Back
दिल्ली के वजीराबाद में कूड़ेदान से ट्रैफिक जाम, क्या प्रशासन सो रहा है?
Delhi, Delhi
दिल्ली देहात स्टोरी...
एंकर
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर वजीराबाद गांव के यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो रहा ट्रैफिक जाम। बीच सड़क पर रखे कूड़ेदान की वजह से हो चुके कई सड़क हादसे। प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया जा रहा संज्ञान। MCD द्वारा DMS को दिया गया इलाको में कूड़ादान रखने के टेंडर। लेकिन DMS विभाग के कर्मचारी वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध पर बरत रहे लापरवाही। राहगीर व स्थानीय जनता हो रही परेशान।
वीओ 1
वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध की तस्वीरों को देखिए तस्वीरें विचलित कर देने वाली है। एक तरफ सड़क पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वही चंद कदमो की दूरी पर ही DMS विभाग द्वारा रखे गए कूड़े के कंटेनर की वजह से सड़क ट्रैफिक जाम और हादसों के पात्र बन रहे हैं। दरअसल स्थानीय निगम पार्षद द्वारा वजीराबाद 9 नंबर के गली के सामने यमुना पुस्ता बांध पर सफाई को लेकर समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है ।परंतु नगर निगम द्वारा दिए गए DMS विभाग को टेंडर के बाद डीएमएस कंपनी के कर्मचारी लगातार अपने काम में लापरवाही व्रत रहे हैं जो कि लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ 2
वजीराबाद निवासी काशिफ कुरैशी का कहना है कि DMS विभाग द्वारा वजीराबाद के बाहर कूड़े का कंटेनर रखा जाता है लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी ना ही कुड़े के कंटेनर को साइड नही किया जाता और ना ही वज़ीराबाद रिहायसी इलाके के कूड़े की क्षमता के अनुसार कूड़ा दान कंटेनर लाकर वजीराबाद में रखा जाता जो कि छोटा कूड़ादन और सड़क के बीच में रखा होने की वजह से ट्रैफिक जाम और बदबू गंदगी व कई प्रकार की परेशानियों से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं। डीएमएस विभाग को शिकायत देने के बाद भी डीएमएस के उच्च अधिकारी नहीं इस गंभीर समस्या पर संज्ञान ले रहे और ना ही समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है।
बाईट /स्थानीय निवासी
बाईट /स्थानीय निवासी
बाईट /स्थानीय निवासी
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दे बीच सड़क में रखे कूड़ेदान की वजह से स्थानीय राहगीरो का जीवन किसी नर्क से काम नहीं है। चंद मिनट में यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है तो वहीं कई बार कुड़े में चारे की तलाश में सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे हो जाते हैं। जरूरत है संबंधित विभाग के अधिकारी इस समस्या पर संज्ञान ले और समस्या का समाधान करें।
नसीम अहमद
Zee media
वज़ीराबाद दिल्ली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement