Back
बोकारो में अमूल के छांछ में मिला काला पदार्थ, स्वास्थ्य पर खतरा!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 16:30:59
Bokaro Steel City, Jharkhand
नोट - कंपनी के नाम का इस्तेमान न करें...
बोकारो में छांछ पीने से बीमार। एक नामी कंपनी के पेय पदार्थ में मिले शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंची अधिकारी और पुलिस।
REP - Mrityunjai Mishra -- -- -
बोकारो में एक नामी कंपनी कहे जानेवाले कंपनी के छांछ के पैकेट में मिला काला जैसा चीज। पीते ही आया उल्टी। जिसके बाद बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीड़ित व्यक्ति लिखित शिकायत के साथ पहुंचा फूड इंस्पेक्टर के पास। पीड़ित ने इस मामले पर किया लिखित शिकायत। जिसके बाद सेक्टर 4 थाना सहित फूड इंस्पेक्टर स्वेता लकड़ा दल बल के साथ पहुंचा जांच करने। जहां खरीदे गए दुकान से सारे छांछ के पैकेट को जब्त करते हुए सिल किया गया। पीड़ित ने जहां कहा की पूरे मामले की हो जांच ताकि किसी के स्वास्थ्य के साथ न हो सके खिलवाड़। मामला बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र का है।
अब पूरी घटना के बारे में बताते चले की एक नामी गिरामी कंपनी कहे जाने वाले अमूल के छांछ के पैकेट में कुछ काला जैसा चीज मिलने का मामला बोकारो में सामने आया है। पीड़ित ओम प्रकाश के अनुसार कल रात को वो सेक्टर 4 जी स्थित एक दुकान से छांछ का दो पैकेट खरीदा था जहां पीने के बाद एक पैकेट से अजीब तरह का बदबू आने लगा। जिसके बाद उसे उल्टी लगने लगा। जब छांछ के उक्त पैकेट को काटा गया तो काला जैसा कुछ पदार्थ निकला जो कई हिस्सों में था। उन्होंने उल्टी की शिकायत पर तुरंत बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। इस दौरान पीड़ित के द्वारा सेक्टर 4 थाना को भी सूचित किया गया था जहां पुलिस पहुंचकर उक्त पैकेट को सील कर दिया। पीड़ित के द्वारा इसकी लिखित शिकायत आज बोकारो के फूड इंस्पेक्टर स्वेता लकड़ा के पास किया गया। जिसके बाद अधिकारी ने लिखित शिकायत की आधार पर जांच करने के लिए उक्त सेक्टर 4 थाना क्षेत्र स्थित दुकान में पहुंची इस दौरान सेक्टर 4 थाना पुलिस भी मौजूद रही। पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया की कल रात वो अपने दोस्त के साथ सेक्टर 4 जी के अयोध्या मोड़ के पास स्थित दुकान से दो छांछ का पैकेट खरीदा था जिसमे से एक पैकेट से कुछ अजीब तरह का टेस्ट आने लगा जिसे फाड़ने के बाद देखा की पैकेट के अंदर काला जैसा पदार्थ मौजूद है जिसकी संख्या काफी है। जिसके बाद उल्टी की शिकायत होने लगी और तवियत भी खराब होने लगी। जहां बोकारो जेनरल अस्पताल इलाज कराने को पहुंचे। वहां से इलाज कराने के बाद आज शिकायत दर्ज बोकारो के फूड इंस्पेक्टर के पास कराए। जहां लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित ने कहा की मामला बहुत गंभीर है और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकि स्वाथ्य के साथ कोई खेलवाड़ न कर सके।
वही फूड इंस्पेक्टर स्वेता लकड़ा ने कहा की दुकान में रखे सभी छांछ को जब्त कर लिया गया है। ये ग्राहक द्वारा खरीदे गए पैकेट के बैच नंबर का ही है। ऐसे में इन पैकेटों को सिल किया गया और इसे लेब्रोटारी में भेजेंगे जहां जांच होने के बाद ही पूरा मामले का पता चल पाएगा।
वही सेक्टर 4 थाना के पुलिस अधिकारी ने कहा की शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट -- ओम प्रकाश, पीड़ित।
बाइट -- स्वेता लकड़ा, फूड इंस्पेक्टर, बोकारो।
बाइट -- अमेंद्र कुमार, पुलिस अधिकारी, सेक्टर 4 थाना.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement