Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

धनबाद डाक विभाग में फर्जी सटिर्फिकेट से नौकरी करने वाले तीन कर्मी पकड़े गए!

NMNitesh Mishra
Jul 08, 2025 08:06:49
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- धनबाद डाक विभाग में फर्जी सटिर्फिकेट के आधार पर नौकरी करने वाला तीन कर्मी सटिर्फिकेट जाँच के बाद पकड़ा गया है।डाक विभाग में फर्जीवाड़ा कर नौकरी करने का मामला सामने आने से विभाग के होश उड़ गया है।डाक विभाग में साल 2024 में बहाली प्रकिया हुई थी।जिसके बाद तीनों ने नौकरी जॉइन किया था।नोकरी जॉइन करने के बाद विभागीय ऑनलाइन सटिर्फिकेट की जाँच जब हुई तो फर्जीवाड़ा सामने आया।फर्जीवाड़ा में पकड़ा गया कर्मी बंकू पासवान,देवघर जिला,नागेंद्र कुमार पटना के रहने वाला और टीपु कुमार बिहार का रहने वाला है।लगभग तीन महीने तक फर्जीवाड़ा करने वाला तीनों कर्मियों ने डाक विभाग ने नौकरी की है। फर्जीवाड़े में पकड़े गए तीनो कर्मी को जाँच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।वही एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है।तीनो फर्जी डाक विभाग कर्मी का शिक्षण सटिर्फिकेट बिहार संस्कृत बोर्ड का पाया गया है। जिस तरह से डाक विभाग में फर्जी सटिर्फिकेट बनाकर तीनो ने नौकरी हासिल किया।इससे लगता है कि कोई सिंडिकेट इस तरह के फर्जीवाड़ा कर रहा है।फर्जी सटिर्फिकेट बनाकर नौकरी दिलाने वाला सिंडिकेट काम कर रहा है।वही मामले सामने आने से नोकरी जॉइन कराने से पहले डाक विभाग के सटिर्फिकेट जाँच में लापरवाही होने से इनकार नही किया जा सकता है। वही धनबाद प्रधान डाक विभाग के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम सिंह ने कहा कि तीन कर्मी फर्जी सटिर्फिकेट के आधार पर नौकरी जॉइन किया था।जॉइनिंग के बाद विभागीय जाँच सटिर्फिकेट की ऑनलाइन कराई गई।जिसमें तीन कर्मी बंकू पासवान,नागेंद्र कुमार और टीपू कुमार पकड़ा गया।तीनो को बर्खास्त कर सम्बंधित डाक निरीक्षक को एफआईआर करने का निर्देश दिया गया। बंकू पासवान मदनपुर निरसा,नागेंद्र कुमार रोवाण कतरासगढ़ और टीपू कुमार भागाबांध झरिया में कार्यरत था।तीनो फर्जीवाड़ा करने वाले कर्मियों का सटिर्फिकेट बिहार संस्कृत बोर्ड का है।बंकू कुमार का मेट्रिक 97.28%,नागेंद्र कुमार का मेट्रिक 96. 85% और टीपू कुमार को भी 90% अधिक मार्क्स थे। फर्जीवाड़ा होने से मेघावी छात्र वंचित जरूर हो जा रहे है। बाइट -- उत्तम सिंह(वरिष्ठ डाक अधीक्षक,धनबाद)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top