Back
देवघर में विदेशी भक्तों की उपस्थिति, भारतीय संस्कृति का जादू!
VRVikash Raut
FollowJul 17, 2025 13:01:34
Deoghar, Jharkhand
देवघर
एंकर
आस्था की नगरी देवघर में सावन की पावन बेला पर भक्तों की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। देश ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया से भी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी में पहुंचे, जिनके चेहरों पर योग, भक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी आस्था झलक रही थी।
ऋषिकेश निवासी और सत्यम वैदिक योग स्कूल के संचालक योगाचार्य सोमदत्त अमोली के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से आए स्टेफनी ऑगस्टीन, डेनियल ऑगस्टीन, एलिसा डालजैक और मार्कस ऑगस्टीन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जल अर्पित किया।ये सभी ऑस्ट्रेलियाई श्रद्धालु वर्षों से योगाचार्य सोमदत्त से योग और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा की शिक्षा ले रहे हैं। अब सावन के पवित्र माह में इन अंतरराष्ट्रीय भक्तों ने भारत आकर द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का संकल्प लिया है। इससे पूर्व ये भीमाशंकर महादेव और त्र्यंबकेश्वर महादेव के दर्शन कर चुके हैं, और आज बाबा बैद्यनाथ के दरबार में समर्पण भाव से नतमस्तक हुए।
स्टेफनी ऑगस्टीन ने बताया, भारत की आध्यात्मिक संस्कृति ने हमारे जीवन को भीतर तक छुआ है। बाबा बैद्यनाथ धाम में आकर जो ऊर्जा महसूस हो रही है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती।योगाचार्य सोमदत्त अमोली ने बताया कि भारतीय योग और सनातन परंपरा का विस्तार सीमाओं में नहीं बंधा है। इन विदेशी शिष्यों में शिव भक्ति और साधना के प्रति जो जिज्ञासा है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।देवघर में विदेशी भक्तों की उपस्थिति ने न केवल श्रद्धा का वैश्विक रूप दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा सात समंदर पार भी गूंज रही है।
बाइट : स्टेफनी ऑगस्टीन, श्रद्धालु
बाइट : डेनियल ऑगस्टीन, श्रद्धालु
बाइट : एलिसा डालजैक श्रद्धालु
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement