Back
झांसी में दबंगों ने युवक की लात-घूंसों से की बर्बर पिटाई!
SKSandeep Kumar
FollowJul 03, 2025 15:33:13
Hamirpur, Himachal Pradesh
OPEN PTC- झांसी में बेलगाम दबंगों ने सरेआम उत्पात मचाया है,, और मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की लात घूंसों और लाठी से जमकर पिटाई कर दी..
CLOSE PTC- पीड़ित युवक की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में कर रही है.. और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है..
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 18, 2025 07:07:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर में हुई झमाझम बारिश
1 घंटे की बारिश में शहर हुआ तरबतर
शहर की सड़क बनी दरिया
जगह-जगह पानी इकट्ठा होने से वाहन चालकों को हो रही परेशानी
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 18, 2025 07:06:20Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - शहर मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के झंडा देवी मंदिर के पास दर्जनों घरों में नाले के जलभराव का पानी घुसा लोग परेशान है, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा हर वर्ष गोसाईं तालाब के पास अवैध बंधा बना हुआ है जिसमें अधिक पानी भर जाने से बंधा टूट जाता है और सभी लोगों के घरों में नाले का पानी घुस जाता है घर गृहस्थी का समान खराब हो जाता है,घरों में रखा गेहूं राशन कपड़े आदि भींग कर खराब हो जाते है, नाले की सफाई ना होने के कारण यह स्थिति हर वर्ष हो जाती है।
आज फिर दर्जनों घरों में नाले का पानी घुस गया है बड़ी मुश्किल से लोग पानी के बीच से निकल रहे है। बर्तनों से पानी को घर के बाहर फेंका जा रहा है। और कई फीट तक भरे इस सीवर के गंदे पानी से लोग निकलने को मजबूर है।
बाइट- शिवदास यादव
बाइट- शिवमोहन पीड़ित
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 07:05:26Munger, Bihar:
मुंगेर: प्रेम प्रसंग को लेकर दो लोगो ने अपने बीच जमकर मारपीट एक दूसरे पर की चाकूबाजी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप घायल दोनो लोगो अस्तपताल में कराया इलाज। इलाज के बाद पूछ ताछ के लिए थाना ।पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया के लोडेड देशी पिस्टल ।
मुंगेर: शुक्रवार की सुबह धरहरा थाना क्षेत्र दशरथपुर भालार दुर्गा स्थान के पीछे दो लोग किसी बात को लेकर आपस में मारपीट की जिसके बाद एक दूसरे पर चाकू से हमला की। वही जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे सभी घटना स्थल पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति जमीन पर गंभीर रूप से पड़ा था उसके बगल में एक देशी पिस्टल पड़ा हुआ था और दूसरा व्यक्ति गंभीर से घायल था ।वही दोनों लोगों को गंभीर रूप से देख ग्रामीणों ने धरहरा थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची धरहरा थाना की पुलिस ने दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंची जहां प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों को थाना लाकर पूछ ताछ कर रही है।
दरअसल मामला है कि बड़ी गोबिंदपुर निवासी कुणाल कुमार का मय दरियापुर निवासी निवास कुमार की शाली लक्ष्मी कुमारी के साथ पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है ,जिसको लेकर लक्ष्मी कुमारी के परिवार वालों ने महिला थाना में कुणाल कुमार के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। इसी बात को लेकर मैनेज करने को लेकर निवास कुमार ने कुणाल कुमार को दशरथपुर बुलाया था जिसमें दोनों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना घटित हुई। वही दोनों घायल व्यक्ति एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है कि मुझे जन से मारने की नियत से बुलाया गया और मारपीट ओर चाकूबाजी की गई।
धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक ने दोनों व्यक्ति से पूछ ताछ कर रही है और बरामद पिस्टल की जांच कर रही है पिस्टल दोनों व्यक्ति में किसका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों व्यक्ति से कड़ी पूछ ताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि ये लोग दशरथपुर में आकर मारपीट क्यों किए।
बाइट घायल कुणाल कुमार
बाइट घायल निवास कुमार
3
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 18, 2025 07:04:59Delhi, Delhi:
स्लग - दिल्ली के नॉर्थ जिले में सेंट जेवियर स्कूल में भी धमकी मिली।
एंकर
स्कूल को बम से उड़ने की धमकी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची । साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तमाम पुख्ता इंतजाम करते हुए डॉग स्क्वायड की टीम व बम निरोधक दस्ता भी स्कूल में पहुँच कर कर रही जांच। बम की कॉल मिलने के साथ ही सिविल लाइन थाना पुलिस, उत्तरी जिला दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी, फायर दमकल कर्मी व कैट्स एंबुलेंस की मौके पर पहुंची। मामले की तफ्तीश शुरू।
वीओ 1
राजधानी दिल्ली में लगातार बम से उड़ने की धमकियां स्कूल और कॉलेज को भी मिल रही है। आज सुबह दिन निकलते ही दिल्ली के करीब 20 स्कूलों में धमकी भरे मेल मिले। इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप बच गया और दहशत का माहौल देखने को मिला। सूचना मिलते ही बच्चों को पहले स्कूल प्रशासन की तरफ से सुरक्षित किया गया और इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तफ्तीश शुरू की गई ।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
उतरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके के LG हाउस के पास में बने सेंट जेवियर स्कूल में भी बम मिलने का मेल मिलने से हड़कंप मच गया। क्योंकि यह इलाका एक VVIP इलाका है और तमाम मिनिस्टर इसी इलाके में रहते हैं। सूचना मिलते ही तमाम सुरक्षा एजंसिया ने सेंट जेवियर स्कूल को छावनी में तब्दील कर दिया और तमाम मामले की जांच शुरू की गई। आखिरकार धमकी भरी मेल कहां से आया और क्यों भेजा गया यह अभी तक साफ नही हो पाया हालांकि 2 दिन पहले भी 1 स्कूल को जो धमकी भरा मेल मिला उसके पीछे स्कूल के एक छात्र का हाथ पाया गया।
बाईट अभिभावक
बाईट अभिभावक
वीओ 3
फिलहाल सेंट जेवियर स्कूल में जो मेल मिला इसके पीछे किसका हाथ है यह जांच का विषय है। लेकिन धमकी भरे मेल मिलने के बाद स्कूल परिसर को डॉग स्क्वायड , बम निरोधक दस्ता व सुरक्षा एजेंसी द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटे बीतने के बाद भी सुरक्षा एजेंसी को कोई भी स्कूल से संदिग्ध नहीं मिला इसके बाद तमाम टीमें स्कूल परिसर से वापस जाती हुई दिखाई थी और दिल्ली पुलिस का आईटी सेल द्वारा आए हुए मेल की एक्सेस खंगालने की कोशिश की जा रही है।
वाकथरु /क्लोजिंग
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 07:04:49Ghaziabad, Uttar Pradesh:
सावन माह की शुरुआत के साथ ही धार्मिक संगठनों की सक्रियता भी तेज हो गई है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा क्षेत्र में स्थित मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन की मांग है कि सावन माह के दौरान खास तौर पर कांवड़ मार्ग के पास मौजूद रेस्टोरेंट्स — जैसे केएफसी और नज़ीर — को बंद रखा जाए।
प्रदर्शनकारियों ने रेस्टोरेंट्स के बाहर धार्मिक नारे लगाए और केएफसी का शटर जबरन बंद कर दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद पावन होता है और इस दौरान मांस की बिक्री श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करती है।
हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ मार्ग से 100 से 200 मीटर की परिधि में स्थित सभी मांसाहारी प्रतिष्ठानों को सावन माह में बंद रखने का आदेश दिया जाए, ताकि धार्मिक वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो सके।
हालांकि अब तक न तो प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है, और न ही रेस्टोरेंट संचालकों ने इस मामले पर कुछ कहा है।
हिंदू रक्षा दल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बाइट हिंदू दल से जुड़े लोगों की
शॉट्स
0
Share
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
15 वर्ष पुरानी हो चुकी स्कूल वाहनो पर एआरटीओ के आदेश पर पिटीओ ने शुरू की कार्यवाही,अमेठी जनपद में चल रहे 15 वर्ष पुरानी स्कूल के वाहनों पर एआरटीओ अमेठी के द्वारा कशा गया शिकंजा पीटीओ निम्नलिखित में विद्यालय प्रबंधकों को दिया निर्देश निर्देश में साफ तौर पर बताया गया कि 15 वर्ष से पुरानी वाहनों को स्कूली छात्रों को लाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए अगर किसी कारण बस वहां का रजिस्ट्रेशन 15 साल पहले का हुआ तो इस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसको लेकर एक बार फिर विद्यालय प्रबंधकों पर मचा हड़कंप, वही इस दौरान पीटीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुराने वाहनों को लेकर सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि 15 वर्ष के पुराने वाहन विद्यालयों के छात्रों को लाने का कार्य नहीं करेंगे।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 18, 2025 07:04:11Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
डयूटी पर तैनात सीओ करने लगी कावडियों की सेवा दबाये पैर, लगाने लगी दवाई
DATE=18-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर सावन मास की कावड़ यात्रा में जहां लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर अर्पण करने निकलते हैं, वहीं इस विशाल धार्मिक आयोजन को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। इसी बीच मुजफ्फरनगर के फुगाना सर्कल में तैनात महिला सीओ अधिकारी ऋषिका सिंह का सेवा भाव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीओ ऋषिका सिंह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे न केवल 24 घंटे कावड़ मार्ग पर ड्यूटी कर रही हैं, बल्कि महिला कावड़ यात्रियों और बच्चों की सेवा भी कर रही हैं। वे खुद यात्रियों के हाथ-पैर दबाकर उनकी थकान दूर करने का प्रयास करती नजर आ रही हैं, साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां और मेडिकल सहायता भी उपलब्ध करवा रही हैं।ऋषिका सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम दिन-रात एक करके सेवा कार्य कर रही है। महिला यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष टॉयलेट की व्यवस्था की गई है, और पूरे कावड़ मार्ग पर शांति, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।
उन्होंने बताया कि अब तक कोई छेड़छाड़ या असामाजिक गतिविधि की घटना सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सख्त चेतावनी जारी की गई है। ऋषिका सिंह का यह समर्पणपूर्ण रवैया आम जनता के बीच पुलिस के प्रति सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहा है।
बाइट =ऋषिका सिंह (सीओ फुगाना )
0
Share
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowJul 18, 2025 07:04:01Mahoba, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग महोबा
फिल्मी गानों पर जमकर थिरके स्वास्थ कर्मी
अस्पताल के अंदर ड्यूटी के दौरान गेट बंद कर रहे डांस
स्वास्थ कर्मियों का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
वीडियो में महिला और पुरुष स्वास्थ कर्मी फिल्मी गानों पर डांस करते आ रहे नजर
स्वास्थ कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को भूल कर ठुमके लगाने में दिख रहे मस्त
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र श्रीनगर का बताया जा रहा वीडियो ।
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 18, 2025 07:03:54Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में फिर से होने लगी वृद्धि,
जलस्तर में वृद्धि के साथ तेज हवा के चलते नदियों में लहरें भी उठ रहीं,
लहरों के चलते गंगा और यमुना के किनारे खड़ी दो सौ नावें डूबी।
एंकर --
संगम नगरी में गंगा और यमुना के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है। दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ तूफान से उठ रहीं लहरें संगम क्षेत्र में रहने वालों के लिए मुसीबत लेकर आई हैं। गंगा और यमुना में तेज लहर होने के चलते करीब 200 से अधिक नावें डूब गई हैं, 50 से अधिक नावें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गंगा और यमुना में उठ रहे तूफान से नाविक भी परेशान हैं। नाविकों का कहना है कि उनकी रोजी रोटी का यही नावें सहारा हैं। कई दिनों से बाढ़ तो उन्हें परेशान कर ही रही है, अब बाढ़ में लहरें होने से गंगा और यमुना के तट पर खड़ी नावें डूब रहीं हैं या फिर क्षतिग्रस्त हो रही हैं। दो दिनों से गंगा और यमुना के जलस्तर में गिरावट आई थी, लेकिन एक बार फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि के साथ तेज हवा के चलते उठ रहीं लहरें डरा रहीं हैं। नाविक खौफजदा हैं।
बाइट -- कुलदीप, नाविक
बाइट -- सोनू निषाद, नाविक
