Back
ललितपुर में जैन मंदिर में चोरी, मूर्तियां और चांदी के कलश गायब!
ASAMIT SONI
Aug 26, 2025 05:32:51
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चोरों ने एक जैन मंदिर को अपना निशाना बनाते हुये मंदिर के अंदर रखी हुई 7 मूर्तियां ,चांदी के कलश और गुल्लक तोड़कर पैसे चोरी कर फरार हो गये । मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मामला बार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिगलुआ ग्राम का है ।
बताया जा रहा है आज जब सुबह सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुँचे तो देखा कि मंदिर के अंदर चैनल का ताला टूटा हुआ है , जहां अंदर रखी हुई 7 भगवानों की मूर्ति और 4 चांदी के कलश सहित गुल्लक में रखा हुआ पैसा तोड़कर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । मूर्ति अष्ट धातु की बताई जा रही है , वहीं मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है ।
Byte - लालचन्द्र जैन ( मंदिर प्रभारी)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 26, 2025 08:16:06Delhi, Delhi:
मंगोलपुरी में स्नैचिंग के मामले में कुख्यात अपराधी और पीओ गिरफ्तार
अशोक विहार थाना क्षेत्र में डकैती के एक मामले में भी उद्घोषणा जारी
सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी ज़मानती वारंट जारी
आरोपी पहले भी डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट आदि के 10 जघन्य मामलों में शामिल रहा है।
अपराध शाखा, उत्तरी रेंज-I ने एक वांछित घोषित अपराधी (पीओ) हरीश पुत्र भगवान दास, निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र-32 वर्ष को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। वह एफआईआर संख्या 08/19, धारा- 356/379/34 आईपीसी, थाना मंगोलपुरी, दिल्ली के तहत मामला दर्ज कराने के लिए वांछित था। माननीय न्यायालय सुश्री रीतिका जैन, वरिष्ठ जेएमएफसी, रोहिणी कोर्ट, दिल्ली द्वारा दिनांक 12/11/2024 के आदेश द्वारा अभियुक्त को घोषित किया गया था। अभियुक्त थाना अशोक विहार और सुल्तानपुरी के दो अन्य मामलों में भी वांछित था।
25 अगस्त, 2025 को, अपराध शाखा, उत्तरी रेंज-I ने एक कुख्यात अपराधी और उद्घोषित अपराधी (PO) हरीश पुत्र भगवान दास, निवासी ई ब्लॉक, सुल्तानपुरी, दिल्ली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार करके जन सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया, जो विभिन्न थानों में स्नैचिंग, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में वांछित था।
उत्तरी रेंज-1, अपराध शाखा टीम को उपर्युक्त मामलों में शामिल व्यक्तियों को पकड़ने का काम सौंपा गया है।
इस दौरान, 25.8.2025 को, एनआर-I, अपराध शाखा, दिल्ली के प्रधान सिपाही हरजीत को रोहिणी कोर्ट, सेक्टर-14, रोहिणी, दिल्ली के पास आरोपी हरीश के स्थान के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना मिली। तदनुसार, मुखबिर के कहने पर, टीम ने एक अच्छा जाल बिछाया और रोहिणी कोर्ट, सेक्टर-14, रोहिणी, दिल्ली के पास से आरोपी हरीश को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद आरोपी को कार्यालय एनआर-1, अपराध शाखा, रोहिणी, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
04/01/2019 को, शिकायतकर्ता संजय राठौर, हसन लेन विजय नगर, दिल्ली से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर आर ब्लॉक मंगोलपुरी, दिल्ली जा रहे थे। जब वह वेस्ट एन्क्लेव, दिल्ली पहुंचे तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका बैग छीन लिया जिसमें कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन था मामले की सुनवाई के दौरान, आरोपी को अदालत ने जमानत दे दी थी, लेकिन वह अदालत में कभी पेश नहीं हुआ और बाद में, आरोपी को माननीय न्यायालय सुश्री रीतिका जैन, वरिष्ठ जेएमएफसी, रोहिणी कोर्ट, दिल्ली द्वारा दिनांक 12/11/2024 के आदेश द्वारा पीओ घोषित कर दिया गया।
0
Report
Doda, :
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही मच गई है। 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं।
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 26, 2025 08:15:37Kulgam, :
کولگام ۔۔۔۔
اینکر ۔۔۔ پچھلے 24 گھنٹے سے مسلسل بارشوں کا سلسلہ جاری ہے جس کے پیش نظر انتظامیہ نے پہلے سے ہی لوگوں کو ہدایات دی ہے کہ دریاؤں کے نزدیک نہ جائے مسلسل بارشیں ہونے سے ندی نالوں کی پانی کی سطح میں اضافہ ہوا ہے جنوبی ضلع کولگام میں پچھلے 24 گھنٹے سے لگاتار بارشیں ہورہی ہے جسکی وجہ سے دریائے ویشو کی پانی کی سطح میں اضافہ ہوا ۔۔۔
خورشید عالم کولگام ۔۔۔۔۔۔
0
Report
APAmbarish Pandey
FollowAug 26, 2025 08:15:32Delhi, Delhi:
*अमरीकी टैरिफ का असर: चिट्ठी न कोई संदेश* जाएगा ट्रंप के देश
Countries whose postal services have suspended parcel deliveries to the US due to new tariff rules effective August 29, 2025
Australia
Austria
Belgium
Denmark
France
Germany
India
Italy
Japan
Latvia
Lithuania
Netherlands
New Zealand
Norway
Poland
Singapore
South Korea
Spain
Sweden
Switzerland
United Kingdom
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 26, 2025 08:15:27Srinagar, :
Srinagar witnessed heavy rainfall on Monday, leading to intense showers and waterlogging in several low-lying areas of the city. Traffic movement was disrupted on key routes, with authorities urging commuters to exercise caution. The downpour also raised concerns over a possible rise in water levels of Dal Lake and River Jhelum if the rain continues.
According to the Meteorological Department, the forecast indicates:
25-26 Aug: Light to moderate rain/thundershower at many places with heavy to very heavy rainfall in Jammu division (Jammu, Reasi, Udhampur, Samba, Kathua, Rajouri) and moderate to intense showers in Poonch, Ramban, Doda, Kishtwar, and southern parts of Kashmir.
27-30 Aug: Hot and humid weather with brief spells of rain/thunder at a few places.
31 Aug-1 Sept: Hot and humid with moderate to heavy rain/thundershowers in Jammu division.
2-5 Sept: Brief spells of rain/thunder at isolated locations.
⚠️ Advisory Issued
The department has warned of the possibility of intense to very heavy rainfall, cloudbursts, flash floods, landslides, mudslides, shooting stones, and rock falls at vulnerable locations during 25-26 August. Residents are strictly advised to:
Stay away from water bodies, nallahs, and river embankments.
Avoid loose structures and vulnerable slopes.
Remain cautious of waterlogging in low-lying areas.
Follow safety updates from authorities.
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 26, 2025 08:15:23Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा केकड़ी
स्थानीय रिपोर्टर - बालमुकुंद 8114402606
जिला रेपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - कादेड़ा से सवाई भोज आसींद तक निकली 21वीं पदयात्रा
केकड़ी श्री 12 देव दरबार पदयात्रा समिति के तत्वावधान में कादेड़ा से सवाई भोज आसींद तक की 21वीं ऐतिहासिक पदयात्रा का शुभारंभ आज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कादेड़ा के सरपंच रामस्वरूप गुर्जर ने ध्वज पताका सौंपकर पदयात्रा को रवाना किया।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। डीजे और भजनों की धुन पर पदयात्री जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। जगह-जगह ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर और जलपान की व्यवस्था कर पदयात्रियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय इस पदयात्रा का समापन आसींद स्थित सवाई भोज मंदिर में होगा। मंदिर पहुंचने पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ ध्वज चढ़ाया जाएगा।पदयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। बीते 20 वर्षों से लगातार इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है और हर वर्ष इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 26, 2025 08:15:10Dausa, Rajasthan:
महवा, दौसा
दौसा जिले के महवा क्षेत्र के सिकंदरपुर नाहिडा में बाबू महाराज मंदिर परिसर में विशाल कुश्ती दंगल आयोजित किया गया जहां बड़ी तादात में आसपास के इलाके के लोग एकत्रित हुए प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी दंगल में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया साथ ही कहा सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 08:07:22Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर-- -कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जोधपुर पहुंचे। यहां से वे बाड़मेर के लिए रवाना हुए वह कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर उनके शोक सभा में शामिल होंगे इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला साथ में कांग्रेस में वापसी करने का प्रयास कर नेताओं के लिए टिकट की दावेदारी नहीं करने की बात कही । वही पायलट और गहलोत और बाकी सभी नेता के हर मंच पर एकजुट होने की भी बात कही। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह देश में पहली बार हो रहा है जब लोग अपना वोटर लिस्ट में नाम ढूंढ रहे हैं पहले वोटर गवर्नमेंट को बनाते थे लेकिन अब गवर्नमेंट वोटर बना रही यह निश्चय किया जा रहा है कि किसे वोटर बनाना है और कौन वोटर होगा।
महाराष्ट्र में एक करोड़ वोट बढ़ाते हैं तो बिहार में 70% वोट काट दिए जाते हैं यह डेमोक्रेसी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है देश को डिक्टेटरशिप की तरफ भाजपा बढ़ाने का प्रयास कर रही है जो हम नहीं होने देंगे
कांग्रेस ने आजादी के लिए कार्य किया है लोगों के लिए कार्य किया है देश में वोट डालकर सरकार बनाई जानी चाहिए जिसको वोट ज्यादा मिलेंगे वह सरकार चलाएंगे लेकिन भाजपा जानती है जिसको हम कहेंगे उसके वोट डालने जाएंगे यह वोट चोरी है पिछली सरकार भी इनकी वोट चोरी से ही बनी है इलेक्शन कमीशन इंडिपेंडेंस काम करने वाली संस्था नहीं रही है किसी पार्टी का साथ देखकर धमकाना इलेक्शन कमीशन का कार्य नहीं है।।
आजादी के बाद इलेक्शन कमीशन ने डेमोक्रेसी के लिए कार्य किया लेकिन यह पहला इलेक्शन कमीशन है जो यह कह रहा है एफिडेविट दीजिए जो मर चुके हैं उनके वोट बनाए गए वही जो जिंदा है उनके वोट काट दिए गए मैं तो अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को कहता हूं कि अपनी अपनी सूची अभी से ले लीजिए जो मर गए उनके वोट बन गए । जो जनता है उनके वोट काट दिए इससे ज्यादा क्या प्रूफ चाहिए अध्यक्ष जी और नेता प्रतिपक्ष अभी ही सूचिया ले ले क्या बात चुनाव के समय या सूचिया गायब हो जाए। जैसे बिहार और महाराष्ट्र में या तो सूचिया नहीं मिल रही या वे नहीं दे रहे हैं ।
पाकिस्तान के साथ में जो ऑपरेशन सिंदूर हुआ इसमें पूरा हिंदुस्तान आपके साथ में खड़ा है इसके बाद जो हुआ उसको क्रिटिसाइज करना और पाकिस्तान को आकर कोई कहे की हम सीज फायर करवा रहे हैं उस पर प्रधानमंत्री का ना बोलना और बीजेपी का नहीं बोलना ।वहीं अमेरिका के प्रेसिडेंट का यह कहना कि यह मैंने करवाया है उसके ऊपर किसी तरह की टिप्पणी नहीं आ रही है
पहलगाम में हुआ इसको लेकर भारत सरकार ने जो कदम उठाए वह बहुत अच्छा किया गया लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद में उन आतंकवादियों की फोटो भी जारी करनी चाहिए जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बाद में मारा गया था ताकि संदेश जाता जो देश के साथ ऐसा करता है उसके साथ क्या सलूक किया जाता है
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि जुडिशरी को डिसीजन के लिए मजबूर करना या बीजेपी का काम है कांग्रेस कभी यह नहीं करती जुडिशरी मौत की सजा को बरकरार भी करती है और खत्म भी कर देती है जुडिशरी अगर बायस्ड डिसीजन देने लग जाएगी तो लोग कहां जाएंगे
हमारे कांग्रेस के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार ने कभी हमारे खिलाफ ही फैसले दिए तो हमने कभी विरोध नहीं किया हमारी यूपीए सरकार के ऊपर जो 2G स्पेक्ट्रम के घोटाले और तमाम घोटाले चले क्या उसमें कुछ निर्णय आ पाया वे सभी में सभी के सभी बरी हो गए जिस तरह से यूपीए 2 में हमने सहन किया वैसा ही भाजपा को भी करना चाहिए जुडिशरी को साफ रखना चाहिए और सच्चाई को सुनना चाहिए।
आपने उपराष्ट्रपति की बात की हमारे एक जाट भाई था उसे कहां छुपा दिया गया मैं तो जगदीश धनकड़ जी को कहूंगा कि वह जाट बने और बाहर आए और सच्चाई बताएं क्यों आपको निकाला गया क्यों उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मजबूर होना पड़ा
अगर स्वास्थ्य कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया तो बाहर आना चाहिए वे कहा है कौन से अस्पताल में हैं । उनको क्या हुआ है हमारे बड़े लीडर है जाट लीडर है कहां से शुरू हुई तो कहां खत्म हुई बीमारी
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम इस पर्ची सरकार मानते हैं पहले स्कूलों में पर्ची चल जाती थी लेकिन यह पहला मुख्यमंत्री है जो पर्ची देख कर भी नकल नहीं मार सकता दिल्ली से जो पर्ची आती है उसे वैसे ही चलाते हैं अब पर्ची सरकार की जगह अध्यक्ष जी को चेंज कर देना चाहिए टाइम पास सरकार नाम अच्छा है मुख्यमंत्री का कोई विजन नहीं है राजस्थान एक महत्वपूर्ण राज्य है बॉर्डर एरिया है राजस्थान पंजाब में कोई ज्यादा फर्क नहीं है जितना पंजाब को खतरा है उतना ही राजस्थान को खतरा है जितना पंजाब में दक्ष और माफिया के लिए नाम आ रहा है उतना ही राजस्थान में भी आ रहा है मुख्यमंत्री जी को स्टैंड लेना चाहिए और यह बातें खत्म करनी चाहिए
अमीन खान कि कांग्रेस में वापसी के बाद में अब क्या वे नेता जो कांग्रेस में वापसी की तैयारी कर रहे हैं वह वापसी करेंगे कि सवाल पर रंधावा ने उमेद राम बेनीवाल की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद साहब हमारे जीत कर आए हैं उनके रिकमेंडेशन से अमीन खान की वापसी हुई है जो भी कांग्रेस की आईडियोलॉजी को समझेगा उसे कांग्रेस में शामिल किया जाएगा लेकिन मैं यह प्रदेश अध्यक्ष जी से कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को निष्कासित किया गया है उन्हें 6 साल के लिए टिकट का ध्यान नहीं रखना चाहिए। उनको लाइन में लगकर कांग्रेस पार्टी की सेवा करनी चाहिए। जब हमने वापस ले लिया है अगर भी 6 साल अच्छा चलते हैं जिन्हें हमने जितनी देर के लिए निकाल दिया था तो कांग्रेस उनका उससे भी ज्यादा स्वागत करेगी। अगर कोई आया राम गया राम करेगा तो कांग्रेस उसे बर्दाश्त नहीं करेगी हमने आया राम गया राम बंद कर दिया है जो कांग्रेस का डीएनए है उसे मजबूत करेंगे
पायलट और गहलोत की पुरानी अदावत को लेकर भाजपा सरकार बार-बार कांग्रेस को गिरने पर रंधावा ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि पायलट और गहलोत एकजुट नहीं है कांग्रेस में हक है हर लीडर को बोलने का और अपनी बात सुनाने का। हर स्टेज पर पायलट गहलोत और हमारे सभी नेता एकजुट है जब भी हमारी बैठक होती है आप कभी नहीं सुनेंगे कि हमने एक दूसरे के खिलाफ कोई बात बोली हैँ कांग्रेस राहुल गांधी जी और खड़गे जी के नेतृत्व में एक है और अगले चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।
बाइट सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रदेश प्रभारी कांग्रेस
1
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 26, 2025 08:06:44Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े हैरो डैम में पानी की आवक लगातार जारी है जिसके चलते आज हैरो डेम झलक गया,क्षेत्र में बरसात लगातार हो रही है जिसके चलते हैरो डैम में पानी लगातार आ रहा है और आज यह डेम झलक गया, डेम कों देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है,इस हैरो डेम पर लोग अपनी जान जोखिम में भी डाल रहे हैं,सोशल साइट पर रील बनाने के चक्कर में युवा अपनी जान खतरे में डालकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं,डेम झलकने के बाद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं, डैम के झलकने से पाडोलीराठौर, ओडवाडिया,घाटी बडला,बड़ी पडाल पुल पर भी पानी की चादर चलने लगी है।
वीओ - डेम पर रील बनाते युवा
3
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 26, 2025 08:06:27Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला
दन्तोर मण्डी में चोरी की वारदात,
घर की छत पर सो रहे थे घर के सदस्य, चोरों ने बोला धावा,
घर की खिङकी तोङकर किए सोने चांदी के जैवरात व नगदी पार,
पिङित परिवार ने दी दन्तोर पुलिस को सुचना,
घर मालिक ने कहा - घर में रखे 35 तौला सोने, 35 तौले चांदी के जैवरात सहित करीब 1.50 लाख नगदी हुए चोरी,
दन्तोर थानाधिकारी जेठाराम टीम के साथ पहुचें मौके पर,
बीकानेर से डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया मौके पर,
दन्तोर मण्डी के जम्भेश्वर मंदिर के पास की है घटना।
4
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 26, 2025 08:06:22Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर में स्मार्ट मीटर को लेकर आम उपभोक्ता असमंजस और परेशानी में हैं। शुरुआत से ही विरोध दर्ज कराने आए एक अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने धक्के देकर हिरासत में ले लिया। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। स्मार्ट मीटर के फायदे और तकनीकी पहलुओं पर पारदर्शी जानकारी देने के बजाय कंपनी की ओर से दबाव की स्थिति बनाई जा रही है। यही कारण है कि हर रोज़ किसी न किसी इलाके में विरोध देखने को मिल रहा है। आमजनता का कहना है कि मीटर लगाने से पहले उन्हें विश्वास में लिया जाए और उनकी आशंकाओं को दूर किया जाए। लेकिन कंपनी ने संवाद की बजाय पुलिस बल का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
चौहटन रोड पर ताज़ा घटनाक्रम ने इस विरोध को और भड़का दिया। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकले थे, तभी ठेकेदार हथौड़े और छैनी से पुराने मीटर उखाड़ने लगे। यह दृश्य देखकर लोगों में गुस्सा फैल गया। स्थानीय निवासियों का कहना है? कि अगर सब कुछ नियमानुसार और सही है, तो चोरी-छिपे काम करने की क्या जरूरत है? विरोध करने वालों पर पुलिस का रवैया भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि कई जगहों पर उम्र और स्थिति देखे बिना लोगों को धक्के देकर थाने ले जाया गया।
असल समस्या तकनीकी नहीं बल्कि भरोसे की है। उपभोक्ता को यह समझाना जरूरी है कि स्मार्ट मीटर में प्रीपेड फीचर होना तो आवश्यक है, लेकिन उसका उपयोग करना उपभोक्ता के लिए ऐच्छिक है, अनिवार्य नहीं। जब तक कंपनी पारदर्शी संवाद और भरोसे का माहौल नहीं बनाएगी, तब तक विरोध थमना मुश्किल है। जनता की शंकाओं का समाधान और भरोसे की स्थापना ही इसका स्थायी समाधान है।
बाइट इसमें 2 लोगों की हैं
आम उपभोक्ता
3
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 26, 2025 08:06:09Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का राजसमंद जिला दौरा,
ओम प्रकाश माथुर ने चारभुजा पहुंचकर प्रभु चारभुजानाथजी के किए दर्शन,
ओम प्रकाश माथुर का मंदिर परंपरानुसार किया गया स्वागत,
प्रभु चारभुजा नाथजी के दर्शन करने के बाद पिपलांत्री के लिए हुए रवाना,
पिपलांत्री गांव में थोड़ी देर रुकने के बाद उदयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
DBDURGESH BISEN
FollowAug 26, 2025 08:05:33Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग फ्लड / 26-8-25
एंकर -
जिले की सीमा पर भनवारटक रेलवे स्टेशन के पास स्थित मरही माता मंदिर में बलौदाबाजार जिले से दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए , मंदिर से कुछ ही दूरी पर बरसाती नाले में पिता पुत्री सहित 4 लोग बह गए , 3 शवो को कल ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया जबकि 1 शव को आज एसडीआरएफ भरनी परसदा की टीम ने घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर से बरामद किया है,, 40 लोगों का दल कल मरही माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा था, जो हादसे का शिकार हुआ है, फिलहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी रोष है...
बलौदा बाजार जिले के बिटकुली गाँव के रहने वाले धुव्र परिवार के 40 लोग कल सुबह पूर्णिमा ट्रैवल्स की 42 सीटर बस से भनवारटक स्थित मरही माता मंदिर पहुचे थे और पूजा पाठ के बाद वही खाना खाकर वापस जाने के लिए पैदल निकल गए,, जहा पर मुख्यमार्ग पर उनकी बस खड़ी थी इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश जारी हो गई और जैसे ही दल पहाड़ी गदैहा नाला पार कर रहा था कि दल के तीन बच्चे नाले के तेज बहाव में बहने लगे, बच्चों को बहता देखकर बलराम ध्रुव ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर वह भी तेज बहाव में बह गया, बहने वालो में मितान ध्रुव पिता राजा ध्रुव 9 साल निवासी भाटापारा, 2 बिंदेश्वरी पिता सुरेश ध्रुव 13 साल निवासी ग्राम विटकुली बलौदा बाजार,3 मुस्कान 13 साल, एवं बलराम ध्रुव 45 साल शामिल है, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नाले में बह तीन बच्चों के शव को कल देर शाम लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया, जबकि घने जंगल और अंधेरा होने की वजह से बलराम ध्रुव का पता नहीं चला,
जिसके बाद SDRF भरनी परसदा की टीम मौके पर पहुची पर कल रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नही चलाया जा सका, आज सुबह लगभग 3 घण्टे के कड़ी मशक्क़त के बाद आखिरकार एसडीआरएफ की टीम ने 2 किलोमीटर दूर से बलराम ध्रुव 45 साल का शव भी बरामद कर लिया है, घटना पर स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है।।वही इस दुःखद घटना से परिजनों का हाल बेहाल है।। वहीं घटना के बाद से शासन प्रशासन के प्रति स्थानीय लोगों में काफी रोष है, उनका कहना है कि लाखों श्रद्धालु लगातार मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं बावजूद न तो सड़क ही बनाई गई ना ही पुल पुलिया का निर्माण किया गया, जिसकी वजह से यह हादसा पेश आया...
बाइट रवि कुमार ध्रुव प्रिंटेड टी शर्ट पहने हुए परिजन।।
बाइट राम सिंह पटेल स्थानीय निवासी गोल गले का टी शर्ट पहने हुए।।
बाइट खगेश चंद्रा एसडीआरएफ रेड टी शर्ट पहने हुए।।
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 26, 2025 08:04:51Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर ....देवरिया जनपद में देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है ।
धमकी की में कहा गया है की मजार को को छू कर दिखाओ गोलियों से भून दिया जाएगा।
आपको बता दें देवरिया शहर में प्रवेश करते ही ओवर ब्रिज से सटे मजार का निर्माण हुआ है।
जहां ओवर ब्रिज पर आए दिन जाम की समस्या रहती है ।
जब जनप्रतिनिधियों ने ब्रिज के दोहरीकरण के प्रस्ताव पर काम करना शुरू किया तो मजार की वजह से बात आगे नहीं पढ़ पाई।
तब इसकी शिकायत विधायक ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोटिस भेज कर भूमि संबंधी कागज मांगे गए हैं ।
और इसी बीच कल किसी अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी है ।
कहा कि मजार को छू कर दिखाओ गोलियों से भून देगे ।
साथ ही शख्स ने मुख्यमंत्री को भी धमकी दी है ।
इस संबंध में भाजपा विधायक ने कहा कि शहर में प्रवेश करते ही ब्रिज से सटे अवैध मजार है ।
जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है जांच में अवैध पाया गया है।
मुझे किसी अन्य लोगों ने बताया की सोशल मीडिया पर धमकी मिली है।
सुरक्षा के सवाल पर कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है योगी और मोदी जी की सरकार है जो लोग ही ऐसा कृत्य का प्रयास करेंगे वह कुत्ते की मौत मारे जाएंगे।
बाइट... शलभ मणि त्रिपाठी....बीजेपी विधायक .देवरिया सदर
ओपेन पीटीसी..1
कॉलेज पीटीसी.2
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 26, 2025 08:04:41Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ यमुना नदी में एक लड़का डूबता रहा और लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लड़का मदद के लिए चिल्ला रहा है, लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।
यह घटना मथुरा के बंगाली घाट पर हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़का पानी में डूब रहा है और किनारे पर खड़े लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी लोगों से लड़के को बचाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आखिर में लड़का पानी में समा गया और उसकी मौत हो गई।
इस घटना ने समाज की संवेदनहीनता पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहाँ एक तरफ एक इंसान जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ लोग मूक दर्शक बनकर खड़े थे। इस तरह की घटनाएँ हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या हम इतना असंवेदनशील हो गए हैं कि किसी की जान बचाने से ज्यादा हमें वीडियो बनाना ज़रूरी लगता है।
0
Report