Back
थांवला CHC में डॉक्टरों की कमी, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 17, 2025 06:37:23
Nagaur, Rajasthan
थांवला, नागौर
नागौर के थांवला कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों डॉक्टरों के पद रिक्त होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। थांवला CHC पर डॉक्टरों के 5 पद स्वीकृत हैं जिनमे से वर्तमान में 3 पद रिक्त चल रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से रिक्त पदों पर डॉक्टर लगाने की मांग की जा रही हैं लेकिन उच्च अधिकारियो द्वारा सुनवाई नहीं होने के चलते CHC में आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalore- गंगानाथ महाराज के चातुर्मास शोभायात्रा में उमड़ा शहर,सिरे मंदिर धाम पर लगा रहा लोगों का तांता
Jalore, Rajasthan:
शहर के भैरूनाथ अखाडे से पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर धाम पर अपने आठवे चातुर्मास के लिए गुरूवार को विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में हजारो की संख्या में भक्तो ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास को लेकर भक्तो में उत्साह नजर आया। गुरूवार प्रातः से ही नाथजी के भक्त भैरूनाथ अखाडे में पहुंचने लगे। महाराज से आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा। पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर धाम पर अपने आठवे चातुर्मास के लिए प्रस्थान करने से पूर्व भैरूनाथ अखाडे के समस्त मंदिरो में पूजा अर्चना कर अपने गुरू ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज के आशीर्वाद से विशाल शोभायात्रा के रूप में रवाना हुए ।शोभायात्रा में पूरे मार्ग भक्तो की भीड नजर आई एवं जगह जगह भक्तो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
पिहानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे दो युवकों को तमंचा सहित गिरफ्तार किया जिन्हें जेल भेज दिया गया। पिहानी पुलिस द्वारा गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गोविंद पुत्र कमलेंद्र तथा श्यामा कुमार पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम बखरिया थाना पिहानी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 315 बोर का एक-एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए। दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया गया।
1
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
पिहानी कोतवाली पुलिस ने एक युवक से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से छीन गया मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई। दोनों को जेल भेज दिया गया। पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम सरावर निवासी पंकज पुत्र कौशल किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी 16 जुलाई को उनके पुत्र से दो युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ की। अभियोग से संबंधित प्रकाश में आए नरेंद्र पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम अंतररबारी थाना उचौलिया जनपद खीरी तथा अभिषेक कुमार पुत्र शालिग्राम निवासी ग्राम कुंवरपुर बसीत थाना पिहानी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
2
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 17, 2025 13:08:26Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री ने बताया कि बैतूल जिले में पीएम आवास, उज्जवला, ग्रामीण सड़क और जल गंगा अभियान जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन 90% से अधिक रहा है, जो संतोषजनक स्थिति दर्शाता है। बैठक में विधायक,जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट - नरेंद्र शिवाजी पटेल,प्रभारी मंत्री बैतूल
3
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 17, 2025 13:08:17Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
केंद्र सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जगदलपुर शहर ने बड़ी छलांग लगाते हुए 107 वें स्थान से 15वां स्थान प्राप्त किया है, स्वच्छता सर्वेक्षण की 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले कैटिगरी में जगदलपुर को छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । जगदलपुर नगर ने कुल 12500 में से 10446 अंक अर्जित किये जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 - 25 में 10000 में से 8841, गार्बेज फ्री सिटी में1300 में से 800 और खुले में शौच मुक्त में 1200 में 1000 अंक प्राप्त किया है। बता दें कि इस राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ने 14 वां स्थान हासिल किया है,जबकि जगदलपुर को 15 वां स्थान प्राप्त हुआ है, जगदलपुर की इस उपलब्धि पर महापौर संजय पाण्डेय ने जगदलपुर की जनता को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अगले साल टॉप 3 में जगह बनाने दावा भी किया, उन्होंने कहा जगदलपुर की जागरूक एवं सजग जनता के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई है, महापौर ने शहर की जनता के साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मियों का भी धन्यवाद दिया।
बाइट संजय पांडे महापौर
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 17, 2025 13:08:04Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा में भारी बारिश के बाद अब सड़कों की हालत खराब हो गई है.. आए दिन सड़कों पर हुए गहरे गड्ढों से गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं..
विदिशा शहर की लगभग 80% मुख्य सड़क में गढ़ों में तब्दील हो गई है सड़कों पर पर डेढ़ से 2 फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं.. जिस पर आए दिन कोई ना कोई एक्सीडेंट हो रहा है ..लोग सड़कों पर दोपहिया वाहन से गिरकर जख्मी हो रहे हैं.. बारिश के पानी की वजह से सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखते जिसकी वजह से बड़े-बड़े एक्सीडेंट भी हो रहे हैं... लोग परेशान है प्रशासन से और जनप्रतिनिधियों से खराब सड़कों के मरम्मत की गुहार लगा रहे हैं बावजूद उसके उनकी कोई सुनवाई नहीं है.. चाहे नई सड़के हो चाहे पुरानी सके इस बारिश ने सभी सड़कों की हालत खराब कर दी है..
wt - deepesh shah,
byte - nivasi
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 17, 2025 13:07:39Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर-भारी बारिश के बाद शहडोल जिले में एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ब्यौहारी जनपद की ग्राम पंचायत नौढीयां समधिन में बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब कभी भी गिर सकता है। Z News की टीम मौके पर पहुंची और जो तस्वीरें सामने आईं, वे किसी भी प्रशासनिक तंत्र को झकझोरने के लिए काफी हैं।”
विओ01-नदी उफान पर है और पुल एक ओर से पूरी तरह झुक चुका है। बावजूद इसके भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। पुल की जर्जर हालत और प्रशासन की चुप्पी – मिलकर बना रही है एक संभावित त्रासदी की पटकथा।”
“हमने कई बार प्रशासन को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश बढ़ती जा रही है और पुल कभी भी गिर सकता है।”
विओ02-व्यौहारी क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में पानी घुस चुका है। मरीजों को इलाज मिलना तो दूर, खुद अस्पतालों को सांस लेने के लिए जगह नहीं बची है।”
“विकास कार्यों की पोल भी बारिश ने खोल दी है। जगह-जगह सड़कें बह गई हैं और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।”
बाइट 01: डॉक्टर कपिल वर्मा (करकी स्वास्थ्य केंद्र)
“स्वास्थ्य केंद्र में चारों तरफ पानी भर गया है, दवाएं और मरीज दोनों प्रभावित हो रहे हैं। ये हालात स्वास्थ्य संकट में बदल सकते हैं।”
फील्ड वॉकथ्रू: पुष्पेंद्र चतुर्वेदी (Z NEWS रिपोर्टर)
“हम इस वक्त नौढीयां समधिन पुल के पास हैं। पुल की हालत बेहद चिंताजनक है। नीचे तेज बहाव है, और ऊपर से रोजाना दर्जनों वाहन गुजर रहे हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह लापरवाही किसी दिन बड़ी जनहानि में बदल सकती है।”
2
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 17, 2025 13:07:28Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एंकर -छतरपुर के बड़ामलहरा ब्लाक के ग्राम लखनवा का शासकीय माध्यमिक स्कूल इन दिनों त्रिपाल के साये में है इसका कारण है 22 वर्ष पुराने स्कूल भवन की छत जिससे बारिश के चलते पानी टपकता है ,जिस वजह से छात्रों व शिक्षकों को क्लास रूम में बैठने में दिक्क़त आती है साथ ही कमरों में लगे बिजली के बोर्डो से भवन में करंट फैलने का भी खतरा बना रहता है,इस वजह से स्कूली शिक्षकों ने छत के ऊपर त्रिपाल तो डलवा दी लेकिन पानी रिसना बंद नहीं हो रहा है ,जिससे छात्रों के अभिभावक किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित है,,हालांकि ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि स्कूल के प्रभारी प्रचार्य ने विभागीय व खंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियो को स्कूल भवन की दुर्दशा से कई बार अवगत कराया है ,लेकिन अभी तक कोई स्थायी हल नहीं निकल सका है,विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक 89 छात्र दर्ज है जिनके बैठने लिए विद्यालय परिसर में महज दो कमरे है, जिनकी छत बरसात के मौसम में लगातार टपकती रहती है ,इसलिए शिक्षक और छात्र भवन के बाहर दहलान में बैठने को मजबूर है
बाइट -सत्येंद्र सिंह- सरपंच प्रतिनिधि
बाइट - प्रमोद अवस्थी -प्राचार्य
बाइट- परिजन
बाईट- छात्रा
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 17, 2025 13:07:18Morena, Madhya Pradesh:
देश की अदालतो में टॉयलेट की कमी पर अब सुप्रीम कोर्ट सख्त हुआ है और नाराजगी व्यक्त की हे, सर्वोच्च कोर्ट ने देश भर के 20 हाई कोर्ट में से 8 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है, कोर्ट का कहना है कि पुरुष महिला दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग-अलग टॉयलेट्स है कि नहीं इसकी जानकारी दें जब इसका रियलिटी टेस्ट करने जी मीडिया की टीम ग्वालियर जिला कोर्ट पहुंची तो वहां पर दिव्यांगों के लिए टॉयलेट तो बनाए गए लेकिन उन टॉयलेट में ताले पड़े हुए थे,वहीं कुछ अधिवक्ता टॉयलेट्स की स्थिति सही बता रहे थे वहीं कुछ का कहना था की टॉयलेटस की साफ सफाई से लेकर अन्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं है बाइट अधिवक्ता ग्वालियर
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 17, 2025 13:07:10Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।देश की अदालतों में टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधा की हालत पर सुप्रीम कोर्ट ने एतराज जताया है कोर्ट ने नाराजगी जताई है की देश के 25 में से 20 हाई कोर्ट ने अब तक यह नहीं बताया है कि उन्होंने टॉयलेट की सुविधा सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं।वहीं जबलपुर में भी जिला अदालत और अपर सत्र न्यायालय में भी टायलेट को लेकर वकीलों को काफी परेशानी है उनका कहना है कि अदालतों का कामकाज बढ़ गया है जिससे कि यहां पर लोगों का आना-जाना भी काफी हो गया है लेकिन टॉयलेट जो है संख्या के हिसाब से बढ़ाए नहीं गए हैं जिसके चलते उनकी काफी कमी है शासन प्रशासन को चाहिए कि यहां पर टॉयलेट पर्याप्त मात्रा में बनवाए जाएं जिससे कि अदालत में आने वाले लोगों को भी सुविधा मिल सके जबलपुर जिला अदालत और सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओं का कहना है कि टॉयलेट की कमी काफी परेशान करती है
बाइट मंजू सिंह अधिवक्ता
बाइट सुरेंद्र रजक अधिवक्ता जिला न्यायालय
बाइट सतेंद्र पांडे अधिवक्ता
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 17, 2025 13:07:03Ghaziabad, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा 2025 के मद्देनज़र गाजियाबाद में भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 17 जुलाई 2025 की रात 10 बजे से 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग और पाइपलाइन मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मोहननगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन और हापुड़ चुंगी की ओर से आने-जाने वाले वाहन 14 जुलाई दोपहर 12 बजे तक तो एकल मार्ग का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन 17 जुलाई रात 10 बजे के बाद से इन मार्गों की दोनों लेन पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी। पलवल और कुंडली से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते गाजियाबाद, मुरादनगर या मोदीनगर आने वाले वाहन अब दुहाई कट से न उतरकर डासना कट का प्रयोग करते हुए NH-09 के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी 17 जुलाई रात 10 बजे से सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह मेरठ तिराहा से मोहननगर और सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन 14 जुलाई से सीमापुरी की ओर से आने वाली एकल लेन का उपयोग कर सकेंगे, लेकिन 17 जुलाई रात 10 बजे से यह मार्ग भी पूरी तरह बंद हो जाएगा। चौधरी मोड़, नया बस अड्डा, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा और कैला भट्ठा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी।
संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी और संजयनगर फ्लाईओवर से NH-34 की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। रेलवे स्टेशन रोड, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड और दिल्ली गेट की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों का आवागमन भी दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर पूरी तरह बंद रहेगा। मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी और इंदिरापुरम की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी, ऐसे वाहनों को पुराने बस अड्डे से चौधरी मोड़ होते हुए विजयनगर रेलवे पुल और NH-09 के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। सभी प्रकार के ऑटो का संचालन सीमापुरी बॉर्डर से लालकुआं के बीच और NH-34 कांवड़ मार्ग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
मोहननगर से वसुंधरा फ्लाईओवर के बीच भी ऑटो संचालन नहीं हो सकेगा। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि यदि वाहन चालक इस डायवर्जन प्लान को ध्यान से समझ लें और वैकल्पिक मार्गों का समय रहते उपयोग करें तो न सिर्फ भारी ट्रैफिक से बचा जा सकता है, बल्कि समय और ईंधन दोनों की भी बचत होगी। अधिक जानकारी और सहायता के लिए यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल @Gzbtrafficpol या हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर संपर्क किया जा सकता है।
बाइट सच्चिदानंद राय, एडीसीपी ट्रैफिक
wkt ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में बताते और तस्वीरें दिखाते हुए
शॉट्स
0
Share
Report
VVvirendra vasinde
FollowJul 17, 2025 13:06:36Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-कंटेनर की टक्कर से बाईक सवार की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
Vo-मुम्बई आगरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 03 पर बिजासन घाट के एबी रोड खड़किया में बाईक सवार को कंटेनर द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें बाईक सवार अजय पिता गोविंद उम्र 25 वर्ष निवासी खड़किया गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हाइवे एम्बुलेंस से सेंधवा सिविल अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वंह कंटेनर चालक टक्कर मार मौके से भाग गया था जिसका पुलिस द्वारा पीछा कर उसे महाराष्ट्र सीमा के पलासनेर से पकड़ कर लाया गया और कंटेनर को बिजसान चौकी परिसर में खड़ा किया मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सोप दिया गया है पुलिस विवेचना में है
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 17, 2025 13:03:02Rewa, Madhya Pradesh:
मौके से ग्राउंड रिपोर्ट
निर्माणाधीन अस्पताल में फंसे 8 से 10 मजदूरों को एसडीआरएफ की टीम ने नाव की मदद से सकुशल निकाल बाहर।।।। हालांकि एसडीआरएफ की टीम को तेज बहाव के चलते टारगेट तक पहुंचने में कड़ी मस्कट करनी पड़ी है बावजूद इसके कड़े प्रयास के चलते एसडीआरएफ के जवानों ने मैच 20 मिनट के अंदर फंसे सभी मजदूरों को वहां से बाहर निकाल लिया है।।।
-रीवा जिले के सागर थाना अंतर्गत ग्राम सथनी में बन रही एक अस्पताल में अचानक बाढ़ आने के कारण वहां निर्माण कर रहे कई कर्मचारी फस गए हैं, सूचना मिलने पर पुलिस सहित एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची, लोगों को सावधानीपूर्वक निकालने का प्रयास जारी...
मौके में फंसे लोगों को आसानी से निकाल पाना संभव नहीं था, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम नदी के तेज बहाव में वोट के सहारे फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है, जानकारी के मुताबिक लगभग 8 घंटे से मजदूर फंसे हुए हैं, आपको बता दें कि लगभग 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा मडराने आने लगा है, नदियों नाल पूरी तरह तूफान पर हैं इसी इसी बीच लोगों के घरों के अंदर भी पानी पहुंचने लगा है, कई जगह लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू दल पहुंचकर उन्हें सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है,
अस्पताल का निर्माण कर रहे मजदूर है देर रात इस अस्पताल में ठहर कर अगले दिन काम शुरू करने की सोच रहे थे, इसी बीच मूसलाधार बारिश होने की वजह से देर रात अचानक नदी नाले तूफान पर आ गए और मजदूर भी निर्माण अधीन अस्पताल में फंस गए हैं,
7
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 17, 2025 13:01:50Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
लखीसराय जिले में कार्यकर्ताओ को खिलाया गया मटन चावल तो मुंगेर खिलाया गया शुद्ध शाकाहारी। कार्यकर्ताओ ने कहा गुरुवार को नहीं खाया जाता है मांसाहारी भोजन।
मुंगेर :सावन की पवित्र महीने में बुधवार को लखीसराय जिले जंहा जदयू के द्वारा अपने कार्यकर्ताओ को मटन चावल खिलाया गया। जिसको लेकर विपक्षी द्वारा कई सबाल खड़े किये जा रहे है वही दूसरी और गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के जन संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्तो को शाकाहारी भोजन खिलाया गया। शाकाहारी भोजन में चावल दाल सब्जी और पापड़ खिलाया गया। वही केंद्रीय मंत्री भी कार्यकर्ताओ के साथ शाकाहारी भोजन किये।
दरअसल गुरुवार को जदयू पार्टी के द्वारा जमालपुर विधनसभा के धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय राजीव राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने कार्यकर्ताओ के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए और लोगो की जनसमस्याओ को सुना। वही कार्यक्रम के खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओ द्वारा मंत्री जी के लिए लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज परिसर में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी। जंहा मंत्री जी ने शुद्ध शाकाहारी भोजन कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर किया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओ को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया गया. भोजन कर रहे कार्यकर्ताओं से पूछा गया लखीसराय जिले में कार्यकर्ताओ को मीट चावल खिलाया गया आप लोगो को क्यों है खिलाया गया तो कई कार्यकर्ताओ ने जबाब दिया की सावन की पवित्र माह में मांसाहारी भोजन वर्जित है।
बाइट : जदयू कार्यकर्ता
बाइट : जदयू कार्यकर्ता
वही धरहरा प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह और अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष गुडू राइन ने बताया की मंत्री जी के जनसंवाद कार्यक्रम में शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई जंहा मंत्री जी से लेकर कार्यकर्ताओ ने शाकाहारी भोजन खाया। उन्होंने कहा की विरोधी ही दुर्गा पूजा में मीट मछली खाता है। उन्होंने कहा की आज गुरुवार का दिन है इसलिए शाकाहारी भोजन खिलाया गया। उन्होंने कहा की सनातन धर्म वाले भी लोग भी मांसाहारी भोजन करते है। जदयू कार्यकर्ता गुडू राईन ने कहा की मुंगेर में शुद्ध शाकाहारी भोजन कार्यकर्ताओ को खिलाया गया है, लखीसराय जिला में क्या खाना खिलाया गया हमलोगो को मालूम नहीं।
बाइट: विपिन कुमार सिंह धरहरा प्रखंड अध्यक्ष जदयू
बाइट गुडडू राइन अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष
वही सावन की पवित्र माह में बुधवार को लखीसराय जिले में कार्यकर्ताओ को मीट चावल खिलाये जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने बताया की जो भी लोग आये तो उनको खाना खिलाया गया उसमे ऐसा कुछ नहीं था।
बाइट राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह केंद्रीय मंत्री
4
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 17, 2025 13:01:34Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
आस्था की नगरी देवघर में सावन की पावन बेला पर भक्तों की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। देश ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया से भी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी में पहुंचे, जिनके चेहरों पर योग, भक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी आस्था झलक रही थी।
ऋषिकेश निवासी और सत्यम वैदिक योग स्कूल के संचालक योगाचार्य सोमदत्त अमोली के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से आए स्टेफनी ऑगस्टीन, डेनियल ऑगस्टीन, एलिसा डालजैक और मार्कस ऑगस्टीन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जल अर्पित किया।ये सभी ऑस्ट्रेलियाई श्रद्धालु वर्षों से योगाचार्य सोमदत्त से योग और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा की शिक्षा ले रहे हैं। अब सावन के पवित्र माह में इन अंतरराष्ट्रीय भक्तों ने भारत आकर द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का संकल्प लिया है। इससे पूर्व ये भीमाशंकर महादेव और त्र्यंबकेश्वर महादेव के दर्शन कर चुके हैं, और आज बाबा बैद्यनाथ के दरबार में समर्पण भाव से नतमस्तक हुए।
स्टेफनी ऑगस्टीन ने बताया, भारत की आध्यात्मिक संस्कृति ने हमारे जीवन को भीतर तक छुआ है। बाबा बैद्यनाथ धाम में आकर जो ऊर्जा महसूस हो रही है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती।योगाचार्य सोमदत्त अमोली ने बताया कि भारतीय योग और सनातन परंपरा का विस्तार सीमाओं में नहीं बंधा है। इन विदेशी शिष्यों में शिव भक्ति और साधना के प्रति जो जिज्ञासा है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।देवघर में विदेशी भक्तों की उपस्थिति ने न केवल श्रद्धा का वैश्विक रूप दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा सात समंदर पार भी गूंज रही है।
बाइट : स्टेफनी ऑगस्टीन, श्रद्धालु
बाइट : डेनियल ऑगस्टीन, श्रद्धालु
बाइट : एलिसा डालजैक श्रद्धालु
0
Share
Report