Back
उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर पर 85 पेटी अवैध शराब की बरामदगी से हड़कंप!
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 06, 2025 08:08:07
Uttarkashi, Uttarakhand
स्लग-उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर पर पुलिस ने 85 पेटी देशी शराब की बरामद
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी मोरी थाना पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड- हिमाचल बॉर्डर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर पुलिस मुस्तैद है। पुलिस ने आराकोट सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या HP62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की मोरी पुलिस की टीम पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के सनेल चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन HP62-4626 उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था। बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया पुलिस द्वारा वाहन को चैक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गई वाहन को मौके पर सीज किया गया। बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 4 लाख 30 हजार बताई जा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 18, 2025 07:37:43Karauli, Rajasthan:
करौली में सावन की रिमझिम से मौसम सुहाना, पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी जारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में सावन के महीने में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। यहां गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर से ही रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। क्षेत्र में लगातार जारी बारिश के दौर के चलते अधिकतर क्षेत्रों में बाजरे की फसल की बुवाई नहीं हो सकी है।
बारिश के चलते पांचना बांध समेत जिले के ज्यादातर बांध और तालाब लबालब हो गए हैं। पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। बांध का गेट नंबर 4 खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी गंभीर नदी में छोड़ा जा रहा है। फिलहाल पांचना बांध का जलस्तर 257.85 मीटर पहुंच गया है, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 258.62 मीटर है।
मामचारी बांध की चादर भी लगातार चल रही है और कई छोटे-बड़े तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में करौली शहर में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पांचना बांध क्षेत्र में 45 मिमी, सपोटरा में 2 मिमी, कालीसिल बांध पर 16 मिमी, हिण्डौन में 3 मिमी, जगर बांध पर 5 मिमी, टोडाभीम में 8 मिमी, नादौती में 15 मिमी और श्रीमहावीरजी में 11 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मानसून सत्र में अब तक सबसे अधिक औसत वर्षा पांचना बांध क्षेत्र और करौली शहर में 595 मिमी दर्ज की गई है। टोडाभीम में 585 मिमी, कालीसिल बांध क्षेत्र में 520 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है, जबकि जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ने से पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 18, 2025 07:37:35Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के महवा विधानसभा के झूथाहेड़ा गांव में आयोजित पद दंगल कार्यक्रम विधायक राजेंद्र मीणा पहुंचे जहां विधायक ने पद दंगल के कलाकारों के साथ जमकर नौबत बजाई वही विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा पद दंगल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए इससे एक और जहां सामाजिक समरसता कायम होती है तो वही भाईचारा और प्यार प्रेम में बढ़ोतरी होती है ताकि सभी समाजों के लोग गांव में मिलजुलकर एक साथ रहे ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 18, 2025 07:37:24Karauli, Rajasthan:
करौली में स्मैक तस्कर गिरफ्तार,
आरोपी से 13.95 ग्राम स्मैक और 41,800 रुपये बरामद,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्मैक तस्कर कुमेर माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13.95 ग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री के 41,800 रुपये बरामद किए हैं। जप्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
कोतवाली करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा करौली में गश्त और निगरानी के दौरान माथुर स्टेडियम के पीछे चौधरी की बगीची में एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस को देख भागने पर पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान कुमेर माली पुत्र चरण लाल उम्र 44 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी करौली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 13.95 ग्राम स्मैक और नकद रुपये बरामद हुए, जिन्हें नियमानुसार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कुमेर माली कस्बा करौली सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्मैक का परिवहन और बिक्री करता था। पुलिस ने उससे पूछताछ कर अन्य तस्करों और नेटवर्क की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है ताकि इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में करौली जिले में नशे के सौदागरों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई कर कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
इस कार्रवाई में करौली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, डीएसटी प्रभारी देवेश जाटव सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 18, 2025 07:37:13Delhi, Delhi:
कावड़ियों के स्वागत को तैयार राजधानी दिल्ली
कवाड़ यात्रियों के स्वागत के लिए दिल्ली सज धज कर तैयार है दिल्ली कावड़ कैंप की भव्यता से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है
दिल्ली में पूर्वी दिल्ली के कावड़ कैंप भी पूरी तरह से तैयार है शुक्रवार से पूर्वी दिल्ली सहित दिल्ली के नए हिस्सों में भी दिल्ली से होकर अन्य राज्यों में जाने वाले कावड़ियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा
पूर्वी दिल्ली संवेदनशील इलाकों में आता है जहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि पूर्वी दिल्ली पूरी तरह तैयार है कावड़ कैंप की सुरक्षा में इस बार 632 पुलिस कर्मी 31 पीसीआर और 8 प्रखर वाहन के साथ ही 25 मोटरसाइलकल पेट्रोलिंग पर रहेगी वहीं ट्रैफिक के जवान भी यातयात का जिम्मा संभलेंगे
जी संवाददात ने कावड़ कैंप में मौके पर जाकर समितियों से भी सुरक्षा और कावड़ियों के लिए की गई सुविधाओं के बारे में बात की जहां पर NH 9 कवाड़ कैंप जो कि मुख्य कैंप में से एक है वह की समिति ने बताया कि कावड़ियों के लिए आराम करने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई है सुरक्षा के लिहाज से कैंप में CCTV भी लगाए गए है वहीं समिति के सदस्य सरकार से भी नाराज दिखे उनका कहना है कि इस बार सरकार ने सीधे फंड देने के वायदा कर कावड़ कैंप लगाने वाले लोगों को परेशानी मोल दे दी है वहीं फंड भी कैंप के लिए प्रयाप्त नहीं है कैंप के सदस्य सूरजमल वर्मा ने कहा कि 10 लाख की सीमा जो सरकार ने निर्धारित की है वह पर्याप्त नहीं है 10 लाख में तो उनके कैंप का सिर्फ टेंट का ही खर्चा है जिससे अब समिति खासी परेशान है और उन्हें लोगो से चंदा मांगना पड़ रहा है
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 18, 2025 07:36:49Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बामनवाड़ा गांव में बीती रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने गांव के अलग-अलग इलाकों में सात सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे घरों से लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा कर फरार हो गए। सुबह ग्रामीण जब उठे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। कुछ देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुवायना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में हुई चोरी की घटना पर ग्रामीणों ने रात्रि के समय पुलिस की ग्रस्त व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की।
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 18, 2025 07:36:37DMC, Chandigarh:
भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत की । जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से पंचकमल कार्यालय में कई बैठकें बुलाई गई है। जिसमें जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों को बुलाया गया। बैठकों में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों के बारे में चर्चा की जाएगी । इसके अलावा भाजपा के आगामी सदस्यता अभियानों को लेकर भी बातचीत की जाएगी। साथ ही मन की बात कार्यक्रम को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे । ताकि मन की बात कार्यक्रम में लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो। इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां प्रधानमंत्री की ओर से भविष्य को लेकर आगे का विजन बताया जाता है वहीं उन्होंने रेडियो को भी पुनर्जीवित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ों लोग रेडियो सुनते हैं। मन की बात कार्यक्रम को लेकर सभी जगह अच्छी व्यवस्था हो। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम को सुने । इसको लेकर भी बैठक बातचीत की जाएगी।
121- सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी, हरियाणा भाजपा
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 18, 2025 07:36:27Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर -झाडोल के मानसी वॉकल बांध से 52 गांवों को होने वाली पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन बरसाती पानी से झाडोल नदी में टूट कर बह गई। जिससे हजारों लीटर पेयजल नदी में व्यर्थ बह रहा है। इससे करीब 30 से 35 गांव में पेयजल संकट छा गया है। इन दो दर्जन से ज्यादा गांव में पिछले 10 दिनों से पेयजल संकट होने से ग्रामीण परेशान है ।इधर क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से अन्य जलाशय में पेयजल दूषित होने से भी ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या हो रही है ।ग्रामीणों ने मामले को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
बाइट - भरत जैन ग्रामीण झाडोल
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 18, 2025 07:35:47Satna, Madhya Pradesh:
सतना लगातार 24 घंटे हुई बारिश ने जिले भर ने मचाई अफरा तफरी, नदी नाले सब उफान पर, मार्ग भी हुए अवरुद्ध
WT
3
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 18, 2025 07:34:53Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक मजदूर की पहचान गोपालगंज जिले के रहने वाले सत्यनारायण यादव के रूप में की गई है। इस दौरान परिजनों बताया है कि मृतक सतनारायण यादव को गांव के ही ठेकेदार उसे मजदूरी करने के लिए मुंबई ले गया। उन्होंने बताया है कि अचानक ठेकेदार के द्वारा टिकट कटा कर उसे ट्रेन में पिछले 3 दिन पहले चढ़ा दिया। इस बात की जानकारी घरवालों को भी नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि एक मजदूर के द्वारा जानकारी मिली की तीन दिन पहले ही मृतक सत्यनारायण यादव घर के लिए निकला था घर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में थी। रेल थाने के पुलिस ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि लग रहा है कि किसी ने ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया जिसके कारण से वह घायल हो गए। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 18, 2025 07:34:30Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में समाहरणालय के समीप उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक आंख से दिव्यांग युवक पेट्रोल के साथ आत्मदाह करने के लिए पहुंच गया। इस दौरान लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया। लोग इसका राम को देखकर हैरान हो गए हैं। क्योंकि आत्मदाह करने वाले युवक आंख से दिव्यांग है। एक तरफ सरकार जहां दिव्यांगों के लिए तरह-तरह की योजना दे रही है। दूसरी तरफ आंख से दिव्यांग युवक अपने हक के लिए आत्मदाह करने के लिए बेबश नजर आए। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से एक छोटे बच्चे के सहारे आंख से दिव्यांग युवक आत्मदाह करने के लिए हाथ में पेट्रोल लेकर पहुंच गए। पीड़ित युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में की गई। इस दौरान मोहम्मद जाहिद ने आरोप लगाते हुए कहा कि मटिहानी के सीओ एवं कर्मचारि के द्वारा उसकी जमीन हड़प कर दूसरे को दे दी गए हैं। और इस बात के लिए वह तकरीबन 8 महीने से मटिहानी ब्लॉक के साथ-साथ डीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है। मोहम्मद जाहिद ने बताया कि उसकी 10 कट्ठा की एक जमीन है जिसमें चार कट्टे जमीन को पूर्व में ही दबंग के द्वारा हड़प लिया गया और जब बाकी बचे 6 कट्टे में से उसने तीन कट्टे की मांग की तो वह भी उसे नहीं दिया गया। गौरतलब है कि मोहम्मद जाहिद दोनों आंख से दिव्यांग है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। थक हार कर आज मोहम्मद जाहिद ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया और इसके लिए पेट्रोल के साथ वह समाहरणालय के समीप पहुंच गया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं आम लोगों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया और समझा बूझाकर वापस किया। फिलहाल मोहम्मद जाहिद के द्वारा कहा गया है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर लेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी मटिहानी के सीओ एवं कर्मचारि की होगी । इस दौरान मोहम्मद जाहिद ने कहा है कि घर में चार परिवार आंखों से दिव्यांग है लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। न्याय के लिए कभी डीएम ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं तो कभी सीओ ऑफिस चक्कर लगा रहे हैं थक हार गए है। अब आत्महत्या करने का सिवा कुछ नहीं है।
बाइट - मोहम्मद जाहिद
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 18, 2025 07:34:04Kawardha, Chhattisgarh:
* ब्रेकिंग कवर्धा*
जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे आदिवासी ग्रामीण, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
कवर्धा जिले में विगत सप्ताह भर से अलग - अलग इलाको में झमाझम बारिश हो रही है।जिसके चलते जिले के कई नदी नाले उफान पर चल रहे है।
कवर्धा जिले के बोडला ब्लॉक के वनांचल ग्राम बैजलपुर के आश्रित गांव बिगरहा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आदिवासी ग्रामीण उफनती नदी को अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।
नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ा हुआ है, फिर भी ग्रामीण बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के अपने घरों तक पहुंचने के लिए लापरवाहीपूर्वक नदी पार कर रहे हैं। वायरल वीडियो ने शासन-प्रशासन की बड़ी लापरवाही को भी उजागर किया है।
जहां नदी का जल स्तर बेहद बढ़ा हुआ लेकिन ग्रामीण अपनी जान की परवाह किए बिना नदी को पर करते दिखाई दे रहे है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 07:33:55Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली
छांगूर बाबा पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फतवा जारी किया
मौलाना रजवी का बड़ा फतवा छांगूर बाबा इस्लाम के खिलाफ
फतवे में कहा गया – जबरन धर्मांतरण इस्लाम में हराम
छांगूर बाबा ने इस्लाम को किया बदनाम – फतवा जारी
इस्लामी उसूलों के खिलाफ है छांगूर बाबा की हरकतें – फतवा
मौलाना रजवी ने छांगूर बाबा को बताया इस्लाम का गुनहगार
छांगूर बाबा का बहिष्कार करें मुस्लिम समाज – फतवा में अपील
धर्म के नाम पर लालच देना इस्लाम में नाजायज़ – फतवा जारी
मौलाना रजवी का फतवा – इस्लाम में नहीं है ज़ोर-ज़बरदस्ती
छांगूर बाबा पर मौलाना का जुबानी फतवा – गैरकानूनी गतिविधियों पर तीखा हमला
फतवा:- छांगूर बाबा का कार्य गैर कानूनी, इस्लाम को बदनाम करने वाले ऐसे लोगों का करें बहिष्कार।
बरेली:- पिछले कई दिनों से जलालुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा चर्चा में है, कहा जा रहा है कि छांगूर बाबा ने लालच देकर के धर्मांतरण कराया और संयोजित तरीके से गैर मुस्लिम लड़कियों की मुस्लिम लड़कों के साथ शादी कराता था, साथ ही अपने घर में अपने लिए एक कब्र बनवा रखी थी, उसके पास नौजवानो की एक फौज थी, उसके माध्यम से छांगूर बाबा लोगों पर दबाव बनाता था। इन तमाम बातों पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी से कई लोगों ने इस्लाम के नजरिए को समझने के लिए फतवा चाहा और प्रशन पूछें।
मौलाना ने इस्लामी दृष्टिकोण से और छांगूर बाबा के सम्बन्ध में जो चीजें सामने आई है उसके पेशे नज़र जूबानी फतवा देते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में जब्र नहीं है, पैग़म्बरे इस्लाम की हदीस शरीफ़ है, कि इस्लाम धर्म बहुत आसान है, इसमें जब्र और दबाव नहीं है, किसी व्यक्ति के ऊपर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता। पैग़म्बरे इस्लाम की पूरी जीवनी पढ़ डालिए उन्होंने कभी भी किसी गैर मुस्लिम को पूरलोभन या लालच नहीं दिया। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी किसी गैर मुस्लिम पर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव नहीं डाला। उनकी जीवनी पर लिखी गई हजारों किताबों में एक वक्या भी इस तरह का नहीं मिलेगा। वो मुस्लिमो और गैर मुस्लिमो दोनों के साथ अच्छा व्यवहार और अच्छा सलूक करते थे, वो सभी के मुश्किल समय में सहयोग के लिए खड़े हो जाते थे।
मौलाना ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम के शासन में गैर मुस्लिम नागरिकों के जान माल और इज्जत व आबरू की सुरक्षा प्रदान करना मुसलमानो की एक एहम जिम्मेदारी बन जाती थी। पैग़म्बरे इस्लाम के दौर में एक गैर मुस्लिम के कत्ल का ना खुश गवार ( भयानक घटना) वक्या पेश आया, जब ये घटना पैग़म्बर के सामने आई तो उन्होंने अदल और इंसाफ की बेहतरीन मिसाल कायम करते हुए बतौरे किसास ( बदला) मुसलमान को कत्ल करने का आदेश दिया। उन्होंने यहां पर इस बात की परवाह नहीं की कि गैर मुस्लिम का कत्ल एक मुसलमान ने किया है। उन्होंने उस मुसलमान की कोई रियायत नहीं की।
मौलाना ने कहा कि धर्म के प्रचार-प्रसार की हर शख्स को इजाजत हासिल है, इस्लाम का प्रचारक अपने धर्म के प्रचार के किसी गैर मुस्लिम के सामने इस्लाम की खुबिया बयान तो कर सकता है, लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल इजाजत नहीं है कि वो पहले से अपने धर्म पर अमल कर रहे उन गैर मुस्लिमो पर जोर व जबरदस्ती करके उन्हें इस्लाम धर्म में दाखिल करने की कोशिश करें।
मौलाना ने आगे कहा कि इस्लाम जब्र, दबाव, लालच का धर्म नहीं है बल्कि प्यार और मोहब्बत वाला धर्म है। जलालुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा ने जो कुछ भी किया वो गैर कानूनी तो है ही साथ ही उन्होंने इस्लाम के वसूलों के खिलाफ भी काम किया, उनके द्वारा इस्लाम की छवि को धूमिल किया गया, बहुत सारे मुसलमान मुसीबतों का शिकार हुए। इसलिए वो इस्लाम की नजर में मुजरिम है, गुनहगार है। मुस्लिम समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार करें।
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 18, 2025 07:33:29Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- विधायक गणेश घोगरा की सौगात, चार आधुनिक लाइब्रेरी बनेगी प्रतिभाओं की पाठशाला
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो के लिए एक प्रेरणादायक कदम उठाया है | विधायक घोगरा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में पाल देवल, खेमारू, मझोला और बिछीवाडा में आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात दी है | चारो लाइब्रेरी पर 2 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा |
बॉडी- डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा के एक कदम से अब बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निजी लाइब्रेरी में जाकर पढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में चार आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है | विधायक घोगरा ने बताया कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में पाल देवल, खेमारू, मझोला और बिछीवाडा में चारो आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जायेगी प्रत्येक लाइब्रेरी पर 50-50 लाख रुपए खर्च होगा | इसमें भवन निर्माण से लेकर फर्नीचर, पुस्तके, इंटरनेट व अन्य आधुनिक सुविधाए उपलब्ध रहेगी | उन्होंने बताया कि सरकार से योजना की वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा | उन्होंने बताया की आदिवासी और ग्रामीण इलाको में बच्चो में टेलेंट की कमी नहीं है | लेकिन संसाधनों के अभाव में उनका टेलेंट सामने नहीं आता था | वही आधुनिक लाइब्रेरी की उपलब्धता से गाँवों के छात्र भी बिना आर्थिक बोझ के एक बेहतर माहोल में अध्ययन कर सकेंगे | ये लाइब्रेरी सिर्फ पढने के लिए नहीं बल्कि ग्रामीण युवाओ के सपनो को उड़ान देने वाली प्रेरणा स्थली साबित होंगी |
बाईट- गणेश घोगरा विधायक डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 18, 2025 07:33:00Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दादरी के बालाजी मंदिर के पास रहने वाले रितिक के रूप में हुई है।
पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई काली फिल्म लगी स्विफ्ट कार आरोपी से बरामद की है। इस घटना में शामिल एक बलेनो कार भी नॉलेज पार्क-3 से जब्त की गई है। बलेनो चालक की तलाश जारी है।
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्टंटबाजी का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। वीडियो में काली फिल्म लगी कार से सड़क पर स्टंट किए जा रहे थे। स्टंटबाज सड़क पर मौजूद छात्रों को कार से डराने की कोशिश भी कर रहे थे।
पुलिस ने कहा है कि सड़क पर किसी भी तरह की स्टंटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नॉलेज पार्क क्षेत्र में आए दिन स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
1
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 18, 2025 07:32:51Jind, Haryana:
*कावड़ियों का कैंटर पलटा, दर्जनों कांवड़ियों को लगी चोटें*
ब्रेकिंग न्यूज़ नरवाना
*गुलशन चावला रिपोर्टर*
नेशनल हाइवे हिसार चंडीगढ़ रोड पर बदोवाल के पास आईसर कैंटर का अचानक टायर फटने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें लगभग 2 दर्जन कावड़ियों को चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया । सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद जिले के गांव बिगड़ निवासी 22 लोग हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे की नरवाना के बदोवाल गांव के पास हादसा हो गया जिसमें
संदीप उम्र 38 वर्ष
- सुमीत उम्र 30 वर्ष पुत्र राजकुमार - सोरभ उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश
-विकी उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल
- सन्नी 26 वर्ष पुत्र बंसी लाल - नानक 28 वर्ष पुत्र रामकुमार - हिमांशु उम्र 19 वर्ष रोहतास -कमल 22 वर्ष पुत्र छिन्दरपाल - जोनी उम्र 21 वर्ष पुत्र भोला राम - ललित उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह - सोनू उम्र 19 वर्ष पुत्र कृष्ण - अंकित उम्र 20 वर्ष पुत्र विक्की
कृष्ण उम्र 22 वर्ष पुत्र राकेश वासियान बिगड़ जिला फतेहाबाद।
- प्रिंस उम्र 20 वर्ष पुत्र जंतर सिंह वासी किरडान जिला फतेहाबाद को मामूली चोटे आई है जिनको इलाज के लिए नागरिक हस्पताल नरवाना में लाया गया है ,जहाँ हिमांशु पुत्र रोहतास को अग्रोहा के लिए रेफर किया गया है।
2
Share
Report