश उम्र 45 साल निवासी लसेड़ी पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। घटना में स्नेह लता नामक महिला गभीर रूप से घायल हो गई थी गोरतलब है कि 12 जून 2025 को गांव लसेड़ी निवासी घायल महिला स्नेहलता पति स्व.किशोर कुमार जाति जाट पायल उम्र 40 साल पर्चा बयान कर दर्ज मामले में बताया कि सन 2010 मे उसके पति की किडनी खराब हो गई थी। पति टीसीआई मे नोकरी करते थे।उसके पति के दोस्त विकास पुत्र आदराम जाति जाट निवासी सुरपुरा बहल हरियाणा भी टीसीआई कम्पनी मे नोकरी करते थे ।जब उसके पति बीमार थे तो विकास ने उनकी मदद की थी। वर्ष 2014 मे उसके पति की मृत्यु हो गई थी उसके बाद उसके पति के दोस्त विकास का उसके घर आना जाना है उसके ससुराल पक्ष के लोग विकाश के उसके घर आने और जाने के कारण उसके साथ ओर विकास से नाराज है। इसी रंजीश के कारण दिनांक 11.जून 2025 को रात करीब 11 बजे उसके चाचा ससुर का पोता बिल्कुपाल पुत्र हरफुल, चाचा ससुर का पोता सुरेन्द्र पुत्र मनफुल, उसके चाचा ससुर का लडका राजेश पुत्र काशीराम व राजेश का लडका सचिन, विकास पुत्र जगदीश जाति जाट निवासीगण लसेडी तथा आठ दस अन्य व्यक्ति व दो तीन औरते उसके घर का दरवाजा फांदकर आए तथा आते ही उसे व विकास के साथ लाठियो से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान विकास बेहोश हो गया उसे मरा हुआ समझकर छोडकर भाग गये,घटना के बाद घायल महिला और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने घायल युवक विकास को मर्त घोषित कर दिया तथा हालत गंभीर होने के कारण स्नेहलता को उपचार के लिए चूरू रेफर किया था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बाइट : राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
1
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 12, 2025 15:34:44Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा के दमुआ क्षेत्र के नीमढाना गांव में आज एक खदान में बड़ा हादसा हो गया। खदान में लोहे का सामान निकालते समय जर्जर दीवार गिर गई,जिसकी चपेट में आकर मजदूर अनिल भोपा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल दमुआ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिन्हें समझाइश देकर शांत कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने मृतक मजदूर को मुआवजा देने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 12, 2025 15:34:38Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विख्यात भादवामाता मंदिर में पिछले पांच महीने से रुका हुआ जीर्णोद्धार कार्य श्रद्धालुओं के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है। मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने जहाँ से भक्त माता के दर्शन करते हैं। वहाँ बारिश का पानी जमा हो जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को भरे पानी में खड़े होकर दर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे उनकी आस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य बीते पाँच महीनों से पूरी तरह से ठप पड़ा है। इसके चलते आधा-अधूरा पड़ा निर्माण श्रद्धालुओं के लिए खासी दिक्कतें पैदा कर रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। जब दर्शनार्थियों को जलभराव के बीच ही माता के दर्शन करने पड़ते हैं।
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 12, 2025 15:33:42Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर में वाहनों के लिए बदले गये रूट,रविवार से सोमवार तक बंद रहेगा काँवरिया पथ,सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी के साथ पुलिसकर्मियों की की गई है तैनाती
Anchor - सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ बाबा गरीबनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ आने का सिलसिला जारी हो गया है.उत्तर बिहार के 'देवघर' कहे जाने वाले इस पवित्र स्थल पर लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं.भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव करते हुए विशेष रूट में बदलाव किया गया है. एसएसपी सुशील कुमार के अनुसार कांवरिया पथ पर रविवार से लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
हालांकि आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है.कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वाहनों का रूट बदला गया है.खास तौर पर पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग में बसों और अन्य वाहनों का परिचालन एक लेन में रोक दिया गया है और उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.इसके साथ ही कई स्थानों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.इसके साथ ही कांवरिया पथ में जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं और साथ ही भारी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार से कांबरिया को दिक्कत न हो.
सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से आने वाली बसें एवं अन्य वाहन अब बीबीगंज भगवानपुर चौक से रेवा रोड होते हुए मणिकपुर चौक पहुंचेंगे.यहां से वाहन बाएं मुड़कर वैशाली, लालगंज होते हुए हाजीपुर और फिर अंजारपीर चौक के रास्ते पटना और छपरा जाएंगे. जबकि दूसरा रूट मुजफ्फरपुर से महुआ के रास्ते हाजीपुर पहुंच कर पटना की ओर जायेगी.
मुजफ्फरपुर से संवाददाता मणितोष कुमार की रिपोर्ट...
WT
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 15:33:33Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो के उत्पाद विभाग कार्यालय के सामने शराब दुकानकर्मियों का हंगामा, बकाया राशि पर तत्काल निष्कासन से नाराज़गी को लेकर हुआ हंगामा। अधिकारी के आश्वासन के बाद हुआ मामला शांत।
बताते चले की बोकारो में शराब दुकानों की बकाया राशि और ब्लैकलिस्टिंग को लेकर बोकारो के उत्पाद विभाग कार्यालय के सामने भारी हंगामा देखने को मिला । दर्जनों दुकानकर्मी अचानक कार्यालय पहुंचकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इनका आरोप था कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उन्हें निष्कासित कर दिया गया है और ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है जो सरासर गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
जिसके बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा जहां बोकारो उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले की कई शराब दुकानों की सरकारी राजस्व राशि जमा नहीं की गई थी। इससे सरकार को भारी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा, "ऐसी सभी दुकानों के स्टाफ को तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया है। विभाग का स्पष्ट संकल्प है कि जहां भी बकाया राशि होगी, वहां जिम्मेदार कर्मियों को ब्लैकलिस्ट कर कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने बताया कि कई दुकानों पर एफआईआर दर्ज है और पेनल्टी भी लंबित है। इसलिए शासन स्तर पर यह सख्त निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारियों की मांगों को बोकारो डीसी के समक्ष रखा जाएगा और आगे का निर्णय वहीं से होगा।
वहीं निष्कासित दुकानकर्मियों का कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से कार्यरत हैं और उन्हें बिना किसी नोटिस के हटाया गया है, जो सरासर अन्याय है। उनका कहना है कि यदि उन्हें कारण नहीं बताया गया तो वे आंदोलन को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाएंगे।
बाइट -- उमाशंकर सिंह, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त, बोकारो.
बाइट -- टून टून सिंह, कर्मी
3
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 12, 2025 15:33:25Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। रतनगढ़ घाट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब राजस्थान की ओर से नीमच आ रहा एक टेम्पो लगभग 350 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि ड्राइवर पंकज बैरागी ने सूझबूझ दिखाते हुए टेम्पो से कूदकर अपनी जान बचा ली। उन्हें सिर और गर्दन में मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो रतनगढ़ घाट पर पहुंचते ही उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर पंकज बैरागी ने टेम्पो को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब वह अनियंत्रित हो गया और खाई की ओर बढ़ने लगा तो पंकज ने अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इसके तुरंत बाद टेम्पो गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर पंकज बैरागी को तुरंत रतनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 12, 2025 15:33:17Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर पार्क में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अचानक पार्क के अंदर घुसकर 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पार्क में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वे इवनिंग वॉक कर रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार युवक आए और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क से एक कट्टा बरामद किया। साथ ही पुलिस गोली के खोखे बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह घटना राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर रही है।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 12, 2025 15:33:09Fatehpur, Uttar Pradesh:
note- new
OPEN PTC- फतेहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां 55 साल का एक समधी अपनी 50 साल की समधन को लेकर फरार हो गया
CLOSE PTC- पुलिस फिलहाल फरार समधी और समधन की तलाश में जुटी है...
0
Share
Report