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 18, 2025 07:02:39Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार महिला डिग्री कॉलेज में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति ने छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क पर गहरे कीचड़ के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, जिससे कई गाड़ियाँ फंस गईं और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।छात्रों और अभिभावकों ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बच्चे घर से नहा-धोकर परीक्षा देने निकलते हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि उनके कपड़े और जूते कीचड़ से खराब हो जा रहे हैं। कई छात्रों को खेतों के रास्ते होकर कॉलेज तक पैदल जाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह स्थिति संबंधित विभाग और सरकार की उदासीनता का नतीजा है। वर्षों से यह सड़क मरम्मत की बाट जोह रही है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।छात्रों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए ताकि आगामी दिनों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक और समय पर हो सकें। साथ ही, बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
बाइट :- ग्रामीण लातेहार
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 18, 2025 07:02:25Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिला में पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा से वर्षों पहले लघु सिचाई विभाग से बनी बड़ी बांध टूट गया है जिससे लघु सिचाई विभाग बने बांध की गुणवता की पोल खोल दी है । ज्ञात हो कि लघु सिचाई विभाग से वर्षों पहले बालूमाथ प्रखंड के होलांग गांव में किसानो के लिए बांध बनाया गया था । जिससे यह बांध किसानो के लिए वरदान साबित हुई थी इस बांध की मरम्मती वर्ष 2008 में लाखो रुपये की लागत से कराया गया था । लेकिन से बांध के टूट जाने से लगभग आठ सौ एकड़ खेतो में पानी अब नही पहुँच पाएगा जो किसानो के लिए चिंता सता रही है ।वही किसान अपने खेतों में धान रोपने की तैयारी कर रहे थे वह भी अपने खेतो में धान नही रोप पाएंगे, । हालाकि किसानो ने बांध टूटने की जानकारी लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता को फ़ोन से जानकारी दी है । सूचना के बाद डीसी ने ने जांच टीम गठित की गई है टीम गठित कर स्थल का निरीक्षण किया गया जाँच टीम में लातेहार एसडीएम अजय रजक के नेतृत्व में बालूमाथ बीडीओ, अंचल अधिकारी, डीएसपी, और थाना प्रभारी बांध को टूटने से कैसे बचाया जाए इसको लेकर जाँच टीम ने मंथन किया । लेकिन बांध को टूटने से बचा नही सके, बांध टूटते ही किसानों ने धान की खेती की तैयारी कर रहे थे लेकिन बांध टूटते ही किसानों का भी सपना टूट गया । क्योंकि धान का बिचड़ा बह गया और खेतो में बालू भर गया, किसानों ने कहा कि बहुत सारे किसान कर्ज लेकर धान की बुआई की थी अब क्या होगा कैसे कर्ज भरूंगा कुछ समझ में नही आ रहा है । बांध के उपर में ग्रेड वन सड़क का भी निर्माण किया गया था यह सड़क चंदवा प्रखंड के किता ग्राम को जोड़ता है अब सबसे ज्यादा बड़का होलंग के किसानों को परेशनियों का सामना करना पड़ेगा आपातकालीन स्थिति में अस्पताल भी जाने के लिए सड़क नही है ग्रामीण बताते है कि हमलोग जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय, और अस्पताल भी नही जा पाएंगे, लातेहार एसडीएम अजय रजक ने कहा है कि टेंपरोरी सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा और जो किसानों को फसल की नुक्सान हुआ है जांच करने के बाद मुआवजा दियाजएगा
बाइट - महिला किसान, होलंग
बाइट - महिला किसान, होलंग
बाइट - बालेसर भुइया, किसान होलंग
बाइट - रमेश भुईयां, किसान होलंग
बाइट - अजय कुमार रजक अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 18, 2025 07:02:00Patna, Bihar:
Patna
बिहार में एक बार फिर से डोमिसाइल लागू करने को लेकर छात्रों की तरफ से मांग उठने लगी है छात्र नेता दिलीप ने कहा कि शिक्षक बहाली के चौथे चरण सहित बिहार में जितनी भी बहाली हो रही है उसमें डोमिसाइल लागू किया जाए इसके लिए हम आगे भी आंदोलन करेंगे लगातार छात्रों का कॉल आ रहा है डोमिसाइल मुद्दे को लेकर... वहीं शिक्षक बहाली के चौथे चरण से पहले STET लिया जाए...
महिलाओं को 35 % की जाने वाली आरक्षण को लेकर भी महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है लेकिन हम यह मांग करेंगे कि सरकार 90% डोमिसाइल लागू करें
..
सभी राज्यों में 90 से 95 फ़ीसदी तक डोमिसाइल की व्यवस्था है सिर्फ हमारे राज्य में इस तरह की व्यवस्था नहीं है इसकी वजह से यहां के छात्र अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं और बाहरी छात्र उसका फायदा उठा लेते हैं...
डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करेंगे अगर लागू हो गया तो हम सभी लोग चुनाव प्रचार मुख्यमंत्री जी के लिए करेंगे...
इसके लिए बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर डोमिसाइल लागू करने को लेकर छात्रों के बीच आवाज को बुलंद करेंगे...
Byte: दिलीप छात्र नेता... और छात्रों का...
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 18, 2025 07:01:22Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/ जयपुर
एंकर- ग्रामीणों और छात्राओं ने मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा,,,,आमेर तहसील के खुराड़ कूकस स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला,,,,,, राउमा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं के लिए बने शौचालय पर ताला लगाने और निजी उपयोग करने का मामला सामने आया है,,,,, जब छात्राओं ने मजबूरी में शौचालय का ताला तोड़ा तो प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों और उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी,,,,,, थाने में रिपोर्ट देने पर भड़के ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल के ताला जड़ दिया,,,,, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रधानाचार्य की मनमानी के चलते छात्राएं मूलभूत सुविधा से वंचित हो रही है,,,, जबकि यह शौचालय ग्रामीणों ने छात्राओं के लिए बनवाया था,,,, ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से छात्राओं को शौचालय उपयोग करने नहीं दिया जा रहा था,,,,, जब कई बार शिकायत की गई तो भी समाधान नहीं हुआ,,,,, आखिरकार मजबूरी में कुछ बच्चों ने शौचालय का ताला तोड़ दिया,,,,, इसके बाद प्रधानाचार्य ने बच्चों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी,,,, इस पर ग्रामीणों और छात्राओं ने मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी,,,,,, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व छात्राओं से बातचीत की,,,, ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि प्रधानाचार्य को हटाने और रिपोर्ट वापस लेने की मांग की,,,,,, विभाग को सूचना मिलने पर CBEO सुरेश रॉय ने स्कूल संस्था प्रधान उषा शर्मा को APO कर दिया,जिसके बाद ग्रामीणो ने स्कूल का ताला खोला,,,,,
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 18, 2025 07:01:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- पुलिस लाइन में पौधरोपण कार्यक्रम, एसपी समेत पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, 12500 पौधे लगाने का टारगेट
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पुलिस विभाग की ओर से डूंगरपुर पुलिस लाइन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ | लाइन में एसपी मोनिका सैन समेत पुलिस अधिकारियों ओर जवानों ने 2 हजार पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | जिलेभर में पुलिस विभाग को 12 हजार 500 लगाने का टारगेट है।
बॉडी- हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। पुलिस लाइन में एसपी मोनिका सेन, एएसपी अशोक कुमार, एएसपी रतनलाल चावला, डीएसपी तपेंद्र मीणा समेत सभी अधिकारियों ने पौधारोपण किया। एसपी ने पौधा लगाते हुए फावड़े से गड्ढे में मिट्टी भरी। इसके बाद पौधों को पानी दिया। वही जवानों की ओर से भी पौधे लगाकर अभियान में भागीदारी निभाई। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पुलिस को 12 हजार 500 पौधे लगाने का टारगेट मिला है। इसके तहत पुलिस लाइन में ही साढ़े 4 हजार पौधे लगाए जा रहे है। वही 8 हजार पौधे जिले के सभी थाना ओर चौकियों में लगाए जा रहे थे। पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। वही पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आव्हान किया है।
बाईट- मोनिका सैन एसपी डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 18, 2025 07:00:56Chittorgarh, Rajasthan:
बाईट - मनस्वी नरेश ......... उपखण्ड अधिकारी
बाईट - अनिल पोरवाल ............जांच अधिकारी
0
Share
Report