Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

सागवाडा बस स्टैंड पर होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या है नई योजनाएं!

Akhilesh Sharma
Jul 03, 2025 08:38:15
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- नगरपालिका के सहयोग से सुधरेगी सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड की दशा, पालिका चेयरमेन व रोडवेज मुख्य प्रबंधक ने किया बस स्टैंड का निरीक्षण एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड की दशा जल्द सुधरने वाली है | डूंगरपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह व सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने आज सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया | इस दौरान सागवाडा नगरपालिका के सहयोग से बस स्टैंड पर आधुनिक शौचायल निर्माण के साथ रोडवेज ऑफिस व प्याऊ का दुरुस्तीकरण के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है | बॉडी- नगर पालिका सागवाड़ा के अध्यक्ष आशीष गांधी ने डूंगरपुर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह के साथ बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां उपस्थित यात्रियों की सुविधाओं का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आशीष गांधी ने सफाई व्यवस्था, प्रतीक्षालय की स्थिति, शौचालयों की साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया | इस दौरान मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने यात्रियों की सुविधा के लिए नगरपालिका से सहयोग माँगा | जिस पर सागवाडा नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने बस स्टैंड पर आधुनिक शौचायल निर्माण के साथ रोडवेज ऑफिस व प्याऊ का दुरुस्तीकरण के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया | वही यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इधर इस मौके पर पालिकाध्यक्ष आशीष गांधी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सागवाड़ा से देर शाम आसपुर वाया उदयपुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने, सागवाड़ा से जयपुर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखी | जिस पर मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने पालिकाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि इन मांगों को विभागीय स्तर पर भेजा जाएगा और यात्रियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बाईट-1 आशीष गांधी  अध्यक्ष नगरपालिका सागवाडा बाईट-2 हरदीप सिंह   मुख्य प्रबंधक रोडवेज डूंगरपुर डिपो अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement