Back
दिनदहाड़े चोरों ने 12 लाख का माल चुराया, पुलिस पर उठे सवाल!
Nagaur, Rajasthan
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान को बनाया निशाना बना किया 12 लाख का माल साफ
लाखो के जेवरात सहित लाखो की नगदी पर हाथ साफ
BODY_ डिडवाना जिले के नावा शहर में आज दिनदहाड़े बियानी पेट्रोल पंप के पास मालियों की ढाणी में मुख्य सड़क मार्ग पर एक मकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 12 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात सहित लगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना दिन के करीब 3 से 4 बजे की होना बताया जा रहा है । घटना के समय घर के लोग मजदूरी करने के गए हुए थे । मकान मालिक सूरजमल माली मजदूरी से 5:30 बजे शाम को घर पहुचा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था व सोने चांदी के जेवरात के बॉक्स खाली पलंग पर पड़े थे जिन्हें देख कर मकान मालिक के होश पाखता हो गए। जब सूरजमल की पत्नी मजदूरी करके घर लौटी ओर घर का मजरा देखा तो व बेसुध होकर गिर गई जिसे लोगो ने संभाला। चोरी की घटना की सूचना नावा पुलिस को दी गई जिस पर कुचामन सीओ अरविंद विश्नोई नावा पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुच घटना के साक्ष्य जुटाए व पीड़ित परिजनों से जानकारी ली। पीडित प्रेम देवी पत्नी सूरजमल माली ने बताया कि घर मे रखे करीब 8 तोले के सोने का रखड़ी सेट,हार सेट,मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, व ढेड़ किलो चांदी के आभूषण व तीन डिब्बो में रखे करीब डेढ़ से दो लाख रुपये नगदी चोरी होने बताया है। दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस की नफरी व कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है। आरोपी इतने बेखोफ थे कि उन्हें सड़क मार्ग पर किसी तरह का कोई भय नही था और उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। उसी रास्ते से 4 बजे के लगभग सीओ अरविंद विश्नोई भी गुजरे थे । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । उपस्थित लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना को पुलिस के लिए शर्मनाक बताया है। सीओ अरविंद विश्नोई ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए व जल्द ही कार्यवाही कर मामले का खुलासा करने का पीड़ित परिवार को आस्वाशन दिया है। पीड़ित सुरजमल माली द्वारा थाने में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement