Back
बोकारो में नाबालिक बच्चों की ड्राइविंग पर लगेगा बड़ा प्रतिबंध!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 16, 2025 04:03:54
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में ऐसे अभिभावक हो जाइए सावधान जिनके नाबालिक बच्चे बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन से स्कूल आ रहे है। पकड़े जाने पर बोकारो ट्रैफिक पुलिस कर सकती है बड़ी करवाई। फाइन के साथ-साथ ऐसे अभिभावको पर कर सकती है कानूनी कार्रवाई। बोकारो में स्कूलों के बाहर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है सघन वाहन जांच अभियान।
बताते चले की बोकारो में आज ट्रैफिक डीएसपी व चास एसडीएम प्रांजल ढांढा के संयुक्त तत्वाधान में स्कूलों के बाहर वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां विद्यार्थियों के बीच ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के तहत संघन चैकिंग चलाया गया, जहां पाया गया कि कई छात्र बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के ही गाड़ी चलाकर स्कूल आ रहे है। ये जांच अभियान सेक्टर 5 के स्कूलो के आसपास आज लगाया गया। जहां स्कूल के कई छात्र ट्रैफिक नियम उलंघन करते हुए पाए गए। जिन्हे चेतावनी दिया गया की आगे से ऐसा न करे क्योंकि ये अभियान लगातार चलने वाला है। ऐसे में उनके अभिभावकों को भी आगाह करते हुए कहा की बोकारो में ऐसे अभिभावक देखे जा रहे है जो अपने बच्चों को बिना ट्रैफिक नियम के वाहन चलाने की खुली छूट दे रहे है जो इन दिनों सड़क हादसे का कारण भी बन रहा है। जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने ऐसे बच्चो और उनके अभिभावक को आगाह करते हुए कहा की ऐसे मामलो में छात्र के साथ साथ उनके अभिभावक पर भी कार्रवाई की जाएगी जिसमे फाइन के साथ साथ अभिभावक पर कानूनी करवाई तक की जा सकती है। ऐसे में ऐसे अभिभावक सचेत हो जाए और ट्रैफिक नियम का पालन करे।
बोकारो के ट्रैफिक डीएसपी का कहना है की किसी भी हाल में ट्रैफिक नियम का उलंघन करनेवालो को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा की बोकारो के ये लगातार देखा जा रहा है की स्कूल के नाबालिक छात्र जो न तो हेलमेट पहनता है और न ही उनके पास लाइसेंस है, ऐसे बच्चे गाड़ी चलाकर स्कूल आ रहे है और उनके अभिभावक भी इसका खुली छूट दे रहे है जो हादसे को दावत दे रहा है। ट्रैफिक डीएसपी विद्यासागर ने आगे कहा की बोकारो जिले में लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है जिसमे डीपीएस, चिन्मया, अयप्पा और जीजीपीएस स्कूल के पास ये अभियान चलाया गया और आनेवाले समय में और भी स्कूलों के सामने इस तरह के अभियान चलाया जाएगा जो निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने अभिभावको से अपील करते हुए कहा की बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के अपने बच्चो को गाड़ी चलाने की छूट न दे नही तो कानूनी रूप से करवाई की जाएगी। इस दौरान छात्र से लदे ऑटो की भी जांच की गई जहां हिदायत दी गई की वो अत्यधिक छात्र को लेकर न चले नही तो ऐसे स्कूल वाहन और ऑटो के खिलाफ भी करवाई की जाएगी।
बाइट -- विद्यासागर,
ट्रैफिक डीएसपी, बोकारो।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement