Back
खैरथल में 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम!
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर सामान्य चिकित्सालय में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया.
खैरथल जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 8 बजे के समीप हुए एक दर्दनाक हादसे में 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के केसरी नगला गांव निवासी विकास पाल पिछले सात वर्षों से खैरथल की गीता कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे हैं. और बालाजी कंपनी में काम करते हैं.
विकास पाल ने बताया कि उनकी बेटी पलक गांव में दादा-दादी के साथ रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. वह गर्मी की छुट्टियों में दो महीने पहले खैरथल आई थी. और स्कूल खुलने के बाद आज सोमवार को वापस गांव लौटने वाली थी. लेकिन रविवार रात वह छत पर खेल रही थी. तभी अचानक बिजली चली गई. अंधेरे में खेलते समय वह छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.
परिजन बच्ची को तुरंत अलवर जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पलक के पिता ने बताया कि उसकी दो संतानें हैं. जिनमें से पलक बड़ी थी और अब सिर्फ दो साल का बेटा बचा है. हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
बाईट __विकास पाल ,मृतक बेटी का पिता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